ब्रांच ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें (Branch App से ऐसे मिलेगा तुरंत लोन)

Branch App Loan Apply Hindi: अगर आपको अपने छोटे-मोटे काम जैसे मोबाइल खरीदना, यात्रा करना, पढ़ाई करना या घर का कोई सामान खरीदने के लिए Personal Loan चाहिए तो आप Branch App पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि ब्रांच ऐप मुख्य रूप से Small Loan Offer करता है।

इस लेख में हम ब्रांच ऐप के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिसमे हम जानेंगे कि ब्रांच ऐप से लोन कैसे लें, कितना लोन मिलेगा, लोन लेने की योग्यता (Loan Eligibility), कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता, कितना ब्याज दर (Rate of Interest) लगता है, EMI Tenure क्या होगी, ब्रांच ऐप से कैसे संपर्क कर सकते है।

यदि आप ब्रांच ऐप पर लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहें है तो आपको इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए, क्योकि इस लेख को पढ़ने के बाद ब्रांच ऐप से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जायगी। तो आईये जानते है “Branch App Se Loan Kaise Le

ब्रांच ऐप क्या है? (Branch App Review in Hindi)

Branch App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला एप्लीकेशन है, जो लोगो को अपने छोटे मोटे कार्यो को पूरा करने के लिए बिना कागजी कार्यवाही के Small Personal Loan Offer करता है। ब्रांच ऐप की मदद से भारत के किसी भी शहर में घर बैठे 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का पर्सनल प्राप्त कर सकते है।

ब्रांच ऐप को वर्ष 2015 में Matt Flannery और Daniel Jung द्वारा की गयी थी। जिसके कार्यालय भारत सहित नाइजीरिया, केन्या और तंजानिया में स्थित है। इस ऐप का भारत में मुख्यालय मुम्बई, महारास्ट्र में स्थित है।

इस फाइनेंसियल कंपनी में दुनिया के 10 बड़े इन्वेस्टर्स ने निवेश किया है जैसे VISA, Formation 8, Foundation Capital, IFC, CEFI, a16z, Khosla Ventures, Trinity Ventures, Triple Point Capital, Victory Park Capital, आदि।

ब्रांच ऐप को गूगल प्ले स्टोर से पिछले 5 वर्ष में 10 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 80 हजार से ज्यादा लोगो ने 4.5/ 5 की रेटिंग दी है।

क्या ब्रांच ऐप सुरक्षित है?

ब्रांच ऐप नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पंजीकृत है। इसलिए यह आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करता है। ब्रांच ऐप्स के अनुसार, ब्रांच ऐप्स ग्राहक डेटा नहीं बेचते हैं या तीसरे पक्ष के साथ ग्राहक की जानकारी को शेयर नहीं करते हैं। तो हम कह सकते हैं कि ब्रांच ऐप एक विश्वसनीय और सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है।

Quick Overview of Branch Loan App in Hindi

मुख्य बिंदुब्रांच ऐप अवलोकन
ऐप का नाम Branch- Personal Finance Loans
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Branch International
ब्रांच ऐप का भारत में ऑफिस मुम्बई, महारास्ट्र
ब्रांच के फाउंडर Matt Flannery, Daniel Jung
ऐप की शुरुवात 2015
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6/5
Review of Branch loan App in Hindi

ब्रांच ऐप की विशेषताएं (Features of Branch App)

ब्रांच ऐप की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये का तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
  • लोन के लिए कुछ ही डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • ब्लेरांच ऐप पर लेट /रोलओवर फीस नहीं लगता है।
  • ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन चुकानी की EMI अपने अनुसार चुन सकते है।
  • अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते है।
  • लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद, आपकी लोन की राशी 24 घंटे में बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Branch App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Loan Documents)

Branch App से लोन लेने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • फोटो- लोन लेते समय सेल्फी अपलोड करनी है।

ब्रांच ऐप से लोन लेने की योग्यता (Loan Eligibility)

ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria होनी चाहिए।

  • उम्र: न्यूनतम 21 वर्ष
  • नागरिकता: भारतीय
  • डाक्यूमेंट्स: पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  • सिबिल स्कोर: अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए।

Branch App Loan Amount, Interest, Tenure & Fees

मुख्य बिंदुब्रांच ऐप लोन विवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक
Branch लोन ब्याज दर2.8 % से लेकर 3.1% प्रतिमाह
प्रोसेसिंग फीस 2% + GST
EMI अवधि 9 से 36 सप्ताह तक
Branch Loan Details in Hindi

ब्रांच ऐप पर पर्सनल लोन के प्रकार (Type of Personal Loan)

Branch App से निम्न प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते है।

  • शादी-विवाह के लिए लोन (Marriage Loan)
  • चिकित्सा लोन (Medical Loan)
  • शौपिंग लोन (Shopping Loan)
  • गृह नवीनीकरण लोन (Home Renovation Loans)
  • शिक्षा लोन (Education Loan)
  • वाहन लोन (Vehicle Loan)
  • यात्रा लोन (Travel Loans)
  • छात्र लोन (Student Loans)

ब्रांच ऐप डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें?

Branch App को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको डाउनलोड करने में समस्या हो रही है, तो आप निचे दिए गए Process को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store को ओपन करें।
  • इसके बाद Branch App टाइप करके सर्च करें।
  • आपके सामने ब्रांच ऐप दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद थोड़ी देर में ब्रांच ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस प्रकार से आप ब्रांच ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

Branch App से लोन कैसे लें? (Loan Process )

Branch App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेजो के साथ निचे दिए गए Process को Follow करें।

  • सबसे पहले फ़ोन में Branch App को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी भाषा को चुने और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Take me to Register or Sign in विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आपको दो विकल्प I am New in Branch और I have a Branch मिलेंगे आपको I am New in Branch विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अपनी Country को चुनकर Register with Phone Number पर क्लिक करना है।
  • अब अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालकर Register New Account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर अपने अकाउंट को Verify करें।
  • अब आपके सामने Branch App का Home पेज खुल जायेगा, आपको Start Your Application पर क्लिक करना है।
  • अब ब्रांच ऐप द्वारा कुछ Permission माँगा जायेगा, जिसे आपको Allow करना है।
  • इसके बाद आपको ID Type सलेक्ट करना है, आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड को सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी एक फोटो सेल्फी लेकर Upload करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है। आपकी फोटो सेल्फी साफ़-सुथरी होनी चाहिए।
  • अब आपको अपनी Basic Information जैसे नाम, जन्म तिथि, कार्य, स्थान, आदि को भरकर Submit करना है।
  • सभी इनफार्मेशन को सबमिट करने के बाद ब्रांच ऐप द्वारा आपके सिबिल स्कोर की जाँच की जाएगी।
  • यदि आप लोन के लिए Eligible पाए जाते है तो आपको इसकी जानकारी 5 से 10 मिनट में मिल जाती है। जिसमे आपको लोन कितना मिलेगा, ब्याज की दर और अवधि के बारे में बताया जाता है।
  • लोन Approval मिलने के बाद आपको अपने बैंक की जानकारी भरकर सबमिट करनी है।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद आपका लोन अमाउंट अगले 8 से 24 घंटे में आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए Loan Process को फॉलो करके Branch App से लोन ले सकते है।

ब्रांच ऐप से कितना लोन मिलेगा? (Loan Amount)

ब्रांच ऐप से 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है। आपको लोन कितना मिलेगा यह आपकी प्रोफाइल, सिबिल स्कोर और आय पर निर्भर करता है।

Branch App कितना ब्याज लेता है? (Rate of Interest)

ब्रांच ऐप से लिए गए लोन पर 2.8 % से लेकर 3.1% प्रतिमाह ब्याज दर लगता है। यदि आपकी प्रोफाइल अच्छी है तो आपको अच्छी ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

Branch App पर कितने समय के लिए लोन मिलता है? (Loan Tenure)

ब्रांच ऐप से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने की अवधि 9 सप्ताह से 36 सप्ताह होती है। आप अपनी आय के अनुसार लोन की अवधि को चुन सकते है।

ब्रांच ऐप का कस्टमर केयर नंबर (Branch App Helpline Number)

विवरणBranch App संपर्क डिटेल्स
Customer Care Number+91 9324925330
Customer Email ID[email protected]
Mobile App Name Branch-Personal Finance Loans
Official Websitehttps://branchapp.in/
Branch App Office AddressWeWork BKC, C-20, G Block Road, G Block, Bandra Kurla Complex,
Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051
Branch App Contact Details

इन्हें भी पढ़ें:

ब्रांच ऐप से सम्बंधित पूछे जाने वाले सामान्य सवाल

Branch App से कितना लोन ले सकते है?

ब्रांच ऐप से 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Branch App का ब्याज दर क्या है?

Branch App से पर्सनल लोन लेने पर न्यूनतम 2.8% प्रतिमाह और अधिकतम 3.1% प्रतिमाह की दर से ब्याज लिया जाता है।

ब्रांच लोन ऐप के फाउंडर कौन है?

ब्रांच लोन ऐप के फाउंडर फाउंडर Matt Flannery और Daniel Jung है।

Branch App कब लांच हुआ?

Branch App वर्ष 2015 में लांच हुआ था।

ब्रांच ऐप का भारत में ऑफिस कहाँ पर है?

ब्रांच ऐप का ऑफिस मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है।

Branch App की EMI Tenure क्या है?

ब्रांच लोन ऐप की EMI Tenure भुगतान अवधि 9 सप्ताह से लेकर 36 सप्ताह है।

निष्कर्ष: ब्रांच ऐप से लोन कैसे ले हिंदी में।

ब्रांच लोन ऐप भारत के अलावा दुनिया कई देशो में पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है। यदि आपको Small Personal Loan की आवश्यकता है, तो आप ब्रांच ऐप से आसानी से लोन ले सकते है।

हम उम्मीद करते है कि यह लेख “Branch Loan App Review in Hindi” आपको लोन लेने में मदद करेगा। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

2 thoughts on “ब्रांच ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें (Branch App से ऐसे मिलेगा तुरंत लोन)”

Leave a Comment