Zest Money Loan Review in Hindi: आज कल हमारे जीवन जीने का तरीका दिन पर दिन बदलता जा रहा है, जिसकी वजह से हमारे दैनिक खर्चे बढ़ते जा रहें है। कई बार ऐसा भी समय आता है जब घर के किसी सामान को खरीदने के लिए पैसो की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। लेकिन हम किसी से पैसे मांगना नहीं चाहते है। ऐसे समय के लिए ZestMoney App के माध्यम से आप अपनी समस्या को कम कर सकते है।
इस लेख में हम Zestmoney App के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिसमे हम जानेंगे कि ZestMoney App से लोन कैसे लें, जस्टमनी ऐप से कितना लोन मिलेगा, ब्याज दर और अवधि क्या होगी, कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी और Eligibility Criteria क्या होनी चाहिए।
जेस्टमनी क्या है? (What is ZestMoney App in Hindi)
जेस्टमनी ऐप (ZestMoney App) एक बिना क्रेडिट कार्ड के EMI द्वारा भुगतान करने का सबसे तेज लोन एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग जेस्टमनी पार्टनर्स की वेबसाइट से किये गए शौपिंग का भुगतान करने के लिए कर सकते है और अपनी सुविधा अनुसार EMI भुगतान अवधि चुन सकते है।
जब आप जेस्टमनी ऐप के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो जेस्टमनी से लिए गए लोन का भुगतान 0% ब्याज पर 3 ईएमआई किस्तों में कर सकते है। यदि आप 3 मासिक किश्तों में भुगतान नहीं कर सकते तो अपनी सुविधा अनुसार EMI अवधि को बढ़ा सकते है। लेकिन 3 माह से अधिक EMI अवधि चुनने पर ब्याज दर देना होता है।
ZestMoney App के 100000 से अधिक ऑफलाइन पार्टनर्स और 15000 से अधिक ऑनलाइन पार्टनर्स है, जहाँ आपको घर में उपयोग ले जाने वाले सभी सामान मिल जायेंगे। जैसे Amazon, Flipkart, Uber, MakeMyTrip, MI, Kurlon, आदि।
जेस्टमनी ऐप की को वर्ष 2015 में Camden Town Technologies Pvt Ltd द्वारा बैंगलोर, कर्नाटक में शुरू किया गया था, जिसके फाउंडर Lizzie Chapman, Priya Sharma और Ashish Anantharaman है। इस ऐप को अब तक गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 2 लाख से अधिक लोगो ने 4.4/ 5 की रेटिंग दी है।
ZestMoney लोन ऐप की विशेषताएं (Features)
ज़ेस्टमनी ऐप निम्नलिखित कारणों से आपके लिए बेहतर है-
- 2 लाख रुपये तक की पर्सनल क्रेडिट लिमिट।
- 3 आसन स्टेप्स में लोन की प्रक्रिया को पूरा करें।
- लोन पर किसी तरह का Hidden Charges नहीं लगते है।
- 0% ब्याज*, कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं, कोई हिडन चार्ज नहीं।
- लोन का भुगतान करने के लिए 6 से 12 की समय अवधि मिल जाती है।
- 17+ मिलियन अधिक संतुस्ट ग्राहक, और Play Store पर 4.4 ऐप रेटिंग।
- Zestmoney लोन का 0% ब्याज पर 3 EMI किस्तों में भुगतान कर सकते है।
- लोन का भुगतान समय से पहले करने पर किसी भी तरह की पेनाल्टी नहीं लगती है।
- लोन लेने के लिए कोई कागजी कार्यवाही नहीं, कोई क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
- Zestmoney App का उपयोग 10,000 ऑनलाइन स्टोर और 75,000 रिटेल स्टोर पर स्वीकृत।
Quick Review of Zest Money Loan App in Hindi
जेस्टमनी ऐप के मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
ऐप का नाम | ZestMoney – Shop on easy EMIs |
लोन के प्रकार | Personal Loan/Home Loan/ Mutual Funds SIP |
कंपनी का नाम | ZestMoney (Camden Town Technologies Pvt Ltd) |
जेस्टमनी ऐप का ऑफिस | बेंगलुरु, कर्नाटक |
जेस्टमनी के फाउंडर और CEO | Lizzie Chapman, Priya Sharma, Ashish Anantharaman |
ZestMoney Loan App की स्थापना | 2015 |
कुल डाउनलोड | 10 मिलियन से अधिक |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.4/5 |
क्या जेस्टमनी ऐप सुरक्षित है?
जेस्टमनी ऐप नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) के अंतर्गत RBI द्वारा रजिस्टर्ड एक फिनटेक कंपनी है। जो आपके पर्सनल जानकारी को किसी अन्य थर्ड-पार्टी के साथ शेयर नहीं करता है। इसलिए यह एप्लीकेशन आपके लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय मोबाइल ऐप है।
ZestMoney से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
जेस्टमनी ऐप का उपयोग करने के लिए निम्न पात्रता मानदंड की आवश्यकता होती है।
- नागरिकता: भारतीय नागरिक
- उम्र सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष तक
- बैंक खाता: एक बैंक खाता होना चाहिए।
- डाक्यूमेंट्स: पैन कार्ड, आधार कार्ड
ZestMoney से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (KYC Documents)
जेस्टमनी ऐप का इस्तेमाल करने के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक होता है, जिसके लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- पहचान पत्र: पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, MGNREGA कार्ड,
- मूल निवास-प्रमाण: टेलीफोन बिल, गैस बिल, फ़ोन बिल, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल,
- फ़ोन: स्मार्टफ़ोन
- बैंक डिटेल्स
- फोटो: पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर, जो वर्तमान में चालू हो।
ZestMoney App Loan Details in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
लोन के प्रकार | Shop Credit Limit, Personal Loan |
लोन लिमिट | 1 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक |
Moneyfy पर्सनल लोन ब्याज दर | ब्याज दर 12.3% से लेकर 40% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | कोई शुल्क नहीं |
Pre-Closure Fee | कोई शुल्क नहीं |
EMI अवधि | 3 से 24 माह के लिए |
Late Payment Fees | 250/- प्रति EMI बिलम्ब शुल्क |
सर्विस फीस पहली शौपिंग पर | 800 से लेकर 1000 रुपये केवल एक बार के लिए |
ज़ेस्ट मनी लोन अकाउंट की केवाईसी प्रक्रिया।
ZestMoney App से लोन लेने के लिए KYC Process को पूरा करना आवश्यक होता है, बिना KYC को पूरा किये आप लोन के लिए Eligible नहीं होते है। आप KYC प्रक्रिया को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है।
जेस्टमनी लोन अकाउंट की ऑफलाइन केवाईसी प्रक्रिया करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण, पहचान पत्र आदि जैसे दस्तावेज सबमिट करने होते है। ऑफलाइन प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ समय लगता है।
अगर आप KYC के लिए ज्यादा इन्तिज़ार नहीं करना चाहते है और जल्दी KYC प्रक्रिया को पूरा करना चाहते है, तो आप ZestMoney App को ओपन केने के बाद, eKYC विकल्प में जाकर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें, इसके आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Verify करें।
eKYC के लिए आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, अन्यथा आप ऑनलाइन के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे।
ZestMoney लोन की ब्याज दर (Rate of Interest)
Zestmoney App से पर्सनल लोन लेने पर प्रतिवर्ष 20% से लेकर 36% तक ब्याज दर लगता है, ब्याज दर कम या ज्यादा हो सकता है। आपको मिलने वाले लोन पर कंपनी कितना ब्याज लेगी यह पूरी तरह से आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है या पूर्व में लिए लोन का भुगतान समय पर किया है, तो कंपनी आपको कम ब्याज पर भी लोन दे सकती है। अगर आप पहली बार जेस्टमनी ऐप से लोन ले रहे हैं तो शुरुआत में आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।
अगर आप ज़ेस्टमनी ऐप से लिए लोन का भुगतान समय पर करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाता है। अगर आपको भविष्य में फिर से लोन की आवश्यकता पड़ती है तो आप Zestmoney App से कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
जेस्टमनी से पर्सनल लोन कैसे लें? (Zestmoney Loan Apply)
जेस्टमनी ऐप पर क्रेडिट लिमिट के रूप में ग्राहकों को पर्सनल लोन मिलता है, जिसका उपयोग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शौपिंग का भुगतान करने के लिए कर सकते है और आसन मासिक किश्तों में भुगतान कर सकते है। यदि आप ZestMoney से Credit Limit पाना चाहते है तो निचे दिए Process को Follow करें।
ज़ेस्टमनी पर्सनल लोन के लिए साइनअप
ज़ेस्टमनी ऐप से पर्सनल लोन के लिए कुछ आसन प्रोसेस को फॉलो करना होता है, सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से ZestMoney App को डाउनलोड करें। इसके बाद अपना वह मोबाइल नंबर डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक है, मोबाइल नंबर को OTP द्वारा वेरीफाई करें।
क्रेडिट लिमिट को एक्टिवेट करें
क्रेडिट लिमिट को एक्टिवेट करने के लिए अपनी प्रोफाइल को पूरा करना है, जिसमे आपका नाम, पता, लिंग, कार्य, आय, आदि को भरें और अपने सभी आवश्यक KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें। इसके अपनी Credit Limit को एक्टिवेट करने के लिए Repayment अवधि को सेट करें।
ज़ेस्टमनी मर्चेंट पार्टनर्स के साथ शॉपिंग करें
जेस्टमनी के 1000 से अधिक ऑनलाइन मर्चेंट पार्टनर्स है, जहाँ से आप अपनी पसंद का कोई सामान खरीद सकते है और भुगतान करने के लिए ZestMoney Credit Limit का उपयोग कर सकते है।
पर्सनल लोन के लिए Eligible बनें
तुरंत पर्सनल लोन पाने के लिए, ZestMoney के किसी भी मर्चेंट पार्टनर्स के साथ शौपिंग करना होता है। जब आप उपयोग की गई क्रेडिट लिमिट का समय पर भुगतान करते हैं, तो आप ज़ेस्टमनी से तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करने के योग्य (Eligible) हो जाते हैं।
पर्सनल लोन का लाभ उठाएं
जब आप एक बारे पर्सनल लोन के लिए Eligible हो जाते है, आपको किसी भी तरह के अन्य डाक्यूमेंट्स को सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बिना किसी अन्य डाक्यूमेंट्स जमा किये पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
जेस्टमनी क्रेडिट लिमिट का उपयोग कहाँ करें?
जेस्टमनी ऐप के 1,00,000 से अधिक ऑफलाइन मर्चेंट पार्टनर्स और 15, 000 से अधिक ऑनलाइन मर्चेंट पार्टनर्स है, जहाँ आपको दैनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाले सामान और सेवाएँ मिल जायेंगे। आप इन पार्टनर्स के साथ शौपिंग कर सकते है और शौपिंग का भुगतान के लिए जेस्टमनी क्रेडिट लिमिट का उपयोग कर सकते है।
ZestMoney App के कुछ मुख्य मर्चेंट पार्टनर्स निम्न है-
- Amazon
- Flipkart
- Reliance
- Goibibo
- Myntra
- MakeMyTrip
- Titan
- Digital Jio
- Lee
- Uber
- Vivo Oppo
- Bigbazar
- All Pertners List
जेस्टमनी से कितने समय अवधि के लिए लोन मिलता है?
जेस्टमनी ऐप से 9 माह से 24 माह के लिए लोन मिलता है, आप अपनी आय और खर्चो को ध्यान में रख कर Repayment अवधि को चुन सकते है। यदि आप समय पर लिए गए लोन का भुगतान करते है तो आप भविष्य में अधिक लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
ZestMoney कस्टमर केयर नंबर
विवरण | ZestMoney App Contact Details |
---|---|
Customer Care Number | +91-7440084400 |
Customer Service Email | [email protected] |
Application | ZestMoney – Shop on easy EMIs |
Official Website | https://www.zestmoney.in/ |
ZestMoney App Office Address | ZestMoney (Camden Town Technologies Pvt Ltd), Ground & Third Floor, Indiqube Celestia, Site No. 19 & 20, Koramangala 1A Block, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560034 |
Note- जब भी आप EMI पर किसी सामान को खरीदें, उस समय लोन पर लगाने वाले फीस, चार्जेज, ब्याज दर, बिलम्ब EMI शुल्क, Hidden Charges के बारे पूरी जानकारी लें। तभी आप लोन के लिए आवेदन करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Best Instant Loan App in India
- Paytm से Personal Loan कैसे लें?
- Navi App से लोन कैसे लें?
- Money View App से लोन कैसे लें?
- MoneyTap से लोन कैसे लें?
- LoanTap से लोन कैसे लें?
- Kreditbee से लोन कैसे लें?
- True Balance से लोन कैसे लें?
- MI Credit से लोन कैसे लें?
- Buddy App से लोन कैसे लें?
- Dhani App से लोन कैसे लें?
- EarlySalary App से लोन कैसे लें?
- FlexSalary App से लोन कैसे लें?
- Flexiloans App से लोन कैसे लें?
- Kissht App से लोन कैसे लें?
- Branch App से लोन कैसे लें?
- NIRA App से लोन कैसे लें?
Zestmoney से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।
जेस्टमनी ऐप क्या है?
जेस्टमनी एक क्रेडिट लिमिट लोन ऐप है, जिसका उपयोग आप जेस्टमनी मर्चेंट पार्टनर्स के साथ किये शौपिंग का भुगतान करने के लिए कर सकते है। और इस लोन राशी को 0% ब्याज पर 3 EMI किस्तों में भुगतान कर सकते है।
ZestMoney का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
अगर आपको ZestMoney से संबंधित कोई समस्या है, तो आप ZestMoney कस्टमर केयर नंबर +91-7440084400 पर कॉल कर सकते हैं।
जेस्टमनी ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?
जेस्टमनी ऐप का ऑफिस बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है।
Zest Money App के फाउंडर कौन है?
Zest Money App के फाउंडर लिज्जी चैपमैन, प्रिया शर्मा, और आशीष अनंथारमण है।
जेस्टमनी ऐप कब लांच हुआ था?
जेस्टमनी ऐप को वर्ष 2015 में फिनटेक कम्पनी Camden Town Technologies Pvt Ltd कंपनी द्वारा लांच किया गया था।
निष्कर्ष: जेस्टमनी से लोन कैसे लें हिंदी में।
यह ऐप विशेष रूप से शौपिंग करने वालो के लिए बनाई गयी है। कभी-कभी ऐसा होता है जब हमें कोई सामान पसंद आता है, लेकिन उस समय हमर पास पैसे नहीं होते है। ऐसे समय के लिए ZestMoney App हमारे लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
उम्मीद करते है, यह लेख “ZestMoney Loan App Review in Hindi” आपको क्रेडिट लिमिट बनाने में मदद करेगी। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।