फ़ेडरल बैंक से लोन कैसे लें (पर्सनल, होम, कार, गोल्ड लोन लेने का तरीका)

Federal Bank Se Loan Kaise Le: फेडरल बैंक भारत का एक शीर्ष प्राइवेट सेक्टर का कमर्शियल बैंक है जो अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करवाता है.

Federal Bank की स्थापना साल 1939 में हुई थी उस समय इसे Travancore Federal Bank के नाम से जाना जाता था. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 2 दिसंबर 1949 को बैंक का नाम बदलकर फेडरल बैंक लिमिटेड रखा गया.आज फेडरल बैंक पूरे भारत में अपनी बैंकिंग सेवाएँ दे रहा हैं, पूरे देश में फेडरल बैंक की 1336 शाखाएं हैं.

फेडरल बैंक विभिन्न प्रकार के लोन अपने जरूरतमंद ग्राहकों को प्रदान करवाता है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको फेडरल बैंक द्वारा प्रदान करवाए जाने वाले पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और गोल्ड लोन की पूरी जानकारी देंगें.

यदि आपको भी फेडरल बैंक से उपरोक्त में से किसी प्रकार के लोन की आवश्यकता है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख.

फेडरल बैंक से लोन कैसे लें (Federal Bank Se loan Kaise Milega)

आप फेडरल बैंक से अपने जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार के लोन ले सकते हैं. जैसे अगर आपको गाडी खरीदने के लिए लोन की आवश्यकता है तो कार लोन ले सकते हैं, इसी प्रकार घर बनाने के लिए होम लोन किसी इमरजेंसी स्थिति में गोल्ड लोन या पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Federal Bank से आप लोन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से ले सकते हैं. ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी फेडरल बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा और ऑनलाइन लोन लेने के लिए आप फेडरल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

फेडरल बैंक से ऑनलाइन लोन के लिए आप निम्नलिखित प्रकार से आवेदन कर सकते हैं.

  • आपको फेडरल बैंक से जिस भी प्रकार का लोन लेना है उसे अपने ब्राउज़र में सर्च करें.
  • जैसे आप फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो Federal Bank Personal Loan लिखकर सर्च करें,
  • और फिर आपके सामने फेडरल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट federalbank.co.in आयेगी आप इसे ओपन करें. इस पेज में आपको सम्बंधित लोन की सभी जानकारी मिल जायेगी.
  • पेज के सबसे नीचे आपको Get a Call Back का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक फोर्र्म ओपन हो जायेगा, आप इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही fill करके Submit कर लीजिये.
  • अब कुछ ही देर में फेडरल बैंक से आपको कॉल आयेगा जिसमें वह सम्बंधित लोन की आगे की सभी प्रोसेस आपको बता देंगें.

इस प्रकार से आप ऑनलाइन फेडरल बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन में आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन के विषय में पूछताछ करनी होगी.

फेडरल बैंक कौन से लोन देता है?

अन्य बैंकों की भांति ही Federal Bank भी सभी प्रकार के लोन अपने ग्राहकों को देता है. आप मुख्य रूप से निम्नलिखित लोन को फेडरल बैंक से ले सकते हैं –

  • पर्सनल लोन
  • कार लोन
  • होम लोन
  • गोल्ड लोन

नीचे हमने फ़ेडरल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले इन सभी लोन के बारे में विस्तार से आपको बताया है.

#1. फेडरल बैंक पर्सनल लोन (Federal Bank Personal Loan)

लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि25 लाख रूपये तक
ब्याज दरें11.49% से 14.49% प्रतिवर्ष
समय अवधिअधिकतम 60 महीने 
चुकौती विकल्पEMI
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन

पर्सनल लोन बैंकों और NBFC के द्वारा दिया जाने वाला एक असुरक्षित लोन होता है जिसे कि ऋणदाता बिना किसी गारेंटर या collateral के प्रदान करवाते हैं. पर्सनल लोन आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल, आर्थिक स्थिति और उसके बैंकों के साथ संबंध के आधार पर दिया जाता है. आप फेडरल बैंक से 25 लाख रूपये तक का लोन बहुत कम ब्याज दरों पर प्राप्त कर सकते हैं.

