MoneyTap से Loan कैसे लें? MoneyTap App Review in Hindi

MoneyTap App Review in Hindi: यदि आप नौकरी करते है तो आपको कभी न कभी लोन लेने की जरुरत पड़ती ही है। जैसे शादी के लिए लोन, व्हीकल खरीदने के लिए लोन, यात्रा के लिए लोन, शिक्षा के लिए लोन, आदि जरुरी कार्यो के लिए लोन लेना पड़ता है। लेकिन सही समय पर लोन मिल पाना थोडा मुश्किल होता है।

लेकिन हम इस लेख में एक तुरंत लोन देने वाला एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे, जो आपको लाइफ टाइम के लिए क्रेडिट लाइन की सुविधा प्रदान देती है। उसका नाम MoneyTap App है। यह लोन एप्लीकेशन मुख्य रूप से नौकरी करने वाले और प्रोफेशनल सेल्फ-एप्लोयी को लोन प्रदान करती है।

यदि आप नौकरीपेशा या प्रोफेशनल कार्य करने वाले व्यक्ति है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम जानेंगे की MoneyTap App से लोन कैसे मिलेगा?, मनीटैप से कितना लोन मिलता है और ब्याज, अवधि, चार्ज और अन्य शुल्क कितना लगता है।

तो आयी जानते है मनीटैप लोन ऐप क्या है और पर्सनल लोन 2.0 क्या है?

अनुक्रम

Moneytap Loan App क्या है?

मनीटैप ऐप भारत की पहली पर्सनल क्रेडिट लाइन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो Salaried और Professional Self-Employee के लिए न्यूनतम रु. 3000 रुपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत क्रेडिट लाइन की सुविधा प्रदान करती है। इसमें सबसे अच्छी बात यह ही कि आप केवल उस राशी पर ब्याज देते हैं जो आप उपयोग करते हैं।

MoneyTap App, NBFC द्वारा रजिस्टर है जो RBI के नियमो के अंतर्गत कार्य करती है। इसलिए यह एक विश्वसनीय और सुरक्षित पर्सनल लोन एप्लीकेशन है। और भारत में 60 से अधिक लोकेशन पर व्यक्तिगत लोन की सुविधा देती है।

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप को अभी तक 15 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और युजेर्स ने इस ऐप क प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग दी है।

Quick review of MoneyTap Loan App in Hindi

मनीटैप ऐप के मुख्य बिंदु विवरण
ऐप का नाम MoneyTap: Credit Line & Loan
लोन के प्रकार Personal Loan and Credit Line
फंडिंग पार्कंटनर कंपनीRBL Bank
मनीटैप ऐप के मालिकBala Parthasarathy 
मनीटैप ऐप की स्थापना वर्ष 2015
पर्सनल लोन लिमिट 3 हजार से 5 लाख रूपये तक
पर्सनल लोन ब्याज दर Start @13% से 18% per annum
लोन की अवधि 2 से 36 माह के लिए
कुल डाउनलोड 15 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1/5
Review of MoneyTap Loan App in Hindi

MoneyTap Personal Loan 2.0 क्या है?

MoneyTap Personal Loan 2.0, मनीटैप द्वारा अपने ग्राहकों दिया जाने वाला एक Flexible Credit Line सुविधा है। जो सामान्य पर्सनल लोन मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाए दी प्रदान की जाती है। इसमें आपको जितने पैसे की आवश्यकता है उतने पैसे निकल सकते है और अपने हिसाब से लोन का Re-payment कर सकते है।

मनीटैप लोन की विशेषताए (Feature of MoneyTap Loan)

मनीटैप लोन की निम्न विशेषताएं है।

  • तुरंत पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया।
  • Flexible Loan की सुविधा।
  • लोन की जितनी लोराशी का उपयोग करते है, उसी ही राशी पर ब्याज देना होता है।
  • एक बार लोन Approved होने के बाद लाइफ टाइम क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठा सकते है।
  • लोन लेने के लिए किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • अपनी सुविधानुसार मासिक EMI को चुने।
  • लोन आवेदन, भुगतान और क्रेडिट लाइन को स्मार्टफोन पर मैनेज कर सकते है।

मनीटेप से लोन लेने की योग्यता

  • आपकी न्यूनतम सैलरी 30,000 प्रति माह और एक फुल टाइम कर्मचारी होना चाहिए या आप एक Professional Self-Employee होने चाहिए। जैसे- डॉक्टर, वकील या बिज़नेस के मालिक।
  • आपकी उम्र 23 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष कम होना चाहिए।
  • आप इन शहरो में से किसी एक के निवासी होने चाहिए। जैसे – अहमदाबाद, औरंगाबाद, अंबाला, आनंद, भरूच, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, चंडीगढ़, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, इरोड, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुंटूर, गुवाहाटी, गुड़गांव, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, जयपुर, कोच्ची, कोलकाता, कोल्हापुर, लखनऊ, मैंगलोर, मुंबई, मोहाली, मैसूर, नवी मुंबई, नोएडा, नागपुर, नासिक, पुणे, पंचकुला, राजकोट, रायपुर, सलेम, सूरत, सिकंदराबाद, ठाणे, त्रिची, तिरुपति, विजयवाड़ा, वड़ोदरा, विशाखापत्तनम

MoneyTap से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

MoneyTap App पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • पहचान पत्र- पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट
  • पता प्रमाण पत्र- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • कंपनी नाम और Email ID जिसमे आप काम करते है।
  • सैलरी स्लिप
  • आपकी सेल्फी- लोन आवेदन करते समय आपको अपलोड करना है।
  • पैन कार्ड नंबर

मनीटेप लोन ऐप कितने प्रकार का लोन देता है?

MoneyTap से आप कई प्रकार कामो के लिए पर्सनल लोन ले सकते है। जैसे-

  • शादी ऋण (Marriage Loan)
  • यात्रा ऋण (Travel Loan)
  • मेडिकल ऋण (Medical Loan)
  • शिक्षा ऋण (Education Loan)
  • पुराने कार पर ऋण (Used Car Loan)
  • लैपटॉप ऋण (Laptop Loan)
  • टू-व्हीलर ऋण (Two-Wheeler Loan)
  • मोबाइल ऋण (Mobile Loan)
  • गृह नवीनीकरण ऋृण (Home Renovation Loan)
  • उपभोक्ता उपयोग की वस्तुएं ऋृण (Consumer Durable Loan)
  • ऋण समेकन ऋण (Debt Consolidation Loan)

Moneytap App Download कैसे करे?

मनीटैप ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसन है, यदि आप एक Android यूजर है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और यदि आप एक iOS यूजर है तो Apps Store से MoneyTap App को Download कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर या अप्प्स स्टोर को ओपन करें।
  • अब सर्च बार में MoneyTap टाइप करें और सर्च करें।
  • आपके सामने मनीटैप ऐप दिखेगा, आपको Install करना है।
  • कुछ ही समय में आपके फ़ोन में मनीटैप ऐप डाउनलोड हो जायेगा।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से मनीटैप ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Moneytap App से लोन कैसे लें? (How to Personal Loan from Moneytap App in Hindi)

यदि आप MoneyTap App से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MoneyTap App को प्ले स्टोर या अप्प स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अब इसे ओपन करें, यहाँ आप Gmail, Facebook और मोबाइल के माध्यम से Sign up कर सकते है।
  • हम यहाँ अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग इन करेंगे। अपना 10 अंको का मोबाइल डालकर Get OTP पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर Verify करें।
  • अब से MoneyTap App द्वारा कुछ Permission माँगा जायेगा, आपको Allow करना है।
  • अब आपको अपनी Basic Information भरनी है, जैसे – आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, आदि भरकर Continue पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको वर्तमान पता डालना है और Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Work and Income Details आप्शन में आपके काम, मासिक सैलरी और किस बैंक में सैलरी आती है उसकी जानकारी भरकर Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Final Detail भरनी है और Loan Eligibility को चेक करना है।
  • Loan के लिए Eligible होने के बाद लोन राशी और EMI अवधि को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद KYC Verification के लिए अपने महत्वपूर्ण Documents को अपलोड करें।
  • KYC Verify हो जाने के बाद अगले 24 घंटे में आपके दिए बैंक खाते में लोन राशी ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस प्रकार से ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप MoneyTap App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

मनीटेप ऐप किन भारत के किन शहरो में लोन देता है? (MoneyTap Loan Available Location)

यदि आप निम्न शहरो में रहते है तो मनीटेप ऐप पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

अहमदाबाद, औरंगाबाद, अंबाला, आनंद, भरूच, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, चंडीगढ़, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, इरोड, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुंटूर, गुवाहाटी, गुड़गांव, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, जयपुर, कोच्ची, कोलकाता, कोल्हापुर, लखनऊ, मैंगलोर, मुंबई, मोहाली, मैसूर, नवी मुंबई, नोएडा, नागपुर, नासिक, पुणे, पंचकुला, राजकोट, रायपुर, सलेम, सूरत, सिकंदराबाद, ठाणे, त्रिची, तिरुपति, विजयवाड़ा, वड़ोदरा, विशाखापत्तनम

MoneyTap App से कितना लोन मिल सकता है? (Personal Loan Amount)

MoneyTap App से 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक तुरंत पर्सनल लोन दिया जाता, आप अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते है। लोन कितना मिलेगा यह पूरी तरह आपकी सैलरी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

MoneyTap App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? (Rate of Interest)

MoneyTap App से पर्सनल लोन लेने पर 13% से लेकर 18% की दर से ब्याज लगता है। ब्याज दर कितना लगेगा यह पूरी तरह से आपके क्रेडिट स्कोर, पूर्व लोन, और आपकी आय पर निर्भर करता है। कभी-कभी यह ब्याज दर 36% तक भी हो सकता है।

MoneyTap App से लोन कितने समय के लिए मिलता है? (Loan Tenure)

MoneyTap App आपको लोन राशी का पुनः भुगतान करने के लिए आपको 3 से 36 महीने तक की अवधि मिलती है। आप अपनी आय के आधार पर लोन राशी का Repayment करने के लिए समय अवधि को चुन सकते है। आप हमेशा उसी EMI का चुनाव करे, जिसे आसानी से भुगतान कर सके।

मनीटैप से लोन लेने पर लगाने वाला फीस और चार्ज।

मनीटैप से लिए गए लोन पर निम्न फीस और चार्जेज लगते है।

  • Processing Fee: 2% + GST
  • Line Setup Fee: 499/- + GST
  • Late Repayment Charge: 15% on the amount due

MoneyTap App से लोन लेने के फायदे।

MoneyTap App से पर्सनल लोन लेने के निम्न फायदे है।

  • आप 3 हजार से 5 लाख रुपये का क्रेडिट लाइन सुविधा प्राप्त कर सकते है।
  • आप जितना क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करते है, उसी राशी पर ब्याज लगता है।
  • आपको 2 से 5 मिनट में लाइफ टाइम पर्सनल की सुविधा मिलती है।
  • आप क्रेडिट लाइन से UPI का लेनदेन कर सकते है।
  • यहाँ लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह पेपर रहित डिजिटल है।
  • आप अपनी आय के अनुसार EMI भुगतान को चुन सकते है।

मनीटेप हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपको MoneyTap App से सम्बंधित आपके मन किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप निचे दिए गए Contact से संपर्क कर सकते है।

  • Email ID: [email protected]
  • Website: https://www.moneytap.com/
  • Mobile Application: MoneyTap App

इन्हें भी पढ़ें:

Moneytap App से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।

मनीटैप ऐप से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

मनीटैप ऐप आपको 3 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन मिलता है।

Money Tap App से लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

MoneyTap App से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 30 हजार रुपये होनी चाहिए।

मनीटैप ऐप किसको लोन देता है?

मनीटैप ऐप वेतन धारक और प्रोफेशनल सेल्फ एम्प्लोयी को पर्सनल लोन की सुविधा देती है।

Money Tap App से लोन लेने में कितना समय लगता है?

MoneyTap App एक तुरंत लोन देने वाला एप्लीकेशन है, आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से 2 से 5 मिनट में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते है।

मनीटैप ऐप का मालिक कौन है?

मनीटैप ऐप के मालिक का नाम Bala Parthasarathy है।

क्या मनीटैप ऐप सुरक्षित है?

मनीटैप पूरी तरह सुरशित और विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन है, जो NBFC के सदस्य है जो RBI के नियमो के अंतर्गत कार्य करती है।

निष्कर्ष: मनीटेप ऐप से लोन कैसे ले हिंदी में

इस लेख में हमने आपको MoneyTap App Se Loan Kaise Le? के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद MoneyTap App से लोन लेने का Process को समझ गए होंगे।

यदि आप एक नौकरीपेशा वाले व्यक्ति है और तुरंत लोन लेने चाहते है तो मनीटैप ऐप आपके लिए एक बेहतर आप्शन हो सकता है। क्योकि यहाँ आपकी Eligibility के आधार पर Instant Personal Loan मिल जाता है। और 24 घंटे के अन्दर लोन राशी आपके दिए बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख “MoneyTap Personal Loan App Review in Hindi” आपको लोन लेने में मदद करेगा। अगर आप चाहते हैं कि इस लेख के जरिए किसी और को मदद मिले तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

3 thoughts on “MoneyTap से Loan कैसे लें? MoneyTap App Review in Hindi”

Leave a Comment