CASHe App से लोन कैसे लें? Loan Review in Hindi

CASHe App Review in Hindi: दोस्तों हर सामान्य व्यक्ति को कभी ना कभी पैसो की जरुरत होती ही है, शायद आपको भी हुई होगी। लेकिन ऐसे समय में पैसो का इन्तिज़ाम होना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन आज कल ऐसे कई Best Loan App है, जिनकी मदद से आप आसानी से पर्सनल लोन लें सकते है। इन्ही में से एक CASHe Loan App है, जिसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

इस लेख में हम आपको बताएँगे कि CASHe App क्या है, कैशे ऐप से लोन कैसे लें, क्या कैशे ऐप लीगल है, कैशे लोन की Eligibility Criteria, Rate of Interest, Loan Amount, आदि ।

तो आईये जानते है कैशे ऐप से लोन कैसे लें?

CASHe App क्या है?

CASHe App एक उधार देने वाला मोबाइल ऐप है, जो बिना किसी कोलैटरल या सिक्यूरिटी के 2 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। जिसका इस्तेमाल किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते है, जैसे- शादी, गाड़ी, गैजेट्स, छुट्टी, चिकित्सा, घर की मरम्मत, या अन्य कोई भी कार्य शामिल है।

कैशे ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, यहाँ आपको 62 Days, 90 Days, 180 Days, 270 Days और 1 वर्ष की लचीली अवधि के लिए 2.25% प्रतिमाह से शुरू वाले ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल जाता है।

यदि हम इसकी लोकप्रियता की बात करें, तो इस ऐप को अब तक गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और 2 लाख से अधिक लोगो ने 3.7/5 की रेटिंग दिए है।

CASHe App की विशेषताएं।

CASHe App की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार से है।

  • कैशे ऐप से लिए लोन का इस्तेमाल शादी के खर्च, गैजेट्स खरीदने, छुट्टियाँ मानाने, घर के नवीनीकरण, आदि उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
  • CASHe App से न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 4 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • इस ऐप से लोन पर शुरुवाती ब्याज दर 2.25% प्रतिमाह होती है और अधिकतम 2.50% प्रतिमाह तक हो सकती है।
  • इस ऐप से 90 दिन, 180 दिन, 270 दिन, 360 दिन या 540 दिन के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
  • कैशे ऐप से लिए गए लोन का पुनर्भुगतान सीधे CASHe ऐप के माध्यम से कर सकते है।
  • इस ऐप से ऋण पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि और अवधि के आधार पर लोन राशि का 3% तक हो सकता है।

Quick Review of CASHe App in Hindi

मुख्य बिंदुकैशे ऐप के विवरण
ऐप का नाम CASHe Personal Loan App
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Bhanix Finance & Investment Ltd
मुख्यालय Mumbai, India
CASHe App के फाउंडर और सीईओV. Raman Kumar
स्थापना 2016
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.7/5

CASHe Personal Loan Details

ब्याज दर शुरू 2.25% प्रतिमाह
ऋण राशी 1000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक
लोन अवधि3 माह से लेकर 1.5 वर्ष तक
लोन प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी का 3% तक
न्यूनतम मासिक आय 12000 प्रति माह
उम्र 18 वर्ष या अधिक

क्या कैशे ऐप सुरक्षित है?

कैशे पर्सनल लोन ऐप नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) के अंतर्गत RBI द्वारा रजिस्टर्ड है। जिसका संचालन Bhanix Finance & Investment Ltd द्वारा किया जाता है। इसलिए यह ऐप RBI द्वारा बनाये पालिसी को फॉलो करता है। इसका मतलब यह ऐप आपकी पर्सनल जानकारी को किसी अन्य के साथ साझा नहीं करता है। इसलिए हम कह सकते है कि यह एप्लीकेशन सुरक्षित और विश्वसनीय है।

CASHe App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)

CASHe App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) पूरा करना आवश्यक होता है।

  • उम्र: आवेदक उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 58 वर्अष होनी चाहिए।
  • आय प्रमाण: आवेदक के पास रोजगार आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आय: न्यूनतम मासिक आय 12000 रुपये या अधिक होना चाहिए।
  • पता प्रमाण-पत्र और फोटो पहचान-पत्र होना चाहिए।
  • लोन आवेदक के पास फेसबुक/जीमेल/लिंक्डइन खाता होने के साथ बैंक खाता होना चाहिए।

कैशे ऐप पर पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास उपरोक्त सभी योग्यताएं होनी चाहिए। साथ ही आवेदक की सिबिल स्कोर रेटिंग बेहतर होनी चाहिए।

CASHe App से लोन लेने के लिए अवश्य दस्तावेज (Important Documents)

कैशे ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • फोटो आईडी पहचान- पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बैंक स्टेटमेंट- वर्तमान बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी प्राप्त हुई है।
  • स्थायी पता- पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ दैनिक बिल (बिजली बिल, पानी बिल, फ़ोन बिल ) / वोटर आईडी /
  • फोटो – सेल्फी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Cashe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशे ऐप पर पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या iOS स्टोर से Cashe App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से कैशे ऐप में Sign Up करें।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल (नाम, पता, पैन नंबर, आदि) जानकारी भरकर Loan Eligibility को चेक करना है।
  • लोन के लिए योग्य होने पर अपने KYC Documents अपलोड कर सबमिट करें।
  • यदि आपका लोन Approve हो जाता है तो आपका लोन अमाउंट सीधे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप CASHe Personal Loan Apply कर सकते है।

Video Credit: Bestan Guide

CASHe App से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

अपने निजी कार्यो को पूरा करने के लिए आप CASHe App से 1 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आपको लोन कितना मिलेगा यह आपकी मासिक आय और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

CASHe App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? (Interest Rate)

कैशे ऐप से पर्सनल लोन लेने पर प्रतिमाह 2.25% से लेकर 2.50% तक ब्याज दर लगता है। यदि आपने पूर्व में लिए गए लोन का भुगतान नियमित रूप से पूरा कर दिया है तो आपका ब्याज दर कम भी हो सकता है।

CASHe App से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Loan Tenure)

कैशे ऐप से 62 Days, 90 Days, 180 Days, 270 Days और 1 वर्ष की लचीली अवधि के लिए पर्सनल लोन मिलता है। आप अपनी आय के अनुसार Re-Payment चुन सकते है।

कैशे ऐप कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको CASHe App से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप निचे दिए गए ईमेल पर मेल करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।

CASHe Customer Support: support@cashe.co.in / partner@cashe.co.in

Note:- CASHe App से लोन लेने से पहले लोन पर लगाने वाले फीस, चार्जेज, ब्याज दर, बिलम्ब EMI शुल्क, Hidden Charges के बारे पूरी जानकारी लें। तभी आप लोन के लिए आवेदन करें।

FAQ: CASHe Personal Loan Apply in Hindi

कैशे ऐप का मालिक कौन है?

कैशे ऐप की स्थापना वर्ष २०१६ में V Raman Kumar द्वारा की गयी थी। जो वर्तमान में कंपनी के फाउंडर/मालिक /सीईओ है।

क्या CASHe App RBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

CASHe App का संचालन Bhanix Finance & Investment Ltd द्वारा किया जाता है। जो NBFC के अंतर्गत RBI द्वारा रजिस्टर्ड है। इसलिए यह RBI द्वारा बनाये नियमो का पालन करता है।

क्या CASHe सिबिल स्कोर को प्रभावित करता है?

हाँ, यदि आप CASHe Loan का पुनर्भुगतान सही समय पर नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष: कैशे ऐप से लोन कैसे लें?

कैशे ऐप से आप अपने निजी कार्यो को पूरा करने के लिए तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी गिरीवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। पर्सनल लोन लेने के लिए कैशे ऐप एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

उम्मीद करते है, यह लेख “CASHe Loan App Review in Hindi” आपको पर्सनल लोन लेने में मदद करेगी। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

1 thought on “CASHe App से लोन कैसे लें? Loan Review in Hindi”

Leave a Comment