भारत में तुरंत लोन देने वाला ऐप | Best Instant Loan App in India

Best Instant Loan App in India: हमारे जीवन में कई बार ऐसे कार्य होते है, जिसके लिए अचानक हमें Instant Loan लेने की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे हम या तो किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर बैंक से लोन लेने की कोशिश करते है। लेकिन कई बार में लोन मिलने में देरी हो जाती है या फिर लोन मिलता ही नहीं है।

लेकिन भारत में कई ऐसे Best Instant Loan App है, कुछ लोन एप्लीकेशन की लोन देने की प्रक्रिया बहुत जटिल है और उसमे समय लगता है। लेकिन कुछ लोन ऐप ऐसी है, जो आपको 5 मिनट में 5000 से लेकर 5 लाख रुपये तक तुरंत पर्सनल लोन देती है।

हम आपको इस लेख में उन लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दें रहें जो आपको तुरंत पर्सनल लोन देती है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Loan App को डाउनलोड करना है। इसके बाद Personal Loan के लिए Apply करना है। और कुछ डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपको लोन दे दिया जाता है।

आईये जानते है भारत के सबसे अच्छे तुरंत पर्सनल लोन देने वाले ऐप के बारे में, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

भारत में तुरंत लोन देने वाला ऐप-Best Instant Personal Loan App in India

हम इस सूची में उन सभी मोबाइल लोन एप्लीकेशन को शामिल करने की कोशिश करेंगे, जिनके माध्यम से आप अर्जेंट लोन प्राप्त कर सकते है। आप इन सभी लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और इनका इस्तेमाल कर सकते है।

1- Navi – Instant Loan and Home Loan

Navi App एक भारतीय लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो आपको घर बैठे होम लोन और पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस लोन ऐप की सबसे खास बात यह है कि लॉगिन प्रक्रिया पूरा करने के 5 मिनट के अन्दर यह बता देती है कि आप लोन लेने के योग्य है या नहीं है, और यदि लोन लेने के योग्य है तो आपको कितना लोन मिलेगा।

इस ऐप से बहुत ही कम ब्याज दर 9.9% p.a. की दर से 10 हजार से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन और 5 करोड़ तक का होम लोन तुरंत प्राप्त कर सकते है। लोन की ब्याज दर बढ़ भी सकती है, यदि पूरी तरह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। यह एक Best Instant Loan App है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan, Home Loan
पर्सनल लोन लिमिट 10 हजार से 20 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @9.9%p.a.
होम लोन लिमिट 5 करोड़ तक
होम लोन पर ब्याज Start @7.39%p.a.
Navi – Instant Loan and Home Loan

2- Money View- Money Manager And Personal Loan

Money View App एक विश्वसनीय भारतीय लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो लोगो को तुरंत पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है। इस ऐप की शुरुवात वर्ष 2014 में संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल द्वारा की गयी थी।

वर्तमान समय में इस मनी व्यू के पूरे भारत के 5000 से अधिक शहरो में पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। इस लोअप ऐप की मदद से तुरंत 5000 से 5 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
पर्सनल लोन लिमिट 5 हजार से 5 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @16%p.a.
प्रोसेसिंग चार्ज 2%
अवधि 5 वर्ष
Money View- Money Manager And Personal Loan

3- Money Tap- Personal Loan and Credit Line App

Money Tap App एक भारत की बेस्ट तुरंत पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो मुख्य रूप से वेतन धारक और व्यापारियों को लोन देने की सुविदा देती है।

यदि आपकी उम्र 23 वर्ष और मासिक वेतन 30 हजार रुपये होनी चाहिए, है तो आप इस मनी टेप पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप Eligible है तो आपको तुरंत लोन प्राप्त हो जायेगा।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan and Credit Line
पर्सनल लोन लिमिट 35 हजार से 5 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @13% प्रति वर्ष + 2 %GST
EMI अवधि 3 वर्ष
Money Tap- Personal Loan and Credit Line App

4- True Balance- Quick Online Personal Loan App

True Balance एक RBI लाइसेंस धारक लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो अपने ग्राहकों को तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करती है, इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से अपना मोबाइल रिचार्ज, शौपिंग और नियमित बिलों (Credit Card Bill, Electricity Bill, Telephone Bill, etc.) का भुगतान कर सकते है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Quick Online Personal Loan
पर्सनल लोन लिमिट 5 हजार से 50 हजार तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @5% to 9% प्रति माह + GST
प्रोसेसिंग फीस 0 से 15% तक
EMI अवधि 62 से 90 दिन
True Balance- Quick Online Personal Loan App

5- MI Credit- Instant Personal Loan Cash Online App

MI Credit App, Xiaomi कंपनी द्वारा लांच किया गया एक लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से पर्सनल लोन , बिज़नेस लोन और गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करती है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप 5 हजार से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन और 25 लाख रुपये तक का बिज़नेस प्राप्त कर सकते है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Instant Personal Loan Cash Online
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 5 हजार से 25 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @16.2% to 36% प्रति वर्ष + GST
प्रोसेसिंग फीस 2%
EMI अवधि 91 से 24 माह
MI Credit- Instant Personal Loan Cash Online App

6- Dhani- Personal Loan Service

Dhani App एक भारतीय ऑनलाइन पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस ऐप की शुरुवात वर्ष 2017 में हुई थी। और इस ऐप के ब्रांड अम्बेसडर भारतीय क्रिकेट खिलाडी महिंद्र सिंह धोनी है।

वर्तमान में Dhani App को प्ले स्टोर से 5 करोड़ से अधिक युजेर्स डाउनलोड कर चुके है। साथ ही 15 लाख से अधिक युजेर्स ने 3.9/5 की रेटिंग दी है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Instant Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 1 हजार से 15 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @13.99% प्रति वर्ष + GST
प्रोसेसिंग फीस 2%
EMI अवधि 90 से 24 माह
Dhani- Personal Loan Service

7- Home Credit Loan App

Home Credit पर्सनल लोन देने के साथ-साथ मोबाइल लोन, होम एप्लायंसेज लोन, क्रेडिट कार्ड्स, गोल्ड लोन, आदि भी देता है। इस ऐप के माध्यम से आप 10 हजार से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है, बशर्ते है एक भारतीय नागरिक होने के साथ उनकी उम्र 19 से 68 वर्ष होनी चाहिए।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 10 हजार से 5 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @24% प्रति वर्ष + GST
प्रोसेसिंग फीस 5%
EMI अवधि 9 से 51 माह
Home Credit Loan App

8- Kreditbee – Instant Personal Loan Online App

Kreditbee एक एक बहुत ही पोपुलर Online Instant Personal Loan मोबाइल एप्लीकेशन है, इस ऐप की शुरुवात वर्ष 2018 में Finnovation Tech Solution Pvt. Ltd. की गयी थी। यह लोन एप्लीकेशन भारत के सभी राज्यों में लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Online Instant Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 1 हजार से 2 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @0% से 2.49% प्रति माह + GST
प्रोसेसिंग फीस 130 रुपये से 850 रुपये
EMI अवधि 62 दिन से 15 माह
Kreditbee – Instant Personal Loan Online App

9- Buddy Loan- Instant Personal Loan, Jobs and Rewards

Buddy Loan App एक तुरंत पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल ऐप है। जिसकी शुरुवात वर्ष 2020 में Bvalue Service Pvt. Ltd. द्वारा की गयी थी। यह ऐप पर्सनल लोन देने के अलावा बहुत ही कम ब्याज पर बिज़नेस लोन, ट्रेवल लोन, मैरिज लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन, मेडिकल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, आदि की सुविधा प्रदान करता है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Instant Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 1 हजार से 15 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @11.99% प्रति वर्ष + GST
प्रोसेसिंग फीस NA
EMI अवधि 6 माह से 60 माह
Buddy Loan- Instant Personal Loan, Jobs and Rewards

10- EarlySalary- Salary Advance and Personal Loan App

Early Salary App मुख्य रूप से वेतनभोगी लोगो को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है, जो लोग सरकारी या गैर-सरकारी संस्थाओं में कर्मचारी है और उनकी मासिक सैलरी 15 से अधिक है वे लोग इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। वशर्ते है वह एक भारतीय नागरिक और उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Salary Base Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 5 हजार से 5 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @7 रुपये प्रति दिन + GST
प्रोसेसिंग फीस 399 रुपये
EMI अवधि 3 माह से 24 माह
EarlySalary- Salary Advance and Personal Loan App

11- Kissht – Instant EMI Shopping, Personal Loan App

Kissht App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, इस ऐप को वर्ष 2015 में लांच किया था। जो आपको ऑनलाइन Shopping Purchase Credit Line और पर्सनल लोन की सुविधा देती है। यदि आप रेफुलर ऑनलाइन शौपिंग करते है तो यह ऐप आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan & Shopping Credit Line
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 10 हजार से 1 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @14% से 28% प्रति वर्ष+ GST
प्रोसेसिंग फीस 2.5% + GST
EMI अवधि 3 माह से 24 माह
Kissht – Instant EMI Shopping, Personal Loan App

12- PaySense- Personal Loan Apply Online App

PaySense App एक तुरंत लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो भारत के 180 शहरो में पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, मोबाइल लोन, होम एप्लायंस लोन, मैरिज लोन, ट्रेवल लोन, होम लोन, आदि प्रदान करता है।

इस ऐप से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक और आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए। यदि आप वेतनभोगी है तो आपकी सैलरी 18000 प्रतिमाह से अधिक होनी चाहिए। और यदि आप एक Self Employee है तो आपको इनकम 20000 से अधिक होनी चाहिए।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Instant Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 5 हजार से 5 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @16% से 36% प्रति वर्ष+ GST
प्रोसेसिंग फीस
EMI अवधि 3 माह से 60 माह
PaySense- Personal Loan Apply Online App

13- Branch- Personal Loan App

Branch App एक Small Personal Loan एप्लीकेशन है, इस Small Loan की शुरुवात वर्ष 2015 में Branch International द्वारा की गयी थी। जो NBFC के अंतर्गत RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

यदि आप Small Loan लेने चाहते है तो आपके लिए एक Best Personal Loan App है। इस ऐप के माध्यम से 750 रुपये से 50 हजार रुपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Small Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 750 रुपये से 50 हजार रुपये तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @2.8% से 3.1% प्रतिमाह + GST
प्रोसेसिंग फीस 2% + GST
EMI अवधि 9 सप्ताह से 36 सप्ताह तक
Branch- Personal Loan App

14- FlexiLoans – Instant Small Business Loan in India

FlexiLoans App एक स्माल बिज़नेस लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो मुख्य रूप से छोटे और माध्यम वर्ग के व्यवसायों को तुरंत बिज़नेस लोन देने की सुविधा प्रदान करती है।

यदि आप एक छोटे व्यापारी है और आपको पैसे की आवश्यकता निरंतर पड़ती रहती है तो आप 50 हजार से 1 करोड़ रुपये तक का बिज़नेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है। यह व्यापारियों के लिए एक Best Loan App है?

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Small Business Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 50 हजार से 1 करोड़ रुपये तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @12% प्रति वर्ष+ GST
प्रोसेसिंग फीस 1.5% से 2.5% तक
EMI अवधि 6 माह से 12 माह
FlexiLoan – Instant Small Business Loan in India

15- Nira- Loan App for Instant Personal Loan Online

Nira App एक तुरंत लोन देने वाला ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप मात्र 3 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है। इस ऐप की शुरुवात 2018 में गूगल प्ले स्टोर पर की गयी थी। इस ऐप को वर्तमान में 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
पर्सनल लोन लिमिट 5 हजार से 1 लाख रुपये तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज 2% से लेकर 3% प्रतिमाह
प्रोसेसिंग फीस 1% से 4%+ GST
EMI अवधि 3 माह से 24 माह तक
Nira- Loan App for Instant Personal Loan Online

16- Paytm- Personal Loan App

Paytm App एक बहुत ही पोपुलर और विश्वसनीय मोबाइल UPI Bank है, जो अपने ग्राहकों ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर, बिल भुगतान, UPI ट्रान्सफर, ऑनलाइन शौपिंग, मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग, आदि की सुविधा देने के साथ-साथ, पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करता है।

यदि आप एक Paytm User है और आप निरंतर Paytm Bank द्वारा लेनदेन करते है तो paytm आपको 10 हजार रुपये से 2.5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है।

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
पर्सनल और बिज़नेस लोन लिमिट 10 हजार से 2.5 लाख रुपये तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @18% से 28% प्रति वर्ष+ GST
प्रोसेसिंग फीस 2%
EMI अवधि 3 माह से 60 माह
Paytm- Personal Loan App

Note:- यहाँ बताये बताये ब्याज दरो और लोन राशी में समय के साथ बदलाव हो सकता है, इसलिए किसी भी लोन ऐप पर आवेदन करने से पहले अपने स्तर पर जाँच करके पुष्टि अवश्य करें।

Instant Loan लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।

तुरंत पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • पहचान पत्र (Identity Proof- Aadhaar Card, PAN Card)
  • पता (Address Proof)
  • फोटो (Passport Size Photo)
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (Bank Account Statement)
  • इनकम प्रूफ (Salary Slip or ITR Return)

मोबाइल ऐप से लोन लेने के फायदे।

मोबाइल ऐप से Personal Loan लेने के फायदे निम्न है।

  • आपको लोन तुरंत मिल जाता है।
  • लोन लेन के लिए बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाने होते है।
  • लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है।
  • बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन ब्याज दर लगभग एक जैसी होती है।
  • आप एक हजार रुपये का भी लोन ले सकते है।
  • आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आपका लोन अमाउंट 24 से 48 घंटे में आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।

निष्कर्ष: Best Loan App in India in Hindi

इस लेख में हमने आपको 16 Best Loan Application के बारे में जानकारी दी है, हमने जिन भी लोन मोबाइल ऐप के बारे में जानकरी दी है, आप इनके माध्यम से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है, बशर्ते है आप लोन लेने के लिए Eligible होने चाहिए।

हमने यहाँ सभी सभी प्रकार के Loan Application के बारे में बताया है। आप अपनी सुविधानुसार होम लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, गोल्ड लोन, व्हीकल लोन, आदि के लिए किसी भी Instant Loan App पर आवेदन कर सकते है।

उम्मीद करते है हमारे इस लेख से सबसे अच्छे लोन ऐप के बारे में जानने में मदद मिली होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के शेयर करें, ताकि वह भी जरुरत के समय Urgent Loan App से पर्सनल लोन ले सके।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

4 thoughts on “भारत में तुरंत लोन देने वाला ऐप | Best Instant Loan App in India”

Leave a Comment