लोनटैप एप्प से लोन कैसे मिलेगा (LoanTap App Review in Hindi)

LoanTap App Review in Hindi: एक नौकरीपेशा वाले व्यक्ति को इतनी ही सैलरी मिलती है, जिसमे वह अपनी आम जरूरतों को पूरा कर पता है। लेकिन उसके जीवन में कई ऐसे कार्य होते है, जिन्हें पूरा करने के लिए अधिक पैसो की जरुरत होती है। जिसके लिए पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता है।

लेकिन पर्सनल लोन मिलना इतना आसन नहीं होता है। अगग्र हम बैंक में लोन के लिए आवेदन करते है तो हमें कई चक्कर लगाने पड़ जाते है। लेकिन वर्तमान में कई Best Loan Application जो आपको 2 से 5 मिनट में पर्सनल लोन दे देते है। इन्ही में से एक LoanTap App है।

इस लेख में हम जानेंगे लोनटैप क्या है और लोन टैप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा विस्तार से जानेंगे। साथ हम जानेंगे लोनटैप से लोन लेने के लिए क्या योग्यता, डाक्यूमेंट्स चाहिए

अनुक्रम

लोनटैप एप्प क्या है? (LoanTap App in Hindi)

LoanTap एक ऐसा लोन एप्लीकेशन है, जो वेतनधारी व्यक्ति को Customized Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है। लोनटैप न्यूनतम 25 हजार से अधिकतम 10 लाख रुपये तक के लोन 18% से 30% के वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।

एक वेतनधारी व्यक्ति लोनटैप पर पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, विशेष प्रयोजन लोन, व्हीकल लोन, लिमिटलेस कार्ड, और लाइफ स्टाइल लोन, आदि के लिए आवेदन कर सकता है।

LoanTap, लोन लेने के लिए एक विश्वसनीय और सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है, क्योकि यह एक NBFC का मेम्बर है जो RBI नियमो के अंतर्गत कार्य करती है।

अभी तक लोनटैप ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुकें है और 6 हजार से अधिक लोगो ने 3.7/5 की रेटिंग दी है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह एक विश्वसनीय मोबाइल एप्लीकेशन है।

Quick Review of LoanTap Personal Loan App in Hindi

मनीटैप ऐप के मुख्य बिंदु विवरण
ऐप का नाम LoanTap – Personal Loan App
लोन के प्रकार Customized Personal Loan for Salaried Professional
कंपनी का नाम LoanTap Credit Products Private Limited
मनीटैप ऐप के मालिकSatyam Kumar & Vikas Kumar  
पर्सनल लोन लिमिट 25 हजार से 10 लाख रूपये तक
पर्सनल लोन ब्याज दर Start @18% से 30% per annum
लोन की अवधि 3 से 60 माह के लिए
कुल डाउनलोड 1 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.7/5
Review of LoanTap Loan App in Hindi

लोनटैप की विशेषताएं (Features of LoanTap Personal Loan)

सभी लोन एप्लीकेशन की कुछ विशेषताएं होती है, उसी तरह LoanTap App की भी कुछ मुख्य विशेषताएं है। जो की निम्न प्रकार से है।

  • LoanTap एक Customized Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है।
  • तुरंत पर्सनल लोन देने की सुविधा।
  • लोन लेने के लिए कम से कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • लोन आवेदन प्रक्रिया आसान और पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसलिए आपको किसी भी तरह के फिजिकल वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद लोन राशी 24 से 36 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिए जाते है।
  • लोनटैप NBFC द्वारा रजिस्टर है और RBI नियमो के तहत कार्य करता है इसलिए आपका डाटा पूरी तरह सुरक्षित है।
  • LoanTap App एक यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन होने के साथ-साथ विश्वसनीय और सुरक्षित भी है।
  • बकाया लोन राशी को तुरंत भुगतान करने के लिए Flexible Repayment की सुविधा है।

लोनटेप पर कितने प्रकार का लोन मिलता है?

लोनटेप पर आपको कई प्रकार के लोन मिलते है, आप अपनी आवश्यकता अनुसार लोनटेप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। लोनटेप पर मिलने वाले लोन की सूचि निम्न है।

  • Personal Loan: Personal Loan, EMI Free Loan, Personal Overdraft, Advance Salary.
  • Special Purpose Loan: House Owner Loan, Rental Deposit Loan, Holiday Loan, Wedding Loan, Credit Card Takeover Loan, Two Wheeler Loan, Medical Loan, Premium Bike Loan, Electric Two Wheeler Loan.
  • Limitless Cards: Limitless Platinum Plus Card
  • Business Loan: MSME Loan, Working Capital Loan, AfterPay-Merchant

LoanTap से लोन लेने की योग्यता। (LoanTap Eligibility Criteria)

LoanTap से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए। यदि आप निचे दिए गए सभी योग्यता रखते है तो Loan के लिए Apply कर सकते है।

  • आप एक वेतन भोगी होने चाहिए साथ ही आपकी सैलरी 30 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक होनी चाहिए।
  • भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 23 वर्ष से अधिक और 58 वर्ष कम होनी चाहिए।
  • आपकी जॉब एक ही कंपनी में कम से कम 2 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • स्वयं का घर होना चाहिए या जिस घर में रह रहें है उसका किरायानामा चाहिए।

आपकी न्यूनतम सैलरी की आवश्यकता आपके प्रोफाइल के आधार पर बदल सकती है। जैसे- (Type of Employer, Age, Dependent Person, and etc.)

लोनटैप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स। (LoanTap Required Documents)

जब भी आप लोनटैप पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है, आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • पहचान पत्र- पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
  • बैंक स्टेटमेंट – 3 से 6 माह का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी प्राप्त होती है।
  • सैलरी स्लिप- 3 माह का सैलरी स्लिप।
  • फॉर्म- E-Nach Mandate Form

लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पास उपरोक्त डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

LoanTap भारत के किन शहरो में लोन देता है? (LoanTap App Loan Available Location)

वर्तमान में लोनटैप ऐप भारत के 18 शहरो में लोन की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप भारत के निम्न शहरो में रहते है, तो लोनटेप से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

LoanTap App Loan Available Location: बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकत्ता, नॉएडा, वडोदरा, कोइम्बटोर, भोपाल, जयपुर, नवी मुम्बई, लखनऊ, अहमदाबाद, भुबनेश्वर, नासिक, रायपुर

LoanTap App Download कैसे करे?

लोनटैप ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इस ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर और एप्स स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए Process को फॉलो करें।

loantap app download
loantap app download
  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • अब Search बार में LoanTap टाइप करे और सर्च करें।
  • आपके सामने LoanTap App दिखाई देखा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के थोड़ी देर बाद आपके फोन में लोनटेप ऐप डाउनलोड हो जायेगा।

इसी तरह अगर आप iOS यूजर है, तो Apps Store से लोनटैप ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

LoanTap से Personal Loan कैसे लें?

यदि आप वास्तव में LoanTap App से पर्सनल लोन लेना चाहते है, लोन आवेदन करने से पहले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपने पास रखें। इसके बाद निचे दिए गए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले LoanTap App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
  • इसके बाद सभी Permission को Allow करें।
  • अब आपके सामने Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको Apply Now बटन कर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Employment Type को चुनना है। जैसे Salaried, Self Employee Professional, Business Owner.
LoanTap Loan Process
LoanTap Employment Type
  • इसके बाद आपके सामने Loan Tap पर मिलने वाले सभी प्रकार के Loan की सूचि दिखाई देगी, आपको जिस प्रकार के लोन के लिए आवेदन करना चाहते उसे सलेक्ट कर Apply करें।
LoanTap Loan Process 1
Type of LoanTap Loan
  • अब आपके सामने एक form खुलेगा, जिसमे आपको अपनी Basic Details जैसे- Email ID, Location, नाम, जन्म तिथि, स्थान, कार्य, पैन कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स, आदि भरना है और सबमिट करना है।
LoanTap-Loan-Profile-Signup
LoanTap-Loan-Profile-Signup
  • इसके बाद आपको अपने KYC Documents(PAN and Aadhar card) और Income Proof (Salary Slip, Bank Statement) को अपलोड करना है। और Submit करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकार होगा या नहीं इसके लिए 2 से 3 मिनट इंतज़ार करना है।
  • यदि आपका लोन आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको लोन की राशी 24 से 36 घंटे के अन्दर आपके दिए बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिए जाते है। और यदि Reject हो जाता है, तो लोन आवेदन अस्वीकार होने कारण बताया जाता है।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप लोन की सभी Eligibility Criteria को पूरा करते है, तो आपको लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसलिए लोन आवेदन करने से पहले अपनी Eligibility की जाँच अवश्य करें।

LoanTap से कितना लोन मिल सकता है? (Personal Loan Amount)

LoanTap App, वेतनभोगी व्यक्ति को 25 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक पर्सनल लोन देती है। बशर्ते है की आपकी मासिक सैलरी 30 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए और सभी Eligibility Criteria को पूरा करता हो।

लोनटैप Customized Loan की सुविधा देता है इसलिए आप अपनी आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते है। आपको लोन कितना मिलेगा, यह पूरी तरह क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करता है।

LoanTap से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? (Rate of Interest)

LoanTap से पर्सनल लोन लेने पर 18 से 30 प्रतिशत तक की दर से ब्याज लगता है। लोन राशी पर कितना ब्याज लगेगा यह आपके Cibil Score, पूर्व में लिए गए लोन, और आपकी Income पर निर्भर करता है। यदि आपकी प्रोफाइल सही नहीं है तो ब्याज दर अधिक भी हो सकता है।

LoanTap App से लोन कितने समय के लिए मिलता है? (Loan Tenure)

LoanTap App से लिए गए लोन राशी का Repayment करने के लिए 3 से 60 माह का समय मिलता है। इसलिए आप हमेशा अपनी आय के अनुसार Repayment का चुनाव करे। ताकि आप आसानी से लिए गए लोन राशी का भुगतान कर सके।

लोनटैप से लोन लेने पर कितना फीस और चार्ज लगता है?

लोनटैप से लोन लेने पर निम्न फीस और चार्जेज लगते है।

  • Processing Fee: 2.5% + GST
  • Prepayment Charges: 5% + GST (यदि आप 6 माह से पहले बकाया लोन राशी का भुगतान करते है।)
  • Late Repayment Charge: 24% per Annum + Tax
  • Repayment Mode Swap Charge: 500/- Per Transaction + Tax
  • Documents Pic up Charge: 500/- Per Visit+ Tax
  • Loan Cancelation Charges: 3000/- + Tax
  • EMI Bounce Charges: 400/- Per Bounce + Tax

LoanTap से लोन लेने के फायदे।

LoanTap से पर्सनल लोन लेने के निम्न फायदे है।

  • लोनटैप से 25 हजार से 10 लाख रुपये का Customized Personal Loan प्राप्त कर सकते है।
  • लोनटेप पर कई प्रकार के लोन मिलते है, जिन्हें अपनी जरुरत अनुसार लोन ले सकते है।
  • LoanTap से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है इसलिए आपको किसी कागजी कार्यवाही की जरुरत नहीं होती है।
  • लोन लेने के लिए मिनिमम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • लोन आवेदन करने की प्रक्रिया 5 से 10 मिनट की है। लोन आवेदन स्वीकार होने पर आपको 24 से 36 घंटे में लोन राशी बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  • Loan Repayment का चुने अपनी आय के अनुसार कर सकते है।

लोनटेप का हेल्पलाइन / कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपके मन में LoanTap से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप निचे दिए गए Contact से संपर्क कर सकते है। और अपने सवालो का जवाब प्राप्त कर सकते है।

  • Call: +91 788 804 0000
  • Email ID: [email protected]
  • Media & Investor: 020 48521005
  • Website: https://loantap.in/
  • Mobile Application (Android & iOS): LoanTap App

इन्हें भी पढ़ें:

लोनटेप से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।

LoanTap से कितना लोन मिलता है?

LoanTap से 25000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का Customized Personal Loan मिलता है।

लोनटेप से लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

लोनटेप से लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी 30 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए।

LoanTap किसको लोन देता है?

LoanTap App वेतनभोगी और प्रोफेशनल सेल्फ एम्प्लोयी जैसे- डॉक्टर, इंजिनियर, आदि को पर्सनल लोन की सुविधा देता है।

लोनटेप से लोन लेने में कितना समय लगता है?

लोन टेप ऐप एक Instant Loan देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो आपको मात्र 30 में लोन Approved करता है और आपकी लोन राशी को 24 से 36 घंटे के भीतर बैंक खाते में ट्रान्सफर कर देता है।

LoanTap का मालिक कौन है?

LoanTap App के मालिक का नाम सत्यम कुमार और विकास कुमार है।

क्या लोनटेप ऐप सुरक्षित है?

लोनटेप एक सुरक्षित और विश्वसनीय लोन ऐप है, जो NBFC द्वारा रजिस्टर है और RBI के नियमो के तहत कार्य करता है।

निष्कर्ष: लोनटेप से पर्सनल लोन कैसे लें हिंदी में।

इस लेख में हमने “LoanTap Se Loan Kaise Le” के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते है कि LoanTap App से लोन लेने की प्रक्रिया को आप समझ गए होंगे।

यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति है तो और आपको तुरंत लोन चाहिए, तो आपके लिए यह एक अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन हो सकता है। क्योकि यहाँ आपकी योग्यता के अनुसार Instant Personal Loan मिल जाता है।

हमें उम्मीद है कि द्वारा दी गयी जानकारी “LoanTap Personal Loan App Review in Hindi” आपको लोन लेने में सहायता करेगी। यदि आप चाहते है कि इस लेख के माध्यम से किसी और को Help मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

3 thoughts on “लोनटैप एप्प से लोन कैसे मिलेगा (LoanTap App Review in Hindi)”

Leave a Comment