भारत में विभिन्न बैंकों के द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन (Zero Balance Bank Account Open Online) करने की सुविधा दी जाती है। आप प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट भी विभिन्न बैंक में ओपन कर सकते हैं। 0 बैलेंस अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मुख्य तौर पर सभी वर्गों पर फोकस करता है।
आप चाहे मिडिल क्लास से संबंधित हो या फिर अपर क्लास से संबंधित हो, आप आसानी से जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से ओपन करवा सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट के अपने-अपने एडवांटेज हैं तथा डिसएडवांटेज भी हैं। फिलहाल इस आर्टिकल में हम आपके साथ इस बात की जानकारी शेयर कर रहे हैं कि “0 बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें” और “जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है” तथा “0 बैलेंस खाता कैसे खुलवाया जाता है।”
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?
Zero Balance Bank Account ओपन करने की सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों के द्वारा ही अपने कस्टमर को दी जाती है। अधिकतर जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा बैंकों के द्वारा ऑनलाइन दी जाती है।
इसलिए जिस किसी भी बैंक के द्वारा इस प्रकार का अकाउंट खोलने की सुविधा दी जाती है आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके या फिर अधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया को स्टार्ट कर सकते हैं।
और घर बैठे आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं और बिना एक रुपए दिए हुए 0 बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है?
जीरो बैलेंस अकाउंट को ओपन करवाने के लिए आपको बैंक में ₹1 जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। इस प्रकार का अकाउंट बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट की कैटेगरी में आता है और बिना डिपॉजिट के खोला जाता है।
Zero Balance Bank Account में आपको मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है। कम इनकम वाले भारतीय लोगों को बैंकिंग सुविधा देने के लिए इस प्रकार के अकाउंट ओपन करवाने की सुविधा बैंक के द्वारा दी जाती है।
हालांकि इस प्रकार के अकाउंट में पैसे जमा करने, पैसे निकालने और अधिकतम बैलेंस से संबंधित कई नियम होते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ मिलने वाली सुविधाएं।
- जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको पैसा जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि अगर आप चाहे तो आप ऐसा कर सकते है परंतु यह अनिवार्य नहीं होता है।
- जीरो बैलेंस अकाउंट में कम से कम बैलेंस रखने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है, ना ही आपको इसमें मंथली एवरेज बैलेंस रखने की आवश्यकता होती है।
- जीरो बैलेंस अकाउंट पैन कार्ड और आधार कार्ड के द्वारा ओपन करवाया जा सकता है। यह दस्तावेज भी नहीं है तो घोषणा पत्र के द्वारा भी अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है।
- दो या फिर 3 लोग मिलकर जॉइंट 0 बैलेंस अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसके लिए सभी अकाउंट धारक व्यक्ति को अपने अपने दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है।
- जीरो बैलेंस अकाउंट में जमा किए गए पैसे पर सामान्य अकाउंट की तरह ही ब्याज मिलता है जो कि हर बैंक के द्वारा अलग-अलग होता है।
- जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने पर व्यक्ति को एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक मिलती है। इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए जाते हैं। इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है।
- जीरो बैलेंस अकाउंट से आप आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं अथवा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप यूपीआई एप्लीकेशन के द्वारा भी पैसे निकालने या फिर ट्रांसफर करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- जीरो बैलेंस अकाउंट से रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग और बिल की पेमेंट की जा सकती है।
Zero Balance Bank Account खोलने के लिए योग्यताएं।
- जीरो बैलेंस अकाउंट वही व्यक्ति ओपन करवा सकता है जो भारतीय नागरिक हो। एनआरआई, विदेशी व्यक्ति 0 बैलेंस अकाउंट को ओपन नहीं करवा सकते।
- 18 साल अथवा उससे अधिक की उम्र के लोग जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवाने के लिए हकदार हैं।
- जीरो बैलेंस अकाउंट सिर्फ पर्सनल अकाउंट होल्डर के लिए है।
Zero Balance Bank Account के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली बिल
- फोन नंबर
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- ईमेल आईडी
जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ लागू होने वाले प्रतिबंध।
जीरो बैलेंस अकाउंट में आप 1 साल में 100000 से अधिक रुपए जमा नहीं कर सकते हैं। इससे अधिक पैसे जमा करने के लिए आपको पूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ेगा और अपने जीरो बैलेंस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करना पड़ेगा।
0 बैलेंस अकाउंट में आप किसी 1 तारीख की समाप्ति पर ₹50000 से अधिक नहीं रख सकते हैं। इससे अधिक बैलेंस होने पर आपको 0 बैलेंस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलवाना पड़ेगा।
आप जीरो बैलेंस अकाउंट में 1 महीने में 10,000 से अधिक रुपए नहीं निकाल सकते हैं। ज्यादा पैसे निकालने के लिए 0 बैलेंस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करवाएं।
जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया।
नीचे हमने आपको भारत की पांच अग्रणी बैंक के अंदर Zero Balance Bank Account Open करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी हुई है।
हमने आपको एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक, प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया बताई हुई है।
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें?
एसबीआई अर्थात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0 बैलेंस अकाउंट ओपन घर बैठे ही किया जा सकता है। नीचे इसकी प्रक्रिया आपको दी गई है।
- एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से एसबीआई योनो एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले और उसके पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें।
- एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात आपको नीचे New SBI Account वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको SBI Saving Account Open वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको विदाउट ब्रांच अकाउंट ओपन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको इंस्टा अकाउंट ओपन और इंस्टा सेविंग अकाउंट ओपन इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको दोनों में से किसी एक ऑप्शन का सिलेक्शन करना है।
- अब आप को स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको इंटर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
- अब जो ओटीपी आपको अपने फोन नंबर पर मिला है उसे इंटर ओटीपी बॉक्स में डालें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना पासवर्ड एंटर पासवर्ड वाले बॉक्स में डालना है और उसके पश्चात आपको आधार नंबर वाले बॉक्स में अपना आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर डालना है। इसके पश्चात ओटीपी के द्वारा वेरीफाई कर लेना है।
- इतनी प्रक्रिया कर लेने के पश्चात आपको केवाईसी कराकर फॉर्म को सही प्रकार से भरना है।
- सही प्रकार से फार्म भरने के पश्चात आपको एसबीआई वीडियो केवाईसी कर लेनी है।
वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे ओपन हो जाता है।
एचडीएफसी जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन ओपन कैसे करें?
एचडीएफसी बैंक की गिनती इंडिया की टॉप बैंक में होती है। इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। नीचे HDFC Zero Balance Bank Account ओपनिंग की प्रोसेस दर्शाई गई है।
- एचडीएफसी जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए सर्वप्रथम किसी भी ब्राउज़र में एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- विजिट वेबसाइट: hdfcbank.com
- वेबसाइट पर जाने के पश्चात HDFC Instant Account Open वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जो नया पेज ओपन हुआ है, उसमें एंटर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर इंटर करें।
- इसके बाद आधार नंबर वाले बॉक्स में अपने आधार कार्ड के 12 अंकों के नंबर को डालें।
- अब सेंड ओटीपी वाली बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो ओटीपी आपको मिला है उसे इंटर ओटोपी वाले बॉक्स में डालें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने अकाउंट टाइप का सिलेक्शन कर लेना है। इसके अंतर्गत आपको जीरो बैलेंस अकाउंट का सिलेक्शन करना है।
- इसके बाद आपको अपनी ब्रांच का सिलेक्शन कर लेना है अर्थात जिस ब्रांच में आप अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं।
- अब आपसे कुछ सामान्य जानकारियों को भरने के लिए कहा जाएगा। जैसे कि अपना नाम, अपने माता पिता का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, अपनी इनकम, प्रोफेशन इत्यादि, इसके साथ ही आपको बिजनेस डिटेल्स भी इंटर कर देनी है।
- इसके बाद नॉमिनी सेक्शन के अंतर्गत आपको अपने नॉमिनी की जानकारियों को दर्ज करना है।
- अब आपको KYC Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और आवश्यक दस्तावेज को डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देना है।
ऐसा करने से केवाईसी हो जाएगी। केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात एचडीएफसी बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट घर बैठे ओपन हो जाएगा।
जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन पीएनबी में कैसे खोलें?
पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा भी घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा दी जाती है। पीएनबी 0 बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
- विजिट वेबसाइट: pnbindia.in
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको Click Here to Open Saving Account Without E-Sing Facility वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। उस पेज में आपको कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना है। जैसे कि पर्सनल जानकारी और अकाउंट का प्रकार। इसके अलावा अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड।
- सभी जानकारियों को भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके पंजीकृत फोन नंबर और ईमेल आईडी पर टीसीआरएन नंबर पंजाब बैंक के द्वारा सेंड किया जाएगा।
- अब आपको टीसीआरएन नंबर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में इंटर करना है और उसके बाद सिक्योरिटी कोड को दर्ज करना है और तत्पश्चात सबमिट बटन पर प्रेस करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर पंजाब नेशनल बैंक का पूरा फॉर्म ओपन हो करके आएगा, जिसमें जो भी जानकारी आप से मांगी जा रही हैं आपको उन सभी जानकारियों को उनकी निश्चित जगह में सही-सही दर्ज करना है।
- सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- अब प्रिंट आउट ले करके आपको नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जाना है, साथ में आपको अपने केवाईसी के दस्तावेज भी लेकर जाना हैं।
- ब्रांच में जाने के बाद आपको संबंधित कर्मचारियों को टीसीआरएन नंबर दिखाना है और अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो और एड्रेस प्रूफ तथा आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी है, साथ ही केवाईसी के दस्तावेज की फोटोकॉपी देनी है।
- अब पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी के द्वारा आपके सभी दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा साथ ही आपके आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से चेक किया जाएगा।
अगर सब कुछ सही रहता है तो उसके पश्चात पंजाब नेशनल बैंक में आपका पीएनबी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?
बैंक ऑफ बड़ौदा में सरलता से जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है। नीचे आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलते हैं, की प्रक्रिया दर्शाई गई है।
- बीओबी 0 बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए प्ले स्टोर से बीओबी वर्ल्ड ऐप को इंस्टॉल कर ले।
- अब अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करें। उसके पश्चात ओपन अ डिजिटल सेविंग अकाउंट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको प्लस अकाउंट, ईडीजीई अकाउंट और अल्ट्रा अकाउंट, इस प्रकार के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आपको जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए प्लस अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।अब इसके बाद अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
- अब इंटर ईमेल आईडी में अपनी ईमेल आईडी डाले और इंटर फोन नंबर में अपना फोन नंबर डालें।
- इसके बाद सभी टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स पर टिक मार्क करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा। उस पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन कर ले।
- ईमेल आईडी वेरीफाई करने के पश्चात निश्चित जगह में अपना आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर और उसके पश्चात पैन कार्ड का नंबर इंटर करें और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
- अब जो ओटीपी आया है उसे निश्चित बॉक्स में डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब जिस ब्रांच में आप अपना अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं आपको उस बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच का सिलेक्शन करना है।
- इसके बाद आपको निश्चित जगह में अपना नाम, पिता का नाम, नॉमिनी डीटेल्स,जन्मतिथि,एड्रेस डिटेल इत्यादि जानकारियों को दर्ज करना है।
- अब आप BOB 0 Balance Account में जिस सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करना है।
- आपकी एप्लीकेशन आ जाएगा जिसे सही प्रकार से चेक करने के बाद एप्लीकेशन सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको शेड्यूल वीडियो केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और वीडियो केवाईसी करने के लिए समय और डेट का सिलेक्शन करना है। इस प्रकार से आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा जिस पर क्लिक करके आपको वीडियो केवाईसी की प्रोसेस पूरी कर लेनी है।
इसके बाद आपको वीडियो केवाईसी में अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज दिखाने होते हैं और एक ब्लैक पेपर पर आपको अपने सिग्नेचर करने होते हैं।
वीडियो केवाईसी पूरा होने के पश्चात बीओबी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन हो जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस का खाता कैसे?
आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है, साथ ही आपका फोन नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
- आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस का खाता ओपन करने के लिए सर्वप्रथम किसी भी ब्राउज़र में आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
- विजिट वेबसाइट: Icicibank.com
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात माइन सेविंग अकाउंट वाले ऑप्शन में आपको अप्लाई नऊ वाली बटन पर क्लिक करना है।
- अब सबसे पहले एंटर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर दर्ज करें। उसके पश्चात ईमेल आईडी वाले बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और पैन कार्ड वाले बॉक्स में अपने पैन कार्ड का नंबर इंटर करें।
- अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें।
- अब जो ओटीपी आपको अपने फोन नंबर पर प्राप्त हुआ है उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इंटर ओटीपी बॉक्स में डालें और कंटिन्यू बटन दबाएं।
- इसके पश्चात आपको आधार नंबर वाले बॉक्स में 12 अंकों का आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
- अब आधार कार्ड के साथ लिंक फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा, उसे आपको इंटर ओटीपी बॉक्स में डालना है और तत्पश्चात कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी है। जैसे कि आप विवाहित हैं अथवा सिंगल है। इसके अलावा आप कौन सा बिजनेस करते हैं, आपकी तनख्वाह कितनी है और आपका बिजनेस किस टाइप का है, आपका सोर्स ऑफ इनकम क्या है।
- इसके पश्चात आपको अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारियों को दर्ज करना है। सभी जानकारियों को भरने के बाद कंटिन्यू बटन प्रेस करें।
- अब आपको नॉमिनी ऐड कर लेना है। आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं। नॉमिनी ऐड करने के पश्चात अथवा छोड़ने के पश्चात कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने कम्युनिकेशन ऐड्रेस को इंटर करना है अर्थात जहां पर आप अपना डेबिट कार्ड और चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं।
- अब आपको अपनी प्लेस ऑफ बर्थ को इंटर करना है।
- इसके पश्चात कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे दिखाई दे रही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
- अब सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए खाली दिखाई दे रहे बॉक्स को टिक मार्क करें। इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे निश्चित जगह में डालें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने अकाउंट में पैसे डालने का ऑप्शन आएगा। इसे आप भर कर सकते हैं या फिर छोड़ सकते हैं। छोड़ने के लिए SKIP बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको वीडियो केवाईसी करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको वीडियो केवाईसी करनी है तो आप कर सकते हैं अथवा इसे भी छोड़ सकते हैं।
इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रोसेस का पालन करते हुए आप ICICI Bank Zero Balance Account Open कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?
प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोला जाता है। इसकी प्रक्रिया नीचे आपको दर्शाई गई है।
- प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी बैंक में जाएं।
- बैंक से जन धन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन पत्र हासिल करें।
- आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियों को उनकी निश्चित जगह में दर्ज करें। जैसे कि आवेदक का नाम, पता, उम्र, माता-पिता का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में अपने सिग्नेचर करें।
- अब एप्लीकेशन में ऊपर की साइड में एक पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को गोंद की सहायता से चिपका दें।
- अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को साथ में अटैच करें और बैंक में जमा कर दें।
इस प्रकार से प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?
- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) क्या होता है?
- भारत में तुरंत लोन देने वाला ऐप
- सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन
- होम लोन क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?
निष्कर्ष: जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
हमने इस लेख में जीरो बैलेंस बैंक खाता खोलने का पूरा प्रोसेस बताया है, यदि आप एक स्टूडेंट, या बेरोजगार है और अपना जीरो बैलेंस में बैंक में खाता खोलना कहते है तो, ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपना जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोल सकते है।
वर्तमान समय में सभी के पास एक बैंक खाता होना चाहिए, क्योकि सरकार अपनी योजनाओ का लाभ सीधे नागरिको तक पहुचने के लिए डिजिटल भुगतान का सहारा लेती है, इसलिए आपको भी सबसे पहले अपना Zero Balance Bank Account खुलवाना चाहिए।
FAQ: 0 Balance Bank Account कैसे खोलें।
जीरो बैलेंस अकाउंट कब बंद हो जाता है?
जब आप जीरो बैलेंस अकाउंट की फुल केवाईसी नहीं करवाते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट का मतलब क्या होता है?
यह एक ऐसा अकाउंट होता है जिससे ओपन करवाने के लिए आपको ₹1 भी नहीं देने होते हैं और ना ही इसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखना होता है।
जीरो बैलेंस अकाउंट कितने दिनों में खुल जाता है?
1 दिन में
जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक तथा अन्य बैंक
जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
अधिक से अधिक 50,000
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले 2024?
आर्टिकल में आपको विभिन्न बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की विधि दी गई है।