फ़ेडरल बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक की मासिक सैलरी न्यूनतम 25 हजार रूपये होनी चाहिए.
  • आवेदक का अपनी वर्तमान जॉब में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

फेडरल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए.

  • पहचान प्रमाण (पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड)
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड / लैंडलाइन / बिजली बिल/ पासपोर्ट)
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो (2 कॉपी)
  • पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16/इनकम टैक्स रिटर्न (पिछले 2 साल)
  • पिछले 6 महीने के सैलरी अकाउंट का विवरण

फेडरल बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें

  • Loan Amount आप अपनी जरूरतों के अनुसार अधिकतम 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन फेडरल बैंक से ले सकते हैं.
  • Interest Rate – फेडरल बैंक 11.49% से 14.49% प्रतिवर्ष तक के ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है.
  • Tenure पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको अधिकतम 60 महीने या 5 साल का समय मिल जाता है, जिसे कि आप लोन की राशि और अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • Processing Fees फेडरल बैंक पर्सनल लोन में लोन की राशि के 3 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ चार्ज करता है.

#2. फेडरल बैंक होम लोन (Federal Bank Home Loan)

लोन का प्रकारहोम लोन
लोन राशि15 करोड़ रूपये तक
ब्याज दरें10.15% -10.30% प्रति वर्ष
समय अवधिअधिकतम 360 महीने यानि 30 साल 
चुकौती विकल्पEMI
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन

होम लोन एक सिक्योर्ड लोन (सुरक्षित ऋण) होता है जिसे कोई व्यक्ति बैंक या वित्तीय संस्थाओं से नया घर खरीदने, घर की मरमत करने, घर का निर्माण करने या फिर घर बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए ले सकते हैं.

होम लोन लेने में आपको अपनी कोई सम्पति लोन प्रदाता के पास गिरवी रखवानी पड़ती है, बैंक आमतौर पर गिरवी रखवाए जाने वाली सम्पति के मूल्य का 75 से 90 प्रतिशत तक लोन की मंजूरी देते हैं.

फ़ेडरल बैंक से आप 15 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते हैं जिसे चुकाने के लिए आपको 30 सालों का लंबा समय मिल जाता है.

फेडरल बैंक होम लोन की पात्रता

  • कोई भी भारतीय निवासी, NRI और भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) फेडरल बैंक से पर्सनल लोन ले सकता है.
  • PIO के नाम पर भारत में कोई अचल संपति होनी चाहिए, जिसका उपयोग वह collateral के रूप में कर सकता है.
  • PIO के पास वैध वेदेशी पासपोर्ट और वैध PIO कार्ड होना चाहिए.
  • ऋण अवधि के अंत में उधारकर्ता की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • उधारकर्ता की मासिक आय 50 हजार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए.

फेडरल बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

फ़ेडरल बैंक से होम लोन लेने के लिए अलग अलग केटेगरी के आवेदकों के पास सभी जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है, नीचे हमने केटेगरी वाइज बताया है कि किस केटेगरी के आवेदक को फेडरल बैंक से होम लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

KYC दस्तावेजपहचान प्रमाण (पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड) पता प्रमाण (राशन कार्ड / लैंडलाइन / बिजली बिल/ पासपोर्ट) आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं कक्षा की मार्कशीट / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस) आवेदक और सह-आवेदक के पासपोर्ट साइज़ फोटो पासपोर्ट कॉपी, वीजा, आईडी कार्ड, वर्क परमिट (NRI आवेदकों के लिए)
निवासी वेतनभोगी के लिएपिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप पिछले 2 वर्षों की ITR कॉपी पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सैलरी क्रेडिट के साथ
अनिवासी वेतनभोगी के लिएकिसी भी बैंक के साथ पिछले 1 वर्ष का NRE अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सैलरी क्रेडिट के साथ माता-पिता/पति/पत्नी का फेडरल बैंक/अन्य बैंक में निवासी अकाउंट
निवासी स्व रोजगार के लिएपिछले 1 साल का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट बैलेंस शीट के साथ 2 साल का ITR टैक्स कैलकुलेशन शीट और टैक्स पेड चालान के साथ पिछले 2 साल का ITR Tax Paid चालान अपने बिज़नस के दस्तावेज
अनिवासी स्व रोजगार के लिएव्यवसाय अस्तित्व प्रमाण व्यावसायिक प्रोफ़ाइल का एविडेंस पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट टैक्स पेड चालान

फेडरल बैंक होम लोन की विशेषता

  • Loan Amount फेडरल बैंक आवेदकों की आवश्यकतानुसार 15 करोड़ रूपये तक का होम लोन देती है.
  • Interest Rate फेडरल बैंक होम लोन पर ब्याज दरें 10.15% से लेकर 10.30% प्रति वर्ष तक होती हैं.
  • Tenure लोन को चुकाने के लिए आपको अधिकतम 30 सालों का समय मिल जाता है.
  • Processing Fees फेडरल बैंक होम लोन पर लोन राशि का 0.50 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस GST के साथ चार्ज करता है.

#3. फ़ेडरल बैंक कार लोन (Federal Bank Car Loan)

लोन का प्रकारगोल्ड लोन
लोन राशिNew Car – शोरूम की कीमत का 10 प्रतिशत तक Used Car – शोरूम की कीमत का 75 प्रतिशत तक
ब्याज दरेंNew Car – 11.00% Used Car – 16.30%
समय अवधिNew Car – 84 Months  Used Car – 60 months
चुकौती विकल्पEMI
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन

कार लोन बैंकों और NBFC के द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा लोन होता है जिसे बैंक उधारकर्ता को New Car या Used Car खरीदने के लिए देते हैं. बैंक Used Car की तुलना में New Car लेने के लिए आसानी से लोन दे देते हैं.

फेडरल बैंक कार लोन की पात्रता

  • कोई भी भारतीय और NRI फेडरल बैंक से कार लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • सभी कटौतियों के बाद आपकी टेक टेक-होम सैलरी कम से कम 20 हजार रूपये होनी चाहिए.
  • Used Car के मामले में कार 3 साल से अधिक पूरानी नहीं होनी चाहिए.

फेडरल बैंक कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

फेडरल बैंक से कार्ड लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

KYC दस्तावेजपहचान प्रमाण (पासपोर्ट / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड) पता प्रमाण (पासपोर्ट / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड) आयु प्रमाण (पासपोर्ट / जन्म प्रमाण पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस) आवेदक और सह आवेदक के 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो NRI के लिए पासपोर्ट, वीजा, वर्क परमिट, आईडी कार्ड
निवासी वेतनभोगीपिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप पिछले 2 वर्षों की ITR कॉपी पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सैलरी क्रेडिट के साथ
अनिवासी वेतनभोगीकिसी भी बैंक के साथ पिछले 1 वर्ष का NRE अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सैलरी क्रेडिट के साथ दूतावास / CRO प्रमाणित वेतन प्रमाणपत्र
निवासी स्व रोजगार के लिएव्यावसायिक अस्तित्व और व्यावसायिक प्रोफ़ाइल का प्रमाण पिछले 12 महीनों के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पिछले दो वर्षों के लिए बैलेंस शीट, P&L अकाउंट द्वारा समर्थित 2 वर्षों के लिए आईटी रिटर्न Tax paid चालान
अनिवासी स्व रोजगार के लिएव्यवसाय अस्तित्व प्रमाण और व्यावसायिक प्रोफ़ाइल का एविडेंस पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट टैक्स पेड चालान

फेडरल बैंक कार लोन की विशेषता

  • Loan Amount – नयी कार लेने पर फेडरल बैंक कार की कीमत के 100 प्रतिशत तक लोन देता है और Used Car लेने पर कार की कीमत का 75 प्रतिशत तक लोन देता है.
  • Interest Rate – नयी कार लेने के लिए आपको 11.00% प्रतिवर्ष और पुरानी कार लेने के लिए 16.30% प्रतिवर्ष पर लोन मिल जाता है.
  • Tenure – अगर आप फ़ेडरल बैंक से New Car के लिए लोन लेते हैं तो इसे चुकाने के लिए आपको 84 महीनों का समय मिल जाता है और अगर आप Used Car के लोन लोन लेते हैं तो इसे चुकाने के लिए आपको 60 महीनों का समय मिल जाता है.

