मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें (Money View Loan App Apply)

Money View Loan Apply Hindi: व्यक्ति के जीवन में कई काम ऐसे होते है, जिन्हें पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत होती है। इसके लिए या तो वह बैंक से पर्सनल लोन लेता है या फिर किसी अन्य व्यक्ति उधार पैसे लेकर अपने कामो को पूरा करता है। लेकिन किसी व्यक्ति से उधार पैसे मिलना थोडा मुश्किल होता है, ऐसे में हमारे पास बैंक ही एक मात्र रास्ता होता है। लेकिन बैंक से Personal Loan लेना इतना आसन नहीं होता है।

लेकिन वर्तमान समय में लोन लेना बहुत ही आसन हो गया है। क्योकि कई ऐसी Best Personal Loan Apps है, जिनके माध्यम से आप तुरंत लोन ले सकते है। लेकिन सभी लोन ऐप पर आप भरोसा नहीं कर सकते है।

यदि आप काफी समय से ऐसी किसी लोन ऐप की तलाश कर रहें थे, तो जिसके माध्यम से आपको तुरंत पर्सनल लोन मिल जाये, तो हम आपको इस लेख Money View Loan App के बारे में जानकारी देंगे। जो की एक भरोसेमंद मोबाइल लोन एप्लीकेशन है।

आईये जानते है मनी व्यू ऐप से लोन कैसे लें, लोन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए, मनी व्यू में पर्सनल लोन पर ब्याज कितना लगता है, और इसके चार्जेज, फीस और विशेषताएं क्या है। यदि आप वास्तव में जानना चाहते है की Money View App Se Loan Kaise Le? तो इस लेख को पूर पढ़ें।

मनी व्यू से पर्सनल लोन क्या है (money view loan App in Hindi)

Money View एक तुरंत पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो भारत में 5 हजार से अधिक पिन कोड लोकेशन पर बिना किसी परेशानी के 10 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।

मनी व्यू ऐप की स्थापना पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल ने वर्ष 2014 में की थी। यह एक कंपनी NBFC (Non-Banking Financial Company) द्वारा रजिस्टर है, जो RBI के नियमो के अंतर्गत कार्य करती है।

Money View Loan App एक विश्वसनीय और सबसे तेज लोन देने वाली कंपनी है। इसलिए अब तक 1 करोड़ से अधिक ग्राहक ने इस ऐप के जरिये पर्सनल लोन के लिए किया है।

Quick Review of Money View Loan App in Hindi

मनी व्यू ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नाम Money View: Personal Loan App
लोन के प्रकार Personal Loan
फंडिंग पार्कंटनर कंपनीDMI Finance, Fullerton India & IDFC First Bank
मनी व्यू ऐप के मालिकसंजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल
मनी व्यू ऐप की स्थापना वर्ष 2014
पर्सनल लोन लिमिट 10 हजार से 5 लाख रूपये तक
पर्सनल लोन ब्याज दर Start @16% से 39% per annum
लोन की अवधि 3 माह से 60 माह के लिए
प्रोसेसिंग फीस 2% से 8% तक
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6/5
Review of Money View Loan App in Hindi

Money View से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनी व्यू से लोन लेने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • पहचान पत्र- आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक या भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी निवास स्थान प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र- यदि आप वेतन भोगी है तो पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट में सैलरी मेंशन होनी चाहिए। और यदि आप एक बिज़नेस करते है तो 3 महीने का बैंक स्तेमेंट और 2 वर्षो का ITR रिटर्न चाहिए।

Money View से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

यदि आप मनी व्यू से लोन लेना चाहते है, तो आपके पास निम्न पात्रता (Eligibility) होनी चाहिए।

  • उम्र- 21 से 57 वर्ष होनी चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर- न्यूनतम 600 या इससे अधिक
  • पात्र व्यक्ति- वेतनभोगी या स्व-रोजगार
  • मासिक आय- न्यूनतम 13500 रुपये महिना या अधिक, मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगो के लिए न्यूनतम 20 हजार रुपये महिना या अधिक।
  • आय प्रमाण पत्र- आपकी आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए।

मनी व्यू से पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए?

Money View से लोन लेने के मुख्य कारण निम्न है।

  • आपको मनी व्यू से लोन मिलेगा या नहीं इसकी जाँच 2 मिनट में कर सकते है।
  • आप 5 हजार से 5 लाख रुपये का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • 3 माह से 60 माह के लिए सुविधाजनक EMI भुगतान।
  • लोन Approved होने के बाद 24 घंटे के अन्दर आपके दिए बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर दिए जाते है।
  • कम ब्याज दर 1.33% प्रतिमाह (16% प्रतिवर्ष) पर पर्सनल लोन की सुविधा।
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है।
  • मनी व्यू भारत में 5000 से अधिक पिन कोड लोकेशन पर लोन की सुविधा प्रदान करती है।
  • मनी व्यू एक सुरक्षित और विश्वसनीय Instant Loan App है, क्योकि यह अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एप्लीकेशन में 256-bit encryption का इस्तेमाल करती है।
  • लोन लेने के लिए सबसे कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

मनी व्यू पर्सनल लोन विवरण (Money View Personal Loan Details)

Money View Personal Loan की डिटेल्स निम्न प्रकार से है।

मुख्य बिंदुविवरण
पर्सनल लोन की राशी (Loan Amount)10 हजार से 5 लाख रुपये तक
पर्सनल लोन ब्याज दर (Interest of Rate)16% to 39% प्रति वर्ष
लोन की अवधि (Tenure)3 से 60 माह के लिए
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)2% से 8%
लोन का पूर्ण भुगतान 3 EMI देने के बाद लोन का पूर्ण भुगतान कर सकते है।
बकाया EMI पर लगाने वाला ब्याज EMI या लोन राशी पर 2% प्रतिशत
EMI चेक बाउंस होने पर शुल्क 500 रुपये प्रति EMI चेक बाउंस
Money View Personal Loan Details

Money View App Download कैसे करें?

Money View App को आप प्ले स्टोर, एप्स स्टोर या ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। बस इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में Play Store या Apps Store को ओपन करें।
  • अब सर्च बार में Money View टाइप कर सर्च करें।
  • आपके सामने मनी व्यू ऐप दिखाई देगा, जिसे Install करें।
  • थोड़ी देर में ही आपके फ़ोन में Money View App Download हो जायेगा।

इस तरह आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके मनी व्यू ऐप को डाउनलोड कर सकते है। चलिए जानते है मनी व्यू ऐप से लोन कैसे मिलेगा

Money View App से Loan कैसे लें?

मनी व्यू लोन ऐप से लोन लेने के लिए निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Money View App को डाउनलोड करें।
  • अब इसे ओपन करे और इसके द्वारा मांगी जाने वाली सभी Permission को Allow करें।
  • अब अपनी Language को सलेक्ट कर Get Start आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी Gmail ID डालकर लॉग इन करें।
  • आपके सामने मनी व्यू ऐप का Home Page खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको दो आप्शन Manage Your Money और Get An Instant Loan दिखाई देंगे। आपको Get An Instant Loan पर क्लिक करना है।
  • अब अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Get OTP आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके दिए गए नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
  • इसके बाद आपको अपनी Basic Information भरनी है, जैसे- पैन कार्ड नंबर, नौकरी करते है या बिज़नेस, आपकी कमाई कितनी है, लोन लेने का कारण क्या है, आदि।
  • सभी जानकारी को भरकर Submit करने के बाद आपको कुछ ही देर में जानकारी दे डी जाएगी की आप पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है या या नहीं है।
  • यदि आप Personal Loan के लिए Eligible हो जाते है तो आप अपने महत्वपूर्ण Documents को Upload करें। जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, आदि।
  • सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, अगले कुछ घंटो में आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

इस तरह से आप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा मनी व्यू लोन ऐप से लोन ले सकते।

Money View Loan EMI Payment कैसे करे?

यदि किसी कारणवश आप आपके खाते से Loan EMI ऑटो-डेबिट नहीं हो पाया है तो आप Money View App के माध्यम से अपनी EMI का भुगतान कर सकते है। यहाँ भुगतान करने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का इस्तेमाल कर सकते है।

  • सबसे पहले Money App को ओपन करें।
  • इसके बाद Bill आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ Pending EMI या BIll पर क्लिक करे।
  • अब आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI द्वारा EMI का भुगतान कर दें।

इस तरह से आप Money View Loan EMI का Payment कर सकते है।

Money View Customer Care Number

यदि आपके मन में मनी व्यू पर्सनल लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप निचे दिए गए Contact पर संपर्क करके अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है।

Money View Customer/Helpline Number: 080 4569 2002

Email Address: [email protected]

इन्हें भी पढ़ें:

मनी व्यू ऐप से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल।

Money View App से कितना लोन ले सकते है?

मनी व्सेयू ऐप से आप 10 हजार से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Money View Loan App पर कितना ब्याज लगता है?

मनी व्यू से पर्सोनल लोन लेने पर 16% से 39% प्रतिवर्ष ब्याज दर देना होता है। ब्याज दर आपकी आय, क्रेडिट स्कोर, अन्य लोन दायित्यों, आदि पर निर्भर करता है। जब आप लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको उसी समय आपके लोन की राशी, लगाने वाला ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, और लोन EMI बताया जाता है। जिसकी जाँच आपको अवश्य करनी चाहिए।

Money View से लोन कितनी अवधि के लिए मिलता है?

Money View से लोन लेने पर आपको Repayment करने के लिए 3 माह से 60 माह के लिए समय अवधि मिलती है। इस अवधि में आपको लोन की पूरी राशी का भुगतान करना होता है।

मनी व्यू लोन ऐप Real है या Fake?

Money View एक विश्वसनीय और सुरक्षित पर्सनल लोन एप्लीकेशन है और NBFC का मेम्बर है जो RBI के नियमो के अंतर्गत कार्य करती है। इसके फंडिंग पार्टनर DMI Finance, Fullerton India & IDFC First Bank है।

निष्कर्ष: मनी व्यू से लोन कैसे ले हिंदी में।

इस लेख में हमने आपको Money View App Se Loan Kaise Le? के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद Money View App से लोन लेने की प्रक्रिया को समझ गए होंगे।

यदि आपको तुरंत लोन चाहिए तो मनी व्यू आपके लिए बेहतर आप्शन हो सकता है। क्योकि यहाँ आपकी योग्यता के अनुसार Instant Personal Loan मिल जाता है। और 24 घंटे के अन्दर लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख “Money View Personal Loan App Review in Hindi” आपको लोन लेने में मदद करेगा। अगर आप चाहते हैं कि इस लेख के जरिए किसी और को मदद मिले तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment