एसबीआई योनो ऐप से लोन कैसे लें (SBI Yono App Se Loan Kaise Le)

SBI Yono App Se Loan Kaise Le: दोस्तों क्या आप भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से घर बैठे लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन YONO App से घर बैठे लोन के लिए आवेदन कैसे करना हैं, YONO App से मिलने वाले सभी प्रकार के लोन, लोन राशि, ब्याज दरें, समय अवधि, पात्रता, दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगें.

भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को सिर्फ 4 क्लिक में YONO Mobile App के माध्यम से घर बैठे इंस्टेंट लोन प्रदान करता हैं. YONO App से लोन उन आवेदको को दिया जाता हैं जो बैंक की लोन सम्बंधित मापदंडो का पालन करते हैं. SBI YONO ऐप से लोन कैसे लें जानने के लिए आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. 

एसबीआई योनो ऐप क्या है (SBI YONO App in Hindi)

YONO App भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की अधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

योनो ऐप के द्वारा आप घर बैठे अपने SBI अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे बैलेंस चेक करना, पासबुक देखना आदि, लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, बीमायें करवा सकते हैं, निवेश पोर्टफोलियो बनाकर निवेश कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं आदि सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ योनो ऐप के माध्यम से ले सकते हैं.

इसके अलावा आप YONO App के माध्यम से टिकट बुकिंग, बिलों का भुगतान, रिचार्ज, मनी ट्रान्सफर, QR कोड और UPI से भुगतान भी कर सकते हैं. SBI Yono एक कम्पलीट बैंकिंग एप्लीकेशन है. 

SBI भारत की सबसे बड़ी और पुरानी सरकारी बैंक हैं, जिसकी स्थापना 1 जुलाई 1955 को भारत सरकार द्वारा मुंबई में की गई थी. SBI की शाखा भारत के अलावा अन्य देशों में भी मौजूद है.

SBI YONO App  से सम्बंधित जानकरी 

ऐप का नामYONO SBI App
ऐप का प्रकारबैंकिंग
बैंक का नामस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक के संस्थापकभारत सरकार 
स्थापना दिवस 1 जुलाई 1955
हेडऑफिसमुंबई
ऐप रिटिंग4.0/स्टार
कुल डाउनलोड10 Million +

योनो एप्प से लोन कैसे लें (Yono App Se Loan Kaise Milega)

यदि आपका SBI में अकाउंट है तो आप YONO App से लोन ले सकते हैं. YONO ऐप से लोन लेने के लिए पात्र केवल वही व्यक्ति हैं जिनके पास SBI में अकाउंट है.

अगर आपके पास SBI में अकाउंट है तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके SBI की मोबाइल एप्लीकेशन YONO से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से SBI YONO App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद ऐप में रजिस्टर करके Login करें.
  • सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करें और फिर Loans को सेलेक्ट करें.
  • आपको किस प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट करें जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन आदि.
  • यहाँ पर आपको सम्बंधित लोन की सारी जानकारी मिल जायेगी, आप Apply Now के बटन पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन करें.
  • लोन राशि और EMI को सेलेक्ट करें.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा, आप इसे इंटर करके Verify कर लीजिये.
  • आपका लोन Approve होने पर लोन राशि आपके SBI बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.

तो इस प्रकार से आप SBI YONO App से लोन ले सकते हैं.

YONO App से कितने प्रदान के लोन मिलते हैं?

एसबीआई अपनी ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन YONO App के माध्यम से निम्नलिखत प्रदान के लोन देता हैं 

  • पर्सनल लोन 
  • होम लोन 
  • कार लोन 
  • गोल्ड लोन 
  • एजुकेशन लोन 

यह हैं SBI YONO App के माध्यम से मिलने वाले सभी लोन, लेख में आगे आपको सभी प्रकार के लोन के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा.

#1. एसबीआई योनो पर्सनल लोन (SBI YONO Personal Loan)

लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि25 हजार से लेकर 35 लाख तक 
ब्याज दर 9.80% से लेकर 12.80% प्रतिवर्ष 
समय अवधि अधिकतम 6 साल 
प्रोसेसिंग फीस 1.50% + GST 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सरकारी विभाग या डिफेन्स में कार्यरत वेतनभोगी आवेदकों को YONO App से पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनकी मासिक आय कम से कम 15 हजार रूपये प्रतिमाह हो. YONO App से आप न्यूनतम 25 हजार से लेकर अधिकतम 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

YONO App पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.80% से लेकर 12.80% प्रतिवर्ष तक होती हैं और लोन चुकौती के लिए अधिकतम 6 वर्षों का समय मिल जाता है.

SBI YONO से पर्सनल लोन लेने की पात्रता 

  • आवेदक वेतनभोगी होना चाहिए और वह सरकारी विभाग या डिफेन्स में कार्यरत होना चाहिए.
  • वेतनभोगी आवेदक का SBI में सैलरी अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
  • एसबी आई से पर्सनल लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक और अधिकतम 58 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • आवेदक का अकाउंट single name पर होना चाहिए, और बैंक की KYC मानदंडों का पालन करना चाहिए.
  • बैंक से एक से अधिक Xpress क्रेडिट लोन नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपये होनी चाहिए.
  • वेतनभोगी आवेदक वर्तमान नौकरी में 1 वर्ष से कार्यरत होना चाहिए.

YONO से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • पैन कार्ड 
  • एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिसमें पहचान प्रमाण और पता प्रमाण हो जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जॉब कार्ड
  • यदि डॉक्यूमेंट में एड्रेस अपडेटेड नहीं है तो बिजली, गैस, पानी, लैंडलाइन आदि का बिल
  • वेतनभोगी आवेदकों के लिए नियोक्ता द्वारा जारी किया गया ID कार्ड

#2. एसबीआई योनो होम लोन (SBI YONO Home Loan)

लोन का प्रकारहोम लोन
लोन राशिमकान की प्राइस का 90% तक
ब्याज दर 8.50% से प्रतिवर्ष 
समय अवधि 30 साल तक 
प्रोसेसिंग फीस 0.17% + GST 

अगर आप अपना खुद का घर बनाने या खरीदने के लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो इसे भी YONO App से अप्लाई कर सकते हैं. SBI, योनो ऐप के द्वारा वेतनभोगी, स्व नियोजित, व्यापारियों, पैशेनरी आवेदको को होम लोन प्रदान करता हैं.

भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को घर खरीदने, घर बनाने, घर के नवीनीकरण, घर बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए प्रॉपर्टी की कुल प्राइस का 90% तक होम लोन प्रदान करता हैं. होम लोन की ब्याज दरें 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं और लोन चुकौती के लिए ग्राहकों को अधिकतम 30 वर्षों का समय मिल जाता है.

SBI YONO से होम लोन की पात्रता

  • इंडिविजुअल आवेदक जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है वह YONO App से होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आवेदक वेतन भोगी, स्व नियोजित पेशेवर या स्व नियोजित गैर पेशेवर होना चाहिए.
  • आवेदक के पास मासिक आय का निश्चित श्रोत होना चाहिए.
  • योनो के माध्यम से गृह ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन में अधिकतम 2 आवेदक हो सकते हैं और यह भारतीयों निवासी तक ही सीमित है.  

YONO App से होम लोन के लिए दस्तावेज 

  • होम लोन आवेदन फॉर्म भरा हुवा 
  • 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • ID प्रूफ: पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर ID/ आधार कार्ड में से एक 
  • एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / टेलीफ़ोन बिल / पानी बिल / बिजली बिल / गैस बिल / अन्य यूटिलिटी बिल में से एक 
  • प्रॉपर्टी के सभी जरुरी दस्तावेज 
  • पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
  • वेतन भोगी आवेदक के लिए: पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, पिछले 2 सालों का आयकर रिटर्न वित्तरण / फॉर्म 16 
  • गैर वेतन भोगी आवेदक के लिए: बिज़नस एड्रेस प्रूफ, बिज़नस लाइसेंस, पिछले 3 साल का ITR.  

#3. एसबीआई योनो कार लोन (SBI YONO Car Loan)

लोन का प्रकारकार लोन
लोन राशिऑन-रोड’ कार की प्राइस 90% तक 
ब्याज दर 8.65% प्रतिवर्ष तक 
समय अवधि 7 साल तक 
प्रोसेसिंग फीस NIL

अगर आप भी अपने सपनों की कार लेना चाहते है तो SBI YONO App से आसान शर्तों पर कार लोन ले सकते हैं. YONO App से आप नई कार लेने के लिए कार की ऑन-रोड प्राइस का 90% तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. 

YONO App अधिकतम 8.65% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर कार लोन प्रदान करता है और लोन चुकौती के लिए अधिकतम 7 सालों का समय मिलता है. आपको बता दें कार लोन की ब्याज दरें सिविल स्कोर और ग्राहक के प्रोफाइल के पर भिन्न हो सकती हैं. 

YONO App से कार लोन की पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • SBI YONO App से कार लोन के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • कार लोन के लिए व्यक्ति वेतन भोगी, स्व नियोजित पेशेवर या स्व नियोजित गैर पेशेवर होना चाहिए.
  • वेतनभोगी आवेदक की सालाना आय टैक्स देने के बाद 3 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • YONO App से ऑनलाइन कार लोन केवल सिंगल उधारकर्ता के लिए है. यदि आप एक से अधिक उधारकर्ता को जोड़ना चाहते हैं तो बैंक की नजदीकी ब्रांच को विजिट कर सकते हैं.

YONO App से कार लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड / पासपोर्ट / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर ID कार्ड में से एक 
  • पता प्रमाण: पानी का बिल / बिजली बिल / टेलीफ़ोन बिल / गैस बिल में से एक (बिल 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
  • आय प्रमाण: वेतनभोगी आवेदक के लिए नवीनतम सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 / गैर वेतनभोगी आवेदकों के लिए पिछले दो सालों का ITR 
  • टैक्स प्रमाण: वेतनभोगी के लिए पिछले 2 सालों का फॉर्म 16 / गैर वेतनभोगी के लिए पिछले 2 सालों का लाभ हनी स्टेटमेंट, बैलेंस शीट
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले 6 का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट  

 #4. एसबीआई योनो गोल्ड लोन (SBI YONO Gold Loan)

लोन का प्रकारगोल्ड लोन
लोन राशि20 हजार से लेकर 20 लाख रूपये तक
ब्याज दर1.25% प्रतिमाह
समय अवधि12 महीने
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 0.50% + GST

एसबी आई YONO App के माध्यम से ग्राहकों को गोल्ड लोन भी प्रदान करता हैं जिसमे ग्राहक सोने के सिक्के, सोने के आभूषण या सोने की वस्तु को गिरवी रख कर लोन प्राप्त कर सके हैं. 

SBI YONO App से 1.25% प्रतिमाह की ब्याज दर पर ग्राहकों को 20 लाख रूपये तक का गोल्ड लोन प्रदान करता हैं और लोन की चुकौती के लिए अधिकतम 12 महीने का समय देता है. 

YONO App  से गोल्ड लोन की पात्रता  

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • गोल्ड लोन के लिए आवेदक के पास 18 कैरेट शुद्ध सोना, सोने के आभूषण या सोने के सिक्के होने चाहिए.
  • आवेदक वेतनभोगी या स्व नियोजित होना चाहिए. 

YONO App से गोल्ड लोन के दस्तावेज

  • 2 पासपोर्ट साइज़ 
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड / पासपोर्ट / पैन कार्ड / वोटर ID कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस में से एक
  • पता प्रमाण: गैस बिल / पानी बिल / टेलीफ़ोन बिल / बिजली बिल में से एक
  • इनके अलावा बैंक अन्य दस्तावेज की मांग कर सकते है.

#5. एसबीआई योनो एजुकेशन लोन (SBI YONO Education Loan)

भारतीय स्टेट बैंक छात्रों को उनकी अच्छी शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन प्रदान करता है. SBI के पास अनेक सारी एजुकेशन लोन योजनायें हैं. SBI के ग्राहक ऑनलाइन YONO App से एजुकेशन लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक छात्रों को भारत में पढाई करने के लिए 7.5 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करता है, कुछ विशेष कोर्स में इससे अधिक की राशि का लोन भी SBI प्रदान करता है. तथा विदेश में पढाई के लिए 1.5 करोड़ रूपये का लोन प्रदान करता है.

SBI की सभी एजुकेशन लोन योजनाओं में ब्याज दरें 10.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं और लोन चुकौती के लिए अधिकतम 15 साल का समय मिल जाता है. लोन का रीपेमेंट टाइम कोर्स कम्पलीट होने के 1 वर्ष बाद शुरू होता है.

आप हमारे ब्लॉग के SBI एजुकेशन लोन वाले लेख को पढ़कर इसे बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े:

FAQ: SBI Yono App Se Loan Kaise Le

योनो पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

YONO पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.80% से लेकर 12.80% प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं जो ग्राहकों के क्रेडिट प्रोफाइल और सिबिल स्कोर के आधार पर तय की जाती हैं.

एसबीआई योनो से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

SBI YONO App के माध्यम से आप 25 हजार से लेकर 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

एसबीआई योनो से लोन लेने के पात्र कौन है?

ऐसे आवेदक जिनके पास SBI में अकाउंट है वह YONO App से लोन ले सकते है.

अंतिम शब्द: YONO App Se Loan Kaise Mil Sakta Hai

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने SBI की अधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन YONO App से मिलने वाले लोन के प्रकार, लोन पात्रता, लोन दस्तावेज, आदि की पूरी जानकारी दी है, और साथ ही हमने आपको YONO App से लोन के लिए आवेदन करके की प्रोसेस भी बताई है.

हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगें कि SBI Yono App Se Loan Kaise Le. आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभकारी रही होगी. यदि आपके SBI YONO App लोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले.

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment