फ्रीचार्ज एप्प से तुरंत लोन कैसे मिलेगा (Freecharge App se loan Kaise Le)

Freecharge App Se Loan Kaise Le – दोस्तों क्या आप ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक भरोसेमंद और जेन्युइन एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो Freecharge आपके लिए एक अच्छी लोन ऐप है. यह Axis bank के स्वामित्व वाली एक फाइनेंस ऐप है जिसके द्वारा आप केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

यह ऐप कई प्रकार की वित्तीय सेवाएँ आपको प्रदान करवाती है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के बाद आपको अलग अलग वित्तीय कामों के लिए जैसे कि रिचार्ज या बिलों का भुगतना करने के लिए, लोन लेने के लिए, म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट के लिए आदि वित्तीय कामों के लिए किसी अन्य ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको Freecharge Loan App के बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं. यदि आपको भी तुरंत लोन की जरुरत है और आप Freecharge App से लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – Freecharge Se Loan Lene Ka Tarika.

Freecharge Loan App Review in Hindi

ऐप का नामFreecharge – Pay Later, UPI
केटेगरीFinance
फाउंडर का नामKunal Shah और Sandeep Tandon
कब लांच किया2010
मालिकAxis Bank
हेडऑफिसगुरुग्राम हरियाणा
लोन की राशि5 हजार से लेकर 5 लाख
ब्याज दरें8-24% सालाना
समय अवधि6 महीने से लेकर 60 महीने
ओवरआल रेटिंग4.1 / 5 Star
कुल यूजर100 मिलियन +
कस्टमर केयर नंबर0124 663 4800

फ्रीचार्ज ऐप क्या है (What is Freecharge App)

Freecharge, Axis Bank के द्वारा लांच किया गया एक वित्तीय सेवाएँ देने वाला प्लेटफ़ॉर्म है जो अपने उपयोगकर्ताओं को Pay Later, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फंड, UPI ट्रान्सफर, Scan & pay जैसी अनेक प्रकार की वित्तीय सुविधाएं प्रदान करता है.

Freecharge के Pay Later से आप 40 हजार ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्टोर पर कैशलेस खरीददारी कर सकते हैं. साथ ही आप UPI ID बनाकर किसी दूकान से खरीददारी करने पर QR Code को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं.

Freecharge App लोन देने के लिए Axis Bank का उपयोग करता है. Freecharge App पर आपको जितनी भी वित्तीय सेवाएँ मिलती हैं जैसे गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड, म्यूच्यूअल फंड निवेश, क्रेडिट कार्ड आदि वह सभी Axis Bank के द्वारा ही दी जाती हैं.

फ्रीचार्ज ऐप की शुरुवात कब हुई?

Freecharge App को साल 2010 में क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह और संदीप टंडन के द्वारा लांच किया गया. इसके बाद अप्रैल 2015 में Snapdeal ने लगभग 3,000 करोड़ रुपये में Freecharge को खरीद लिया.

जुलाई 2017 में Axis Bank ने Snapdeal से 385 करोड़ रुपये में Freecharge App को खरीद लिया और तब से ही यह ऐप एक्सिस बैंक के स्वामित्व में है.

शुरुवात में Freecharge App Paytm, PhonePe की भांति एक डिजिटल भुगतान सर्विस प्रदाता था, जो UPI के द्वारा रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं देता था. लेकिन बाद में धीरे धीरे Axis Bank ने Freecharge में और भी वित्तीय सेवाओं को जोड़ा जिसमें पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल गोल्ड आदि शामिल हैं.

फ्रीचार्ज ऐप की विशेषतायें (Feature of Freecharge App)

  • Freecharge App से आप बिजली के बिलों का भुगतान, मोबाइल या DTH रिचार्ज, बीमा का भुगतान आदि कर सकते हैं.
  • Pay Later के द्वारा आप अभी Freecharge से खरीददारी कर सकते हैं और फिर EMI के द्वारा मासिक किश्तों के रूप में उसका भुगतान कर सकते हैं.
  • Freecharge अपने यूजर को 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन की पेशकश करता है.
  • Freecharge App से Axis Bank से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आप Freecharge App से म्यूच्यूअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
  • Freecharge में डिजिटल FD खुलवाकर अपने पैसों को FD में निवेश कर सकते हैं.
  • UPI नेटवर्क के द्वारा अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते हैं या receive कर सकते हैं.
  • QR Code को स्कैन भुगतान कर सकते हैं.
  • Freecharge App पर किसी भी प्रकार के लेनदेन पर आपको कुछ कैशबैक मिलता है.
  • यह एक भरोसेमदं और सुरक्षित एप्लीकेशन है जो Axis Bank के स्वामित्व में है.
  • Freecharge का कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है, यह 24*7 कस्टमर सपोर्ट प्रदान करता है.

फ्रीचार्ज ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता (Freecharge App Loan Eligibility Criteria)

हर लोन देने वाली संस्थाओं की भांति ही Freecharge App से लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं, जो भी आवेदन इन क्राइटेरिया पर खरा उतरता है उसे ही Freecharge App से लोन मिल पाता है. Freecharge App से लोन लेने के लिए आवेदन को निम्नलिखित क्राइटेरिया को कम्पलीट करना होता है.

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का कोई निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना आवश्यक है.

यदि आप इन सभी क्राइटेरिया को कम्पलीट करते हैं तो आपको आसानी से Freecharge App से पर्सनल लोन मिल जायेगा.

फ्रीचार्ज से लोन लेने में आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

Freecharge App एक डिजिटल लोन ऐप है जिसमें आपको बिना किसी कागजी कारवाही के लोन मिल जाता है.इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको अपने कुछ जरुरी दस्तावेजों की डिटेल चाहिए होती है. फ्रीचार्ज ऐप से लोन लेने के लिए आपको जिन जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी वह इस प्रकार से हैं –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर

फ्रीचार्ज ऐप से कितना लोन मिलता है (Freecharge App Loan Amount)

Freecharge App अपने उपयोगकर्ताओं को उनके वित्तीय प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर के आधार पर 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है. आप इस लोन का इस्तेमाल अपने किसी भी निजी खर्चे के लिए कर सकते हैं.

इसके साथ ही Freecharge App, Axis Bank के साथ पार्टनरशिप करके ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर 25 लाख तक के पर्सनल लोन की पेशकश भी करता है.

फ्रीचार्ज ऐप लोन पर कितना ब्याज लगता है (Freecharge App Interest Rate)

Freecharge App ग्राहकों की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार 8 से 24 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दरों पर लोन प्रदान करवाता है.

फ्रीचार्ज ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Freecharge App Loan Tenure)

Freecharge App से लिए गए लोन की चुकौती के लिए ग्राहकों को 6 महीने से लेकर 60 महीने का समय मिल जाता है. यह समय लोन की राशि और ग्राहक की वित्तीय स्थिति के अनुसार निर्धारित होता है.

फ्रीचार्ज ऐप लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है (Freecharge App Loan Processing Fees)

Freecharge App ग्राहकों की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर 0 से 2 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस लेती है. यह प्रोसेसिंग फीस ग्राहकों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए लिया जाता है.

Freecharge App से लोन कैसे लें

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप Freecharge Loan App के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे, चलिए अब जानते हैं कैसे आप Freecharge App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Freecharge App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और जो भी परमिशन यह ऐप मांगता है उसे Get Started पर क्लिक करके Allow कर लीजिये.
  • Freecharge App पर रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Next पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Next पर क्लिक करें.
  • अगले स्टेप में आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस इंटर करके Freecharge की Terms and Condition को accept कर लेना है और फिर Next पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Freecharge App को इस्तेमाल करने की कुछ गाइड दिखाई जायेगी आप इसे देख सकते हैं या फिर Skip भी कर सकते हैं.
  • इस प्रोसेस को स्टेपवाइज फॉलो करने के बाद Freecharge App पर आपका अकाउंट बन जायेगा और आप ऐप के होमस्क्रीन पर पहुँच जायेंगें.
  • Freecharge App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप सबसे नीचे Loan & Investment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, और यहाँ पर Pay Later वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Get Started पर क्लिक करें और अपना पैन कार्ड नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें.
  • अपनी सारी पर्सनल डिटेल इंटर करें जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मैरिटियल स्टेटस आदि.
  • अपने काम की सभी जानकारी इंटर करें.
  • KYC के लिए अपना आधार कार्ड नंबर को इंटर करके OTP से verify करवा लीजिये.
  • KYC Verification के बाद आपको लोन ऑफर कर दिया जाता है, अगर आपको ऑफर किये गए लोन की जरुरत है तो आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप Freecharge App से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

फ्रीचार्ज ऐप से संपर्क कैसे करें (Freecharge App Contact Detail)

यदि आपको Freecharge App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्नलिखित कांटेक्ट डिटेल के द्वारा Freecharge App के कस्टमर केयर टीम से संपर्क कर सकते हैं.

  • फोन कॉल – 0124 663 4800
  • ईमेल एड्रेस – [email protected]

FAQ: Freecharge App Se Loan Kaise Le

फ्रीचार्ज किस देश की ऐप है?

Freecharge एक भारतीय ऐप है जिसे कि साल 2010 में कुणाल शाह और संदीप टंडन ने लांच किया.

फ्रीचार्ज ऐप का मालिक कौन है?

Freecharge App का वर्तमान मालिक Axis Bank है और जो भी वित्तीय सेवाएँ यह ऐप प्रदान करवाता है वह सभी Axis Bank के द्वारा प्रदान करवाये जाते हैं.

फ्रीचार्ज ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

Freecharge App से आप आकर्षक ब्याज दरों पर अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

फ्रीचार्ज से लोन कैसे ले?

आप Freecharge को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

क्या फ्रीचार्ज एक भरोसेमदं एप्लीकेशन है?

जी हाँ Freecharge वित्तीय सेवाओं के लिए एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है क्योंकि इसका संचालन देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक Axis के द्वारा किया जाता है.

निष्कर्ष: Freecharge App Se Loan Kaise Milega

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको “Freecharge App लोन लेने का सही तरीका” के बारे में सारी जानकारी दी है. यदि आप भी केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो Freecharge App को डाउनलोड करके लोन ले सकते हैं. यह ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो कि Axis Bank के स्वामित्व में है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में Freecharge App से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि सभी जरुरतमंद लोगों को Freecharge से लोन मिल सके.

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment