Navi App से Loan कैसे लें? Navi Personal Loan Apply Online

Navi Loan App Review in Hindi: क्या आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहें है और आपको कहिं भी लोन नहीं मिल रहा है तो अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। क्योकि हम आपको इस लेख में Navi Instant Personal Loan App के बारे में जानकारी दे रहें है, जहाँ से आप बहुत ही कम ब्याज दर पर 10 मिनट में 20 लाख तक का पर्सनल लोन और 10 करोड़ तक के Home Loan के लिए Apply कर सकते है।

आपका जीवन हो या मेरा जीवन सभी के जीवन कभी न कभी अचानक पैसो जरुरत पड़ती है, लेकिन हमारे कई प्रयासों के बाद भी पैसो का इन्तिज़ाम नहीं हो पता है। ऐसे में हमारे पास एक मात्र विकल्प बैंक होता है। लेकिन हम सभी जानते है कि बैंक से लोन लेने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत और फोरमल्टी करनी होती है फिर भी इसकी कोई Surety नहीं होती है की हमें लोन मिल जाये।

लोन सम्बन्धी इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई Best Instant Loan App है जो आपको तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करते है, इन्ही में से एक Navi Loan App है, जिसका Review हम इस लेख में करेंगे।

आईये बिना देर किये जानते है Navi App से Loan लेने का Process क्या है?, लोन लेने की Eligibility क्या है? लोन Apply करने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी? नवी ऐप लोन का ब्याज दर क्या है? और कितना लोन मिलेगा?

Navi App क्या है? (What is Navi App in Hindi)

Navi App एक इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है, जो भारत में पर्सनल लोन, होम लोन, हेल्थ इन्सुरेंस, म्यूच्यूअल फण्ड, आदि की सुविधा प्रदान करता है। इस लोन एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है, और अपनी लोन राशी को बैंक खाते में तुरंत प्राप्त कर सकते है।

नवी ऐप के संस्थापक श्री सचिन बंसल हैं जिन्होंने इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2020 में NAVI TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED के नाम से की थी। नवी टेक्नोलॉजीज और नवी फिनसर्व का डिजिटल लेंडिंग पार्टनर है। इसलिए नवी ऐप, अपने पार्टनर फिनसर्व के माध्यम से 20 लाख रुपये तक का तत्काल पर्सनल लोन और 5 करोड़ रुपये तक का होम लोन प्रदान करता है।

Quick Review of Navi Loan App in Hindi

नवी लोन ऐप के मुख्य बिंदु विवरण
ऐप का नाम NAVI APP -Navi Loans & Health Insurance
लोन के प्रकार Personal Loan और Home Loan
कंपनी का नामNAVI TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED
नवी ऐप के मालिकसंचिन बंसल
नवी ऐप की स्थापना वर्ष 2020
पर्सनल लोन लिमिट 20 लाख रूपये तक
पर्सनल लोन ब्याज दर 9.99% to 45% per annum
पर्सनल लोन अवधि 3 से 72 माह के लिए
होम लोन सीमा 5 करोड़ रुपये तक
होम लोन ब्याज दर शुरुवात 6.71% yearly
होम लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष के लिए
कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.5/5
Review of Navi Loan App in Hindi

क्या नवी लोन ऐप आरबीआई स्वीकृत है? (Is Navi Loan App RBI Approved?)

Navi App का संचालन नवी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा किया जाता है। और RBI किसी भी डिजिटल लैंडिंग ऐप्स को मंजूरी नहीं देता है। इसलिए नवी ऐप, Navi Fenserv Limited के माध्यम से लोन देता है। क्योकि नवी फिनसर्व लिमिटेड NBFC द्वारा पंजीकृत है जो RBI के नियमों के तहत काम करती है। नवी टेक्नोलॉजीज नवी फिनसर्व का डिजिटल लेंडिंग पार्टनर है।

Navi App को डाउनलोड कैसे करें? (Download Navi Personal Loan App)

Navi App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। नवी एप्लीकेशन Android और iOS दोनों तरह के युजेर्स के लिए उपलब्ध है। यदि आपको डाउनलोड करने के किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store या Apps Store को ओपन करें।
  • अब Search बार में Navi App टाइप करके सर्च करें।
  • आपके सामने Navi App दिखाई देगा, इसके आप आपको Install आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नवी ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।

ऊपर दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने फ़ोन में नवी ऐप को डाउनलोड कर सकते है। आईये अब हम जानते है नवी पर्सनल लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

नवी ऐप से लोन लेने की योग्यता (Navi Personal Loan Eligibility)

नवी ऐप पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है की आप लोन के लिए पात्र (Eligible) है या नहीं। क्योकि बिना Eligibility Criteria पूरा किए आपको लोन नहीं मिलेगा।

Navi App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न Eligibility होनी चाहिए।

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी या सेल्फ एम्प्लोयी होने चाहिए।
  • आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • नवी ऐप भारत के कुछ शहरों में लोन सुविधा प्रदान नहीं करता है, इसलिए नवी एप्लिकेशन की मदद से आप जांच सकते हैं कि आप जिस क्षेत्र में रहते उसमे लोन मिलेगा या नहीं।

Navi App से Home Loan लेने के लिए निम्न Eligibility होनी चाहिए।

  • भारतीय नागरिक
  • वेतनभोगी या सेल्फ एम्प्लोयी
  • उम्र 25 से 62 वर्ष
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • नवी ऐप भारत के जिस क्षेत्र में लोन सुविधा प्रदान करता है, उसके दायरे में होना चाहिए।

नवी ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents for Navi App Loan)

Navi App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए

Navi App से Personal Loan के लिए Documents

  • PAN Card (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • Aadhaar Card (आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (जैसे- अकाउंट नंबर, ब्रांच, IFSC Code)

Navi App से Home Loan लेने के लिए Documents

  • PAN Card (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • Aadhaar Card (आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (जैसे- अकाउंट नंबर, ब्रांच, IFSC Code)
  • प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स
  • बैंक स्टेटमेंट (छः माह का)
  • GST Return

Navi App से Loan कैसे लें? (How to take Loan from Navi App?)

Navi App से Loan लेने का Process बहुत ही आसान है, जिसे आप कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते है। यदि आप नवी ऐप से लोन लेना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से Navi App को Install करें।
  • अब इसे ओपन करके Terms and Condition को Accept करें आर Continue आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गयी सभी Permission को Allow करें।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP आप्शन पर क्लिक करें और OTP द्वारा Verify करें। यहाँ वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक और आधार कार्ड से लिंक है।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपका Navi App पर अकाउंट बन जायेगा।
  • अब आपके सामने Navi App का होम पेज खुलेगा, जहाँ पर Personal Loan और Home Loan का आप्शन दिखाई देगा।
Navi-App-Home-Page
Navi-App-Home-Page
  • आप जिस भी लोन के लिए Apply करना चाहते है उस आप्शन पर क्लिक करें और निचे दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
    1. Name – यहाँ अपना नाम लिखें, जो आपके PAN Card पर है।
    2. Marital Status– आप शादीशुदा है या सिंगल
    3. Employee Type– आप किस प्रकार के कर्मचारी है जैसे- Salaried, Unemployed, Student या Retired
    4. Monthly Income– आपकी महीने की कमाई कितनी है।
    5. Industry– आप किस क्षेत्र में काम करते है।
    6. Purpose of Loan– आप लोन किस कार्य के लिए ले रहें है।
    7. Qualification– आपकी मिनिमम क्वालिफिकेशन क्या है।
    8. PAN Card Number– अपना 10 अंको का पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
    9. Date of Birth– अपनी जन्म तिथि दर्ज करें जो पैन कार्ड पर है।
    10. Pin Code– आप जिस स्थान पर रहते है उस क्षेत्र का पोस्ट पिन कोड डालें।
    11. Submit Application– सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • Submit करने के बाद, Loan Application Process होने में लगभग 2 से 3 मिनट का समय लगेगा।
  • Process पूरा होने के बाद आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आप लोन के लिए Eligible है या नहीं। यदि आप Eligible है तो Process पर क्लिक करें। और यदि आपका एप्लीकेशन Reject हो जाता है, तो आप 90 दिनों के बाद पुनः लोन के आवेदन कर सकते है।
  • Loan Application स्वीकार होने बाद आपको लोन अमाउंट और EMI को सलेक्ट करना है।
  • अब अपनी KYC Process को पूरा करें, जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और सेल्फी लेकर सबमिट करना है।
  • इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करना चाहते है उसकी जानकारी भरें- जैसे- बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code, बैंक ब्रांच।
  • इसके बाद सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपके पास Email या SMS द्वारा यह जानकारी मिल जाएगी की आपका लोन अमाउंट कितने समय में आपके बैंक खाते में Deposit कर दिया जायेगा।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करके नवी ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

नवी पर्सनल लोन विवरण (Navi Personal Loan Details)

Navi Personal Loan की डिटेल्स निम्न प्रकार से है।

नवी पर्सनल लोन मुख्य बिंदु विवरण
पर्सनल लोन राशी (Loan Amount)10 हजार से 20 लाख रुपये तक
पर्सनल लोन ब्याज दर (Interest of Rate)9.99% to 45% प्रति वर्ष
लोन की अवधि (Tenure)3 से 72 माह के लिए
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)3.99%
Navi Personal Loan Details

Navi Personal Loan की विशेषताएं।

Navi Personal Loan की मुख्य Features निम्न प्रकार से है।

  • 20 लाख रुपये तक पर्सनल लोन।
  • पेपर लेस लोन प्रक्रिया।
  • बैंक स्टेटमेंट और सेलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं है।
  • यह पूरी तरह से Unsecured Loan आपको किसी भी तरह की प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरुरत नहीं है।
  • किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है।
  • Loan Application प्रक्रिया पूरा करने के 2 से 3 मिनट की अन्दर बता दिया जाता है कि आप लोन के लिए Eligible है या नहीं है।
  • Eligible होने के बाद आपकी लोन राशी 24 से 48 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  • Navi App लगभग भारत के सभी बड़े शहरो में लोन की सुविधा प्रदान करता है।

नवी होम लोन विवरण (Navi Home Loan Details)

Navi Home Loan की डिटेल्स निम्न प्रकार से है।

नवी पर्सनल लोन मुख्य बिंदु विवरण
होम लोन राशी (Loan Amount)5 करोड़ रुपये तक
होम लोन ब्याज दर (Interest of Rate)शुरुवात 6.71% yearly
लोन की अवधि (Tenure)अधिकतम 30 वर्ष के लिए
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)3.99%
Navi Home Loan Details

Navi Home Loan की विशेषताएं।

Navi Home Loan की मुख्य Features निम्न प्रकार से है।

  • Navi App आपकी प्रॉपर्टी की कुल वैल्यू का 90% लोन देती है। यानि आपके घर की वैल्यू 10 लाख है तो आपको 9 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है।
  • ब्याज दर कम होने के कारण Low EMI पर High Loan Amount मिल जाता है।
  • होम लोन लेने पर आपको किसी भी तरह का अन्य शुल्क नहीं देना होता है- जैसे- Application Processing Fee, Property Valuation Fee, Legal Fee, और Document Handaling Fee.
  • आप नए घर का निर्माण, पुनः-निर्माण और नया घर खरीदने के लिए Navi App से लोन ले सकते है।
  • जब तक आपको Loan offer Letter प्राप्त नहीं होता है तब तक आपको कोई कागजी कारवाही की जरुरत नहीं होती है।

नवी लोन हेल्पलाइन नंबर (Navi Loan Helpline Number)

यदि आपके मन में नवी लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप निचे दिए गए Contact के माध्यम से संपर्क करके अपने सवालो का जवाब प्राप्त कर सकते है।

  • Helpline Number/Contact Number: +91-80108 33333
  • Email ID: [email protected]
  • Official Website: https://navi.com
  • Official Address: 3rd Floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala, Bangalore-560095

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ of Navi App in Hindi

नवी ऐप के फाउंडर कौन है?

नवी ऐप के फाउंडर श्री सचिन बंसल है।

Navi App किस देश की कंपनी है?

Navi App एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2018 में नवी टेक्नोलॉजी के नाम से हुई थी, जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है।

नवी ऐप पर पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

नवी ऐप पर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Navi App पर होम लोन कितना ले सकते है?

Navi App पर 5 करोड़ तक का होम लोन ले सकते है।

नवी ऐप पर Personal Loan Interest of Rate क्या है?

नवी ऐप पर Personal Loan Interest of Rate 9.99% से 45% प्रति वर्ष है।

Navi App का Customer Care Number क्या है?

Navi App का Customer Care Number +91-80108 33333 ये और Email ID- [email protected] है।

निष्कर्ष: नवी ऐप से लोन कैसे ले सकते है।

इस लेख में हमने आपको Navi App Se Loan Kaise Len? के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद Navi App से लोन लेने के Process को समझ गए होंगे।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख “Navi Instant Loan App Review in Hindi” आपके लिए लोन लेने में मददगार साबित होगा। अगर आप चाहते हैं कि इस आर्टिकल के जरिए किसी और को मदद मिले तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

2 thoughts on “Navi App से Loan कैसे लें? Navi Personal Loan Apply Online”

Leave a Comment