KreditBee से Loan कैसे लें? KreditBee Loan App Review in Hindi

Kreditbee Loan App Review in Hindi: भारत में कई Best Instant Loan Application हैं, उनमें से एक Kreditbee App है। जो आपको तुरंत पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप भी किसी जरुरी कार्य के लिए लोन लेना चाहते हैं और ऐसे लोन ऐप की तलाश कर रहे हैं जो विश्वसनीय और सुरक्षित हो, तो क्रेडिटबी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस लेख में हम आपको क्रेडिटबी लोन ऐप से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब देंगे। जिसे आप जानना चाहते है। जैसे- क्रेडिटबी से लोन कैसे मिलता है, Kreditbee App Se Loan Kaise Le, क्रेडिटबी ऐप से कितना लोन मिलता है, क्रेडिटबी लोन की कितनी ब्याज दर क्या है, Kreditbee Loan के फीस और चार्जेज, क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, क्रेडिटबी लोन की क्या विशेषताएं हैं आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यदि आप वास्तव में क्रेडिटबी के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद KreditBee Loan App के बारे में जान पाएंगे। तो आईये बिना समय गवाएं जानते है How to Apply Kreditbee Personal Loan in Hindi.

Kreditbee App क्या है? (What is KreditBee in Hindi)

Kreditbee भारत का सबसे तेज पर्सनल लोन और ऑनलाइन क्रेडिट एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप घर बैठे फ्लेक्सिबल पर्सनल लोन, पर्सनल लोन और ऑनलाइन शौपिंग लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है। यह एक डिजिटल लोन ऐप है इसलिए आप भारत के किसी भी शहर से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

क्रेडिटबी NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है और RBI द्वारा बनाये नियमो का पालन करती है। इसलिए यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन है। जिसका उपयोग आप लोन लेने के लिए कर सकते है।

गूगल प्ले स्टोर पर वर्ष 2018 में क्रेडिटबी ऐप की शुरुवात Finnovation Tech Solution Pvt. Ltd. द्वारा की गयी थी। इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। और लगभग 8 हजार से अधिक लोगो ने प्ले स्टोर पर 4.3/5 की रेटिंग दी है।

Quick Review of Kreditbee Loan App in Hindi

क्रेडिटबी ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नाम Kreditbee-Personal Loan App
लोन के प्रकार Flexible Personal Loan, Purchase Loan
कंपनी का नाम Finnovation Tech Solution Pvt. Ltd.
क्रेडिटबी ऐप के मालिकमधुसूदन एकंबरम  
क्रेडिटबी ऐप की शुरुवात 10 मई 2018
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3/5
Review of Kreditbee Loan App in Hindi

क्रेडिटबी लोन की विशेषताएं ।

क्रेडिटबी ऐप पर अबतक लगभग 5 करोड़ से अधिक लोगो ने लोन के लिए आवेदन कर चुके है। इसके पीछे का मुख्य कारण इसकी कुछ विशेषताएं है जो निम्न प्रकार से है।

  • क्रेडिटबी ऐप पर आप 3000 रुपये से 3 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • आप कई तरह के कार्यो के लिए कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है।
  • क्रेडिटबी से लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।
  • आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं। जिसे आपको ऑनलाइन ही अपलोड करना होता है।
  • आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करके 10 मिनट में जान सकते हैं कि आप लोन के योग्य हैं या नहीं।
  • एक बार जब आपका लोन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपका लोन सीधे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • आसान Repayment स्कीम के साथ कई प्रकार के लोन ऑफ़र मिलते हैं।

Kreditbee Personal Loan Details in Hindi

क्रेडिटबी पर्सनल लोनविवरण
क्रेडिटबी ब्याज दर (Interest Rate)Start @12.24% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)130 रुपये से लेकर 850 रुपये तक
लोन अवधि (Tenure)3 माह से 15 माह के लिए
लोन राशी (Loan Amount)1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक
उम्र (Age)21 से 45 वर्ष के बीच
मासिक आय (Monthly Income)न्यूनतम 10000 रुपये
Kreditbee Personal Loan Details in Hindi

Kreditbee से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स। (Required Documents)

यदि आप Kreditbee से लोन लेने के लिए आवेदन करते है, तो आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

  • पहचान पत्र- पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र- पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
  • इनकम प्रूफ- सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो- पासपोर्ट साइज़ फोटो

Kreditbee Loan Eligibility Criteria

  • नागरिकता- भारतीय नागरिक
  • उम्र सीमा- 21 से 45 वर्ष
  • बैंक अकाउंट– बैंक में खाता जिसमे आपकी सैलरी या आय प्राप्त होती है।
  • कार्य- वेतनभोगी या स्व-रोजगार
  • आय- न्यूनतम 10000 रुपये।

क्रेडिटबी कितने प्रकार के लोन देता है? (Type of Kreditbee Personal Loan)

क्रेडिटबी पर आपको 4 प्रकार के लोन देता है, जो की निम्न प्रकार से है।

  • Flexible Personal Loan
  • Personal Loan for Self-Employee
  • Personal Loan for Salaried
  • Online Purchase Loan

1- Flexi Personal Loan (फ्लेक्सी व्यक्तिगत ऋण)

फ्लेक्सी लोन, क्रेडिटबी द्वारा दिया जाने वाला सबसे छोटा लोन है, Flexi Personal Loan का इस्तेमाल आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं के अनुसार प्राप्त कर सकते है। इस लोन के अंतर्गत 1000 से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन कम ब्याज दर पर 62 से 180 दिनों के लिए मिल जाता है। इस लोन को आप मात्र 10 मिनट में प्राप्त कर सकते है। इसके लिए केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

Flexi Loan Documents and Eligibility

फ्लेक्सी लोन बिंदुडाक्यूमेंट्स और पात्रता
उम्र सीमा21 से 45 वर्ष
नागरिकता भारतीय
मासिक आय 10 हजार से अधिक
पहचान पत्र पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट
फोटो आवेदन करते समय आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।
Flexi Loan Documents and Eligibility

2- Personal Loan for Self-Employee (स्व-रोजगार के लिए व्यक्तिगत लोन)

इस प्रकार का लोन उन व्यक्तिओ को दिया जाता है, जो लोग स्व-रोजगार है। यदि आप एक Self Employee है और अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है या किसी इमरजेंसी कार्य को पूरा करना चाहते है, तो आप क्रेडिटबी से 5000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक का Personal Loan for Self-Employee कम ब्याज दर पर 3 माह से 15 माह के लिए सकते है। इस प्रकार के लोन को प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है।

Self-Employee Personal Loan Documents and Eligibility

स्व-रोजगार पर्सनल लोन बिंदुडाक्यूमेंट्स और पात्रता
उम्र सीमा21 से 45 वर्ष
नागरिकता भारतीय
मासिक आय 10 हजार से अधिक
पहचान पत्र पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट
फोटो आवेदन करते समय आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।
Self-Employee Personal Loan Documents and Eligibility

3- Personal Loan for Salaried (वेतनभोगी व्यक्ति के लिए लोन)

क्रेडिटबी, इस प्रकार के पर्सनल लोन को उन लोगो को दिया जाता है, जो लोग नौकरीपेशा से जुड़े है। यदि आप नौकरीपेशा वाले व्यक्ति है और आपकी सैलरी 10 हजार से अधिक है तो आप किसी भी समय 10000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का Personal Loan for Salaried कम ब्याज दर पर 3 माह से 15 माह के अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। इस पर्सनल लोन को लेने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और सैलरी स्लिप की आवश्यकता होती है।

Salaried Personal Loan Documents and Eligibility

वेतनभोगी पर्सनल लोन बिंदुडाक्यूमेंट्स और पात्रता
उम्र सीमा21 से 45 वर्ष
नागरिकता भारतीय
मासिक आय 10 हजार से अधिक
पहचान पत्र पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट
रोजगार प्रमाणजिस कंपनी या संस्था में कार्य करते है उसमे कार्य करने का प्रमाण-पत्र
बैंक स्टेटमेंट बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपको सैलरी प्राप्त होती है।
कार्य अनुभव वर्तमान कंपनी में 3 महीने का कार्य अनुभव।
फोटो आवेदन करते समय आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।
Salaried Personal Loan Documents and Eligibility

4- Online Purchase Loan (ऑनलाइन खरीद लोन)

इस प्रकार का लोन ऑनलाइन शौपिंग या खरीदारी के लिया जाता है। यदि आप अक्सर ऑनलाइन खरीदारी करते है और इस दौरान आपके पास पैसे कम पड़ जाते है, तो आप Kreditbee Online Purchase Loan लेकर खरीदारी कर सकते है। और लोन राशी का भुगतान अपनी सुविधा अनुसार आसन किस्तों में भुगतान कर सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग लोन के माध्यम से आप क्रेडिटबी ऐप से 1.5 लाख रुपये तक का ई-वाउचर प्राप्त कर सकते हैं और उस ई-वाउचर की मदद से आप क्रेडिटबी के ऑनलाइन पार्टनर प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart, Myntra, Make May Trip, आदि पर खरीदारी कर सकते हैं। आपके द्वारा लिए गए e-Voucher की वैलिडिटी 1 वर्ष यानि 365 दिन की होती है।

Online Purchase Loan Documents and Eligibility

ऑनलाइन खरीद लोन बिंदुडाक्यूमेंट्स और पात्रता
उम्र सीमा21 से 45 वर्ष
नागरिकता भारतीय
मासिक आय 10 हजार से अधिक
पहचान पत्र पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट
फोटो आवेदन करते समय आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।
Online Purchase Loan Documents and Eligibility

क्रेडिटबी पर्सनल लोन पर लगाने वाले चार्जेज और फीस।

यदि आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपके द्वारा लिए गए लोन पर निम्नलिखित शुल्क और चार्जेज लग सकते हैं। जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

  • Processing Fee: कुल लोन राशी पर न्यूनतम 2.5% और अधिकतम 15% हो सकती है।
  • Late Payment Charges: यदि आप EMI का भुगतान सही समय पर नहीं करते है तो आपको Late Payment Charges देने पड़ते है।
  • Overdue Charges: पेनल्टी राशी आपकी लोन राशी पर निर्भर करती है। एकमुश्त Overdue Charges शुल्क 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक और प्रत्येक किस्त के लिए प्रति दिन 5 रुपये से 75 रुपये तक का जुर्माना।

Kreditbee App Download कैसे करें?

Kreditbee App को गूगल प्ले स्टोर और अप्प्स स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यदि आपको डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके क्रेडिटबी ऐप को इनस्टॉल कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store या iOS App को ओपन करें।
  • इसके बाद Kreditbee टाइप करके सर्च करें।
  • आपके सामने Kreditbee दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • कुछ ही देर में आपके फ़ोन में क्रेडिटबी ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह कुछ आसन स्टेप्स को फॉलो करके आप क्रेडिटबी लोन ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद भी आपको ऐप ढूँढने में परेशानी हो रही है तो आप क्रेडिटबी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kreditbee.in/ पर विजिट कर सकते है।

क्रेडिटबी से लोन कैसे ले? (How to take loan from KreditBee?)

यदि आप Kreditbee के ऋण से संबंधित सभी Eligibility Criteria को पूरा करते हैं और आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं, तो आप नीचे बताए गए चरणों का पालन करके Kreditbee Loan के लिए Online Apply कर सकते हैं।

  • क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद, उसे ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी भाषा को चुने और Continue पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Get Started आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें।
Kreditbee-Loan-Signup
Kreditbee-Loan-Signup
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब Terms & Condition को Accept करें और I Agree को टिक करें।
  • अब आप से Access करने की परमिशन मागेगा, जिसे Allow करें।
  • इसके बाद आपको अपनी e-mail ID डालकर Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Kreditbee का Home पेज खुलेगा।
  • इसके बाद आपको लोन का प्रकार चुनना है और Apply Now पर क्लिक करके Eligibility Check करनी है। इसके लिए आपको अपनी Basic Information भरनी है और यह जानना है कि आप लोन लेने योग्य है या नहीं।
Kreditbee-salect-Loan-type
Salect-Loan-type-in Kreditbee
  • यदि आप लोन लेने के योग्य है तो Profile Verification के लिए अपने सभी आवश्यक Documents को Upload करना है।
  • इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरें।
  • अब अपना लोन अमाउंट और Tenure को चुनकर Submit करें।
Kreditbee-salect-Loan-amount-tenure
Salect-Loan-amount-tenure-Kreditbee-App
  • इसके बाद कुछ ही समय में आपकी लोन राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
Kreditbee-loan-amount-direct-bank
Loan Amount Transfer in bank

इस तरह ऊपर गए Loan Process को फॉलो करके आप Kreditbee से लोन प्राप्त कर सकते है।

Video Credit: Ishan LLB

क्रेडिटबी का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपके मन में क्रेडिटबी से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल या समस्या है, तो आप निचे दिए गए Contact Details पर जाकर अपनी समस्या को हल कर सकते है।

  • ई-मेल – [email protected]
  • मीडिया ई-मेल- [email protected]
  • फ़ोन नंबर – 08044292200
  • ऑफिसियल वेबसाइट– https://www.kreditbee.in/
  • मोबाइल ऐप – KreditBee: Personal Loan App (Play Store & Apps Store)
  • क्रेडिटबी ऑफिस पता – 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

इन्हें भी पढ़ें:

क्रेडिटबी से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।

क्या क्रेडिटबी लोन ऐप सुरक्षित है?

क्रेडिटबी लोन ऐप NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है और RBI द्वारा बनाये गए नियमो के अंतर्गत कार्य करती है। इसलिए क्रेडिटबी एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है।

क्रेडिटबी से कितना लोन मिलता है?

Kreditbee से 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

Kreditbee लोन राशी का Repayment कैसे करें?

क्रेडिटबी ऐप खोलने के बाद होम पेज में आपको Repayment का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप क्रेडिटबी से लिए गए लोन को नेट बेकिंग, डेबिट कार्ड और यूपीआई की मदद से भुगतान कर सकते हैं।

क्रेडिटबी का कस्टमर केयर / हेल्पलाइन नंबर क्या है?

क्रेडिटबी का कस्टमर केयर / हेल्पलाइन नंबर 08044292200 है।

Kreditbee से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

Kreditbee से पर्सनल लोन लेने के लिए मासिक सैलरी कम से कम 10000 रुपये होनी चाहिए।

निष्कर्ष: क्रेडिटबी लोन कैसे मिलेगा हिंदी में।

इस लेख में हमने Kreditbee Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Kreditbee Loan Process को समझाने मदद मिली होगी।

यदि आपको क्रेडिटबी से लोन लेने में सहायता मिलती है और आप चाहते है कि अन्य जरूरतमंद लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

2 thoughts on “KreditBee से Loan कैसे लें? KreditBee Loan App Review in Hindi”

Leave a Comment