इन्हें भी पढ़े:

#4. फ़ेडरल बैंक गोल्ड लोन (Federal Bank Gold Loan)

लोन का प्रकारगोल्ड लोन
लोन राशि 1000 रूपये से लेकर 1.5 करोड़
ब्याज दरें8.89% onwards
समय अवधि6 महीने से लेकर 12 महीने
चुकौती विकल्पLump Sum और EMI
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन

गोल्ड लोन एक Secured Loan होता है जिसे कि उधारकर्ता अपने सोने के आभूषणों को ऋणदाता के पास गिरवी रखवाकर लेता है. जब उधारकर्ता लोन की पूरी राशि का Repayment कर देते हैं तो ऋणदाता उनके गिरवी रखे सोने को लौटा देते हैं.

फेडरल बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन की पेशकश करता है. फेडरल बैंक के पास गोल्ड लोन के लिए अलग अलग योजनायें हैं जिन्हें आप अपने आवश्यकतानुसार ले सकते हैं. फेडरल बैंक आपको गिरवी रखे सोने की कीमत के 85 प्रतिशत तक गोल्ड लोन देता है. गोल्ड लोन को आप EMI या Lump Sum विकल्पों के द्वारा चुका सकते हैं.

फ़ेडरल बैंक गोल्ड लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास स्थिर आय का कोई श्रोत होना चाहिए.

फेडरल बैंक गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज

यदि आप Federal Bank के मौजूदा ग्राहक हैं तो आपको फेडरल बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ेगी, यदि आप एक नए ग्राहक हैं तो फेडरल बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

  • पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज फोटो, जो हाल ही में क्लिक की गयी हो.
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ बिजली बिल/ पासपोर्ट/ आदि)

फ़ेडरल बैंक गोल्ड लोन की विशेषता

  • Loan Amount – Federal Bank गिरवी रखे गए गोल्ड के आधार पर 1 हजार रूपये से लेकर 1.5 करोड़ रूपये तक का लोन अपने ग्राहकों को प्रदान करता है. आप फेडरल बैंक से गिरवी रखे गए सोने की कीमत का अधिकतम 85 प्रतिशत तक गोल्ड लोन ले सकते हैं.
  • Interest Rate  – आप फेडरल बैंक से 8.89% से कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • Tenure – गोल्ड लोन को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 12 महीने तक का समय मिल जाता है.
  • Repayment option – लोन की चुकौती आप EMI के द्वारा मासिक किश्तों में कर सकते हैं या पूरा लोन एक ही बार में चुका सकते हैं.
  • Processing Fees- गोल्ड लोन योजना के अनुसार भिन्न हो सकता है.
  • Multi Purpose लोन का उपयोग आप पर्सनल, व्यवसाय या कृषि उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं.

FAQs: Federal Bank Se Loan Kaise Le

पर्सनल लोन फेडरल बैंक के लिए ब्याज क्या है?

फ़ेडरल बैंक 11.49% से 14.49% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करवाता है.

फ़ेडरल बैंक कितना कार लोन देता है?

फ़ेडरल बैंक नयी कार के लिए कार की कीमत का 100 प्रतिशत तक तथा पुरानी कार के लिए कार की कीमत का 75 प्रतिशत तक लोन देता है.

फ़ेडरल बैंक से कितना होम लोन ले सकते हैं?

आप फ़ेडरल बैंक से 15 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते हैं.

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फ़ेडरल बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है.

निष्कर्ष – Federal Bank Se Loan Kaise Milega

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Federal Bank Se Loan Kaise Le की कम्पलीट जानकारी दी है. यहाँ हमने आपको फ़ेडरल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन और कार लोन के बारे में विस्तार से आपको बताया है.

इस आर्टिकल को पढ़कर आप फ़ेडरल बैंक लोन को अच्छे से समझ गए होंगें. उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में फ़ेडरल बैंक लोन से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

अगर इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment