मोबीक्विक एप्प से लोन कैसे लें (MobiKwik Se Loan Kaise Milega)

MobiKwik Se Loan Kaise Le: मोबीक्विक एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है, आप MobiKwik के वॉलेट में पैसे add करके अनेक प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि बिलों का भुगतान, रिचार्ज, टिकट बुकिंग, मनी ट्रान्सफर आदि. इन सब सेवाओं के अतिरिक्त आप MobiKwik से लोन भी ले सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको MobiKwik से लोन लेने की कम्पलीट जानकारी देंगें तथा यह भी आपको बतायेंगें कि MobiKwik से लोन लेने की टर्म्स एंड कंडीशन क्या है. तो यदि आप भी MobiKwik से लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए.

मोबीक्विक एप्प क्या है (MobiKwik App Kya Hai)

MobiKwik एक E-Wallet और पेमेंट एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से पैसे add करके मोबाइल, DTH रिचार्ज, विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान, मनी ट्रान्सफर आदि कर सकते हैं.

इसके अलावा आप लोन तथा म्यूच्यूअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए भी MobiKwik का इस्तेमाल कर सकते हैं. MobiKwik भारतीय रिज़र्व बैंक में पंजीकृत Semi Closed Wallet है.

ऑनलाइन पेमेंट के लिए MobiKwik एक भरोसेमंद और लोकप्रिय एप्लीकेशन है, गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 स्टार की रेटिंग प्राप्त है और 5 करोड़ से भी अधिक लोग MobiKwik को डाउनलोड कर चुके हैं.

MobiKwik ZIP Loan की पात्रता

MobiKwik ZIP Loan लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • आवेदक वेतनभोगी या स्वनियोजित होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, आमतौर पर ख़राब क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक को ZIP Loan नहीं मिल पाता है.
  • आवेदक किसी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • ZIP Loan के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट होना चाहिए.

MobiKwik ZIP Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

MobiKwik ZIP Loan लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • बैंक अकाउंट की डिटेल
  • सेल्फी

MobiKwik द्वारा दिए जाने वाले लोन का प्रकार

MobiKwik अपने उपयोगकर्ताओं को मुख्य रूप से दो प्रकार के लोन की सुविधा देता है, ZIP Pay Later और Personal Loan जिसे कि Shopping Loan भी कहा जाता है. इस लेख में आगे हमने MobiKwik के द्वारा दिए जाने वाले दोनों लोन प्रकारों के बारे में विस्तार से आपको बताया है.

मोबीक्विक ज़िप पे लेटर क्या है (ZIP Pay Later Loan)

ZIP Pay Later, MobiKwik के द्वारा प्रदान करवाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का small loan है जिसके अंतर्गत MobiKwik उपयोगकर्ता इंस्टेंट 60 हजार रूपये तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं, और बाद में उसका भुगतान कर सकते हैं.

इस क्रेडिट का उपयोग आप 1 लाख से अधिक ब्रांडों से खरीददारी करने में कर सकते हैं, जिसमें Swiggy, Zomato, Flipkart, Myntra, Pharmeasy जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा आप रिचार्ज करने, बिलों का भुगतान करने आदि में भी ZIP Pay Later का उपयोग कर सकते हैं.

लोन का नामZIP Pay Later
लोनकीराशि60 हजारअधिकतम
ब्याजदर0%
समयअवधि15 दिन

MobiKwik ZIP Loan कितना मिलता है?      

MobiKwik अपने उपयोगकर्ताओं को 60 हजार रूपये तक का ZIP Loan देता है. ZIP Loan एक विशेष प्रकार का Pay Later है जिसमें आपको मिले क्रेडिट की मात्रा आपके उपयोग करने के साथ बढती है.

उदाहरण के लिए माना आपको पहले ZIP Pay Later से 10 हजार रूपये का क्रेडिट मिलता है, अगर आप इस क्रेडिट का उपयोग करके सही समय पर अपने बिल का भुगतान करते हैं तो अगली बार आपके क्रेडिट की लिमिट बढ़ जाती है. इसी प्रकार से यह लिमिट अधिकतम 60 हजार रूपये तक हो सकती है, जो कि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है.

MobiKwik ZIP Loan की ब्याज दरें

ZIP Pay Later लोन की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आपको 0 प्रतिशत ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है. आपको ZIP से जितना क्रेडिट मिलता है उतना ही आपको वापस चुकाना पड़ता है. यदि आप बिना ब्याज के लोन लेना चाहते हैं तो MobiKwik ZIP Loan आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.

MobiKwik ZIP Loan की समय अवधि

MobiKwik ZIP बिल महीने में 2 बार जनरेट होता है यानि हर 15 दिनों के बाद ZIP bill जनरेट किया जायेगा. इसका मतलब होता है कि आप अभी क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं और 15 दिनों बाद अपने क्रेडिट की repayment कर सकते हैं. 

MobiKwik ZIP Pay Later Active कैसे करें

MobiKwik के द्वारा आप बहुत आसानी से ZIP Pay Later लोन प्राप्त कर सकते हैं. नीचे हमने आपको ZIP लोन के लिए आवेदन करने की प्रोसेस स्टेप वाइज बताई है. आप इस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से ZIP लोन ले सकते हैं.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से MobiKwik की ऐप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • अपने मोबाइल नंबर के द्वारा MobiKwik में रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को कम्पलीट करें.
  • जो भी परमिशन यह ऐप आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
  • अब आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल fill कर लेनी है, जैसे नाम, पैन कार्ड, जन्मतिथि.
  • इसके बाद आप अपने आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेल्फी को अपलोड करके MobiKwik पर eKYC कम्पलीट कर लीजिये.
  • अब आप ZIP Pay Later के पेज पर पहुँच जायेंगें जहाँ पर आपको इसके सभी feature के बारे में बताया जायेगा, यहाँ पर आप Claim Your Offer पर क्लिक कर लेना है.
  • अपने ईमेल एड्रेस इंटर करके ZIP Pay Later की Terms & Condition को Accept करें और फिर Continue पर क्लिक करें.
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप इस OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • अब आपको अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर क्रेडिट लिमिट ऑफर की जायेगा, आपको इसे Accept कर लेना है और फिर कुछ ही देर में यह क्रेडिट आपके MobiKwik Wallet में Add हो जायेगी.

इस प्रकार से आप MobiKwik से ZIP Pay Later लोन प्राप्त कर सकते हैं.

MobiKwik ZIP Loan की विशेषतायें

  • बिना किसी गारेंटर और संपार्श्विक के लोन ले सकते हैं.
  • 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ZIP लोन मिलता है.
  • 1 लाख से अधिक ब्रांडों से खरीददारी करने में लोन का उपयोग किया जा सकता है.
  • बिना किसी कागजी कारवाही के लोन मिल जाता है.
  • यदि आप लोन के लिए eligible होते हैं तो लोन 5 मिनट के अन्दर आपके MobiKwik Wallet में add हो जाता है.
  • अगर आप समय पर अपने बिल का भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी सुधरता है.

MobiKwik पर्सनल लोन क्या है (MobiKwik Personal Loan)

MobiKwik पर आप Pay Later के अलावा ऑनलाइन खरीददारी के लिए भी 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, तथा इस लोन को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. MobiKwik Personal Loan के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से हमने आपको जानकरी दी है.

लोनकानामMobiKwik PersonalLoan
लोनकीराशिअधिकतम2 लाखरूपये
ब्याजदर9% सेलेकर35.99%प्रतिवर्ष
समयअवधि3 महीनेसेलेकर24 महीने
प्रोसेसिंगफीस2% से4% तक

MobiKwik अपने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन खरीददारी के लिए 2 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करता है, जिसका भुगतान आप मासिक किश्तों में कर सकते हैं. लोन की राशि आपके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर निर्धारित की जाती है.

MobiKwik पर PersonalLoan आपको 9% से लेकर 35.99% प्रतिवर्ष की ब्याज दरों पर मिलता हैं, तथा लोन की चुकौती के लिए न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 24 महीने का समय मिल जाता है. MobiKwik पर्सनल लोन पर 2-4% तक की प्रोसेसिंग फीस भी लगती है.

MobiKwik लोन के लिए आवेदन कैसे करें (Mobikwik Personal Loan Apply)

MobiKwik से शॉपिंग लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले MobiKwik App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये, और मोबाइल नंबर के द्वारा MobiKwik में रजिस्टर करें.
  • अब MobiKwik आपको KYC करने के लिए कहेगा लेकिन आपको Skip KYC पर क्लिक करना है, क्योंकि अगर आप KYC करते हैं तो Pay Later Activate हो जायेगा.
  • अब आप MobiKwik के होमपेज पर पहुँच जायेंगें, यहाँ पर आपको Loan का ऑप्शन मिल जायेगा आप इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद MobiKwik की Terms & Condition को एक्सेप्ट करके Get Started पर क्लिक करें. और फिर यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे Allow कर लीजिये.
  • अब आपको Proceed KYC पर क्लिक करना है, और अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी को अपलोड करके KYC कम्पलीट कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने प्रोफेशन की सभी डिटेल fill करनी है, और फिर Submit पर क्लिक करना है.
  • थोडा इन्तजार करिए, MobiKwik आपके डॉक्यूमेंट को fetch करता है और उसके आधार पर आपको लोन ऑफर देता है. आप I Accept पर क्लिक करके लोन ऑफर को accept कर लीजिये.
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है, और फिर Submit पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Auto Setup करना होगा. यानि लोन की EMI का पैसा automatic आपके सेलेक्टेड पेमेंट method के द्वारा हर महीने कट जायेगा.
  • बस इतना करते ही आपका लोन Approve हो जायेगा, जिसकी जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से भी दे दी जाती है.
  • लोन Approve होने के कुछ ही देर में लोन की राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में withdrawal ले सकते है.

इस प्रकार से आप MobiKwik पर  2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

FAQ: MobiKwik Se Loan Kaise Le

MobiKwik कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें?

अगर आपको MobiKwik से किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 080-69808686 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

मोबिक्विक से हम कितना लोन ले सकते हैं?

MobiKwik से आप 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, जो कि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है.

क्या मोबिक्विक बिना ब्याज के लोन देता है?

जी हाँ MobiKwik ZIP Pay Later लोन 0 प्रतिशत ब्याज पर देता है.

क्या हम मोबिक्विक शॉपिंग लोन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं?

जी हाँ आप MobiKwik Shopping Loan को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

निष्कर्ष: Mobikwik से इंस्टेंट लोन कैसे लें

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको MobiKwik Pay Later और MobiKwik Shopping Loan के बारे में कम्पलीट जानकारी आपको दी है. अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप समझ गए होंगें कि MobiKwik Se Loan Kaise Milega. यदि आपको भी इंस्टेंट लोन की आवश्यकता है तो आप MobiKwik पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आशा करते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिस करेंगें. अंत में आपसे निवेदन करेंगें कि इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

1 thought on “मोबीक्विक एप्प से लोन कैसे लें (MobiKwik Se Loan Kaise Milega)”

Leave a Comment