True Balance से Loan कैसे लें? TrueBalance Loan Process in Hindi

True Balance Loan Apply in Hindi: कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसे काम अचानक आ जाता है, जिसकी वजह से हमारे दैनिक जीवन में होने वाले खर्चे को चलाना मुश्किल हो जाता है। इस मुश्किल से निकलने के लिए हमें किसी दोस्त से पैसे उधार लेने पड़ते हैं, जिसके कारण कई बार हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। लेकिन अब आपको छोटी-मोटी जरूरतों के लिए किसी और से कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जरूरत पड़ने पर आप True Balance की मदद से Instant Personal Loan ले सकते हैं।

इस लेख में, हम ट्रू बैलेंस से ऋण लेने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, Eligibility Criteria, ब्याज दर, लोन राशि, ईएमआई भुगतान की अवधि आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस लेख को पढ़ने से आपको यह समझाने में मदद मिलेगी कि ट्रू बैलेंस से लोन कैसे मिलेगा

तो आईये बिना समय गवाएं जानते है कि True Balance Se Loan Kaise Le?

True Balance क्या है? (What is True Balance in Hindi)

True Balance एक ऑनलाइन लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा वेतनभोगी और स्व-रोजगार व्यक्ति 1000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का तुरंत पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकता है। साथ ही इस ऐप के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, गैस बुकिंग, पानी बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, आदि का भुगतान कर सकते है।

ट्रू बैलेंस ऐप एक विश्वसनीय और सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है क्योकि यह NBFC का सदस्य है और RBI द्वारा बनाये गए नियमो के अनुसार कार्य करता है। इस ऐप को अब तक 50 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 1 मिलियन से अधिक लोगो ने प्ले स्टोर पर 5/5 की रेटिंग दी है।

Quick Review of True Balance Loan App in Hindi

ट्रू बैलेंस ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नाम TrueBalance- Personal Loan App
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Balance Hero Private Limited
ट्रू बैलेंस ऐप के फाउंडर और CEOCharlie Lee
ट्रू बैलेंस ऐप की शुरुवात 17 अक्टूबर 2014
कुल डाउनलोड 50 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 5/5

ट्रू बैलेंस लोन की विशेषताएं। (Features of True Balance Loan)

ट्रू बैलेंस लोन की मुख्य विशेषताएं निम्न है।

  • True Balance पर 5 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का तुरंत लोन मिलता है।
  • लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है। जिसकी वजह से घर बैठे भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन लेने के लिए मिनिमम डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है।
  • लोन राशी का Repayment करने के लिए 62 से 180 दिनों की समय अवधि मिलती है।
  • बिना कागजी कारवाही ट्रू बैलेंस से लोन प्राप्त कर सकते है।
  • Approved लोन राशी को कुछ ही समय में सीधे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • लोन के लिए Eligible है या नहीं इसकी जाँच आप 5 से 10 मिनट में कर सकते है।

True Balance Loan Details in Hindi

ट्रू बैलेंस पर्सनल लोनविवरण
ट्रू बैलेंस लोन ब्याज दर (Interest Rate)Start @5% प्रति माह
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)0 से 15% तक
लोन अवधि (Tenure)62 दिन से 180 दिनों के लिए
लोन राशी (Loan Amount)1000 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक
उम्र (Age)21 से 50 वर्ष के बीच
नागरिकता भारतीय नागरिक
True Balance Loan Details in Hindi

ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स। (True Balance Required Documents)

True Balance से लोन लेने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • पहचान पत्र- पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र- पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
  • इनकम प्रूफ- 6 माह का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी प्राप्त होती है।

True Balance Loan Eligibility Criteria

  • नागरिकता- भारतीय नागरिक
  • उम्र सीमा- 21 से 50 वर्ष
  • बैंक अकाउंट– जिस बैंक खाते में आपकी सैलरी या आय प्राप्त होती है।
  • कार्य- स्व-रोजगार या वेतनभोगी
  • मासिक वेतन- 15000 रुपये या इससे अधिक

ट्रू बैलेंस कितने प्रकार के लोन देता है? (Type of True Balance Loan)

ट्रू बैलेंस आपको मुख्यतः 3 प्रकार के लोन सुविधा प्रदान करता है। आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी लोन को ले सकते है।

  • Welcome Loan
  • Level Up Loan
  • Cash Loan
True-Balance-Quick-Access-Loan
True-Balance-Quick-Access-Loan

1- Welcome Loan (स्वागत लोन)

True Balance द्वारा दिया जाने वाला यह सबसे छोटा लोन है, इस लोन के अंतर्गत आप 1000 रुपये से लेकर 7000 हजार रुपये का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते है। इस लोन राशी को 62 दिनों की अवधि में भुगतान करना होता है।

True-Balance-Welcome-Loan
TrueBalance-Welcome-Loan
ट्रूबैलेंस वेलकम लोन विवरण
अधिकतम लोन राशी7000 रुपये तक
ब्याज दर 5.9% प्रति माह
फीस और चार्जेज 0 से 10 प्रतिशत
अवधि (Tenure)62 दिन
डाक्यूमेंट्स पैन कार्ड और आधार कार्ड
TrueBalance Welcome Loan Documents and Eligibility

2- Level Up Loan (लेवल अप लोन)

इस प्रकार के लोन के अंतर्गत वेलकम लोन के मुकाबले लोन राशी ज्यादा मिलती है और ब्याज दर थोडा कम होता है। यदि आपको अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए थोड़े ज्यादा लोन की जरुरत है, तो आप इस लोन के अंतर्गत अधिकतम 15000 रुपये तक का लोन 62 दिनों की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

True-balance-level-up-loan
level-up-loan
ट्रूबैलेंस लेवल अप लोनविवरण
अधिकतम लोन राशी15000 रुपये तक
ब्याज दर 5% प्रति माह
फीस और चार्जेज 0 से 15 प्रतिशत
अवधि (Tenure)62 दिन
डाक्यूमेंट्स पैन कार्ड और आधार कार्ड
TrueBalance Level Up Loan Documents and Eligibility

3- Cash Loan (कैश लोन)

यदि आपको लोन की जरुरत ज्यादा है तो आप Cash Loan के अंतर्गत अधिकतम 50 हजार रुपये तक लोन 2 से 3 माह की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार के लोन पर प्रोसेसिंग फीस और चार्जेज थोड़ी कम होती है।

True-Balance-Cash-Loan
TrueBalance-Cash-Loan
ट्रूबैलेंस कैश लोनविवरण
अधिकतम लोन राशी50000 रुपये तक
ब्याज दर 5% प्रति माह
फीस और चार्जेज 0 से 7 प्रतिशत
अवधि (Tenure)2 से 3 माह
डाक्यूमेंट्स पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट
TrueBalance Cash Loan Documents and Eligibility

True Balance App Download कैसे करें?

True Balance App को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ट्रू बैलेंस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • इसके बाद True Balance टाइप करके सर्च करें।
  • अब आपके सामने True Balance App दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • थोड़ी ही देर में आपके फ़ोन में ट्रू बैलेंस ऐप डाउनलोड हो जायेगा।

ट्रू बैलेंस से लोन कैसे ले? (How to take loan from True Balance?)

True Balance से पर्सनल लोन लेने के लिए अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ निचे बताये गए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ट्रू बैलेंस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
  • इसके बाद Privacy Policy और Terms & Condition को Accept कर I Agree पर टिक करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी Access Permission को Allow करें और अपनी भाषा को चुनकर Start बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डाले और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर रजिस्टर करें।
  • इसके बाद सुरक्षा के लिए अपना Password बनाये और Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने Home पेज दिखाई देगा, जहाँ पर आपको लोन का प्रकार चुनना है जैसे- वेलकम लोन, लेवल अप लोन, कैश लोन. इसके बाद Get आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको KYC प्रक्रिया पूरा करना है। जिसमे आपको Basic Details भरना है।
  • सबसे पहले आपको अपना PAN कार्ड डालना है और Procced बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और Procced पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर KYC Verify करना है।
  • KYC Verify होने के बाद Go to Loan विकल्प पर क्लिक करें और अपना लोन अमाउंट, Tenure को सलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कुछ अन्य सामान्य जानकारी को भरना है- जैसे-
    • Relationship Status- आप Single है, शादी-शुदा है या तलाक शुदा
    • Education- अपने पढाई कहाँ तक की है।
    • Housing Type- आपका खुद का घर है या किराया पर रहते है।
    • Job- आप Salaried Person, Self-Employee, Student या House Wife है।
    • Company Name- जिस कंपनी में काम करते है उसका नाम, प्रति माह वेतन, वेतन जारी करने की तिथि को सलेक्ट करें।
  • सबी जानकारी को भरने के बाद Submit करना है, इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन Review में जाएगी।
  • आपका लोन Approved होने के बाद आपको Notification मिलेगा।
  • अब आपको अपना बैंक खाते की जानकारी भरनी है। इसके बाद आपके बैंक खाते में True Balance द्वारा लोन राशी ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।
Video: BS Enterprises

ट्रू बैलेंस लोन का उपयोग किन कार्यो के लिए कर सकते है?

आप ट्रू बैलेंस से लिए लोन का उपयोग निम्न कार्यो के लिए कर सकते है।

  • शादी-विवाह कार्यो के लिए True Balance Loan का उपयोग कर सकते है।
  • निजी कार्यो के लिए ट्रू बैलेंस लोन का इस्तेमाल कर सकते है।
  • घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन का इस्तेमाल कर सकते है।
  • बच्चे को शिक्षा देने के लिए ट्रू बैलेंस लोन का इस्तेमाल कर सकते है।
  • True Balance Loan लेकर परिवार के साथ छुटियाँ मानाने के लिए जा सकते है।
  • वहां खरीदने के लिए ट्रू बैलेंस लोन का इस्तेमाल कर सकते है।
  • बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए ट्रू बैलेंस लोन का इस्तेमाल कर सकते है।

ट्रू बैलेंस का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आपके मन में ट्रू बैलेंस लोन से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप निचे दिए गए True Balance Customer Care Number या Helpline से संपर्क कर सकते है और अपने सवालो का जवाब प्राप्त कर सकते है।

  • ई-मेल – [email protected]
  • फ़ोन नंबर – 0120-4001028
  • ऑफिसियल वेबसाइट– https://www.truebalance.io
  • मोबाइल ऐप – TrueBalance: Personal Loan App (Play Store)

इन्हें भी पढ़ें:

ट्रू बैलेंस से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।

True Balance से कितना लोन मिलेगा?

True Balance से आप अपनी आवश्यकता अनुसार 1000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक लोन 62 दिनों से 180 दिनों के लिए प्राप्त कर सकते है।

ट्रू बैलेंस से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

ट्रू बैलेंस से पर्सनल लोन लेने पर प्रति माह 5 प्रतिशत की ब्याज दर लगती है।

True Balance से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

True Balance से 62 दिनों से लेकर 180 दिनों की अवधि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।

ट्रू बैलेंस से लोन पर कितना चार्ज और फीस लगाती है?

ट्रू बैलेंस से लोन पर प्रोसेसिंग फीस 3% से लेकर 5% तक लगाती है इसके अलावा EMI का भुगतान सही समय पर नहीं करने से Late Payment Charges लगता है।

True Balance का Customer Care नंबर क्या है?

True Balance का Customer Care Number- 0120-4001028 है।

ट्रू बैलेंस पर कितने प्रकार का लोन मिलता है?

ट्रू बैलेंस पर मुख्यतः 3 प्रकार के लोन मिलते है – वेलकम लोन, लेवल अप लोन और कैश लोन।

निष्कर्ष: ट्रू बैलेंस लोन कैसे मिलेगा हिंदी में।

इस लेख में हमने “True Balance Se Loan Kaise Le” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उम्मिस करते है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको “True Balance Loan Process” को समझाने में मदद मिली होगी।

यदि आपको ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेने में सहायता मिलती है और आप चाहते कि अन्य जरूरतमंद लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

3 thoughts on “True Balance से Loan कैसे लें? TrueBalance Loan Process in Hindi”

Leave a Comment