Buddy App से Loan कैसे लें? Buddy Loan Apply in Hindi

Buddy Loan App Review in Hindi: अगर आपको अपना व्यक्तिगत काम पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की आवश्यकता है, तो आप Buddy App से बहुत कम ब्याज दर पर आसानी से Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। बडी लोन से पर्सनल के अलावा बिज़नेस लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, आदि के लिए आवेदन कर सकते है।

इस लेख में हम Buddy Loan के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिसमे आप जानेंगे बडी लोन कैसे लें सकते है, Buddy App से कितना लोन मिलेगा, बड़ी लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स, बडी लोन ब्याज दर, Buddy Loan के चार्जेज और फीस, Buddy Loan Eligibility Criteria, आदि। आइये बिना देर किये जानते है – How to Apply Buddy Loan in Hindi

Buddy Loan App क्या है? (Buddy Loan App Review in Hindi)

बडी ऐप (Buddy App) एक तुरंत लोन देने वाला ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से भारत में घर बैठे 1000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन आसान मासिक क़िस्त 6 माह से 60 माह की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

बडी लोन विशेष रूप से वेतनभोगी (Salaried) और स्व-राजगार (Self Employee) व