BharatPe App से लोन कैसे ले? Loan Review in Hindi

BharatPe Loan Review in Hindi: यदि आप एक छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी हैं और बिज़नेस बढ़ाने के लिए लोन की आवश्यकता है, तो आप BharatPe App का उपयोग कर सकते है। भारतपे एक विश्वसनीय और भरोशेमंद फिनटेक और यूपीआई ऐप कंपनी है। जो अपने ग्राहकों को बहुत कम ब्याज दर में 7 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है। यदि आप जानना चाहते है कि भारतपे क्या है और इससे लोन कैसे लें, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

इस लेख में हम जानेंगे कि भारतपे लोन क्या है, भारतपे से कितना लोन मिलता है, भारत पे लोन का ब्याज दर, भारतपे लोन की अवधि, भारतपे लोन के आवश्यक डाक्यूमेंट्स, BharatPe Loan Eligibility, भारतपे लोन की विशेषताएं, आदि।

BharatPe App क्या है?

BharatPe App एक फिनटेक कंपनी है, जिसके माध्यम से व्यापारी एक ही QR Code का इस्तेमाल करके किसी भी UPI App जैसे- Paytm, PhonePe, Google Pay, Bhim, आदि अन्य 150 से अधिक बैंकिंग ऐप से भुगतान स्वीकार करने की फ्री सेवा प्रदान करती है। इसके अलावा यह व्यापारियों को बिज़नेस बढ़ाने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर 10 हजार से लेकर 7 लाख रुपये तक लोन ऑफर करती है।

भारतपे व्यापारियों को Swipe Machine की सुविधा प्रदान करता है, जिसका उपयोग करके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान स्वीकार कर सकते है। इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से अधिक व्यापारियों ने डाउनलोड किया है और अब तक 3 लाख से अधिक लोगो ने 4/5 की रेटिंग दी है।

यह ऐप छोटे व्यापारियों के लिए एक बहुत उपयोगी और सुविधाजनक एप्लीकेशन है। इस ऐप की कुछ खास विशेषताएं, जो इसे अन्य ऐप से अलग बनाती है।

भारतपे लोन की विशेषताएं (Features of BharatPe Loan)

भारतपे लोन की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है-

  • भारतपे से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • भारतपे व्यापारी द्वारा किये गए लेनदेन के आधार लोन राशी सुनिश्चित करता है, इसलिए अपने ग्राहकों से BharatPe QR Code के माध्यम से भुगतान स्वीकार करें।
  • भारतपे व्यापारियों को पर 10 हजार से लेकर 7 लाख रुपये तक लोन की सुविधा प्रदान करता है।
  • भारतपे RBI द्वारा एप्रूव्ड नॉन-बैंकिंग संस्था है, जो कई नॉन-बैंकिंग संस्थाओं के सहयोग से व्यापारियों को बिज़नेस लोन की सुविधा प्रदान करता है।
  • भारत पे व्यापारियों को बिना किसी सिक्यूरिटी के बिज़नेस लोन प्रदान करता है।
  • भारतपे ऐप व्यापारियों को कस्टमाइज्ड QR Code की सुविधा प्रदान करता है।

Quick Review of BharatPe Business Loan in Hindi

मुख्य बिंदुभारतपे लोन विवरण
ऐप का नाम BharatPe for Marchents
लोन का प्रकार बिज़नेस लोन
कंपनी का नाम Resilient Innovations Private Limited 
बिज़नेस लोन राशी 10000 से 7 लाख तक
ब्याज दर 21% से 30% तक
लोन अवधि 3 माह से 15 माह तक
प्रोसेसिंग फीस 0% से 2% तक
मुख्यालय गुरुग्राम, हरयाणा
भारतपे ऐप के फाउंडर अशनीर ग्रोवर, भाविक कोलाडिया, शाश्वत नक्रानी
भारतपे ऐप की शुरुवात 2018
कस्टमर केयर नंबर 8882555444
कुल डाउनलोड 1 करोड़ से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.9/5

BharatPe App से लोन लेने की योग्यता (Loan Eligibility of BharatPe)

भारतपे से बिज़नेस लोन लेने के लिए कुछ पत्रता मानदंड पूरा करने होते है- जो इस तरह से है।

  • नागरिकता: भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक आयु: न्यूनतम 18 वर्ष या इससे अधिक
  • बिज़नेस खाता: आवेदक का बिज़नेस अकाउंट BharaPe से लिंक होना चाहिए।
  • योग्य व्यक्ति: आवेदक का छोटे या माध्यम वर्ग का बिज़नेस होना चाहिए।
  • सिबिल स्कोर: न्यूनतम 700 या इससे अधिक
  • मोबाइल नंबर: मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • KYC डाक्यूमेंट्स: पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • भारतपे QR Code उपयोगकर्ता: आवेदक जितना अधिक BharatPe से भुगतान स्वीकार करेगा, उसको लोन मिलने की सम्भावना अधिक होती है।

भारतपे व्यापारियों के लेनेदें के आधार पर Loan Offer करता है, यानि जो व्यापारी भारतपे QR Code का इस्तेमाल से भुगतान स्वीकार करता है और भुगतान करता है, उसको लोन मिलने की सम्भावना अधिक होती है।

BharatPe App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents)

भारतपे से लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है, इसलिए यहाँ बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते। यदि आप भारतपे से लोन लेना चाहते है, तो आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • पहचान प्रमाण: पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, राशन कार्ड (भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी आईडी प्रमाण)
  • बैंक खाता: बैंक खाता संख्या और IFSC कोड
  • फोटो: स्वयं की सेल्फी
  • NACH रजिस्ट्रेशन: लोन आवेदन करते समय आपके डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग विवरण को NACH पर लिंक करना है, ताकि आपकी EMI स्वतः ही आपके बैंक खाते से कट जाये।

भारतपे ऐप से लोन कैसे लें? (BharatPe Loan Process )

भारतपे केवल उन्ही व्यापारियों को बिज़नेस लोन देता, जो निरंतर BharatPe QR Code के माध्यम से अपने ग्राहकों से भुगतान स्वीकार करते है। जो लोग छोटे और माध्यम वर्ग का व्यवसाय करते है, उन्हें भारत पे 7 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है।

यदि आप भी भारतपे ऐप का इस्तेमाल करते है, और आपको भी भारतपे की तरफ से लोन ऑफर हुआ है, तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर लोन Apply कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में BharatPe टाइप कर सर्च कर App Install करें।
  • अब अपने में BharatPe App को ओपन कर Terms & Condition को टिक कर Accept आप्शन कर क्लिक करें।
  • अब अपना 10 मोबाइल नंबर डालें।
  • आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Verify करें।
  • इसके बाद अपने बैंक का नाम चुनकर खाता संख्या, IFSC कोड डालें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका बैंक अकाउंट BharatPe App से लिंक हो जायेगा। अब आप जो भी भारतपे ऐप के माध्यम से भुगतान लेंगे वह सीधे आपके बैंक खाते में डिपाजिट हो जायेगा।
  • अब आपको 1 माह तक BharatPe QR Code के माध्यम से अपने ग्राहकों से भुगतान लेना है, 1 माह बाद भारतपे आपके लेनदेन की हिस्ट्री के अनुसार Loan का विकल्प खोल देगा।
  • Loan विकल्प मिलते है आप भारतपे पर बिज़नेस लोन के लिए Apply कर सकते है।
  • आवेदन करते समय आपसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी मांगी जाएगी। आपको पूरी जानकारी भरकर डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है।
  • इसके बाद भारतपे की तरफ से Loan Amount Offer किया जायेगा, जिसमे लोन राशी, मासिक किश्त, प्रोसेसिंग फीस, आदि की जानकारी होगी। यदि आपको लोन ऑफर स्वीकार है तो Accept करें।
  • इसके बाद 2 से 3 बिज़नेस दिनों के दौरान लोन राशी आपके दिए गए बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।

इस तरह से आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके BharatPe से Business Loan ले सकते है।

भारतपे ऐप से कितना लोन मिलता है (BharatPe Loan Amount)

भारत पे लघु और माध्यम व्यवसायी को 10000 से लेकर 7 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है। यह लोन उन व्यापारियों को मिलता है, जो भारतपे के माध्यम से भुगतान स्वीकार करते है। आपको लोन कितना मिलेगा, यह पूरी तरह आपके द्वारा किये गए भारतपे से लेनदेन पर निर्भर करता है। इसके अलावा आपके बिज़नेस प्रोफाइल, सिबिल स्कोर और आपकी आय पर निर्भर करता है।

भारतपे से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (BharatPe Loan Interest)

भारत पे से लोन लेने पर 21% से लेकर 30% प्रतिवर्ष ब्याज दर लगता है। जब आप लोन के लिए आवेदन करते है, तब आपकी प्रोफाइल , सिबिल स्कोर, और भारतपे द्वारा लेनदेन, की जाँच की जाती है। और इसी की आधार मानकर ब्याज दर निर्धारित की जाती है।

BharatPe कितने समय के लिए लोन देता है (BharatPe Loan Tenure)

भारतपे 3 माह से लेकर 15 माह तक की अवधि के लिए बिज़नेस लोन देता है। आप अपनी मासिक आय और खर्चे को देखते हुए EMI का चुनाव कर सकते है। और समय पर लोन का पुन: भुगतान कर सकते है।

भारतपे लोन कस्टमर केयर नंबर

आपको भारतपे से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो आप निचे दिए गए कांटेक्ट से संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।

  • BharatPe Customer Support: 8882555444
  • Web Support: https://bharatpe.com/contactus/

FAQ of BharatPe Loan in Hindi

BharatPe से लोन कैसे ले?

आप भारतपे को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर बिज़नेस को रजिस्टर्ड करें और 30 दिनों तक भारतपे QR Code की मदद से भुगतान स्वीकार करें। इसके बाद आपके ऐप पर बिज़नेस लोन आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा। इसके बाद आपनी KYC को पूरा कर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

भारतपे से कितना लोन मिल सकता है?

भारत पे से बहुत ही कम ब्याज दर पर न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 7 लाख रुपये का लोन मिल सकता है।

BharatPe लोन कितने दिनों के लिए मिलता है?

भारतपे लोन 3 माह से लेकर 15 माह की अवधि के लिए प्रदान करता है, आप अपनी सुविधानुसार लोन की EMI चुन सकते है।

भारत पे में एक व्यापारी को कितने कोलैटरल फ्री लोन मिल सकता है?

भारत पे में एक व्यापारी को 15 माह के लिए 20 हजार रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक कोलैटरल फ्री लोन मिल सकता है। व्यापारी अपनी सुविधानुसार लोन का पुनः भुगतान करने के लिए साप्ताहिक या मासिक किश्त का चयन कर सकते है।

यह भी पढ़ें:

निष्कर्ष: भारतपे से लोन कैसे मिलेगा?

भारतपे ऐप से आप अपने बिज़नेस को बढ़ने के लिए लोन ले सकते है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी गिरीवी रखने की जरुरत नहीं होती है। बिज़नेस लोन लेने के लिए भारतपे ऐप एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

उम्मीद करते है, यह लेख “BharatPe Loan App Review in Hindi” आपको बिज़नेस लोन लेने में मदद करेगी। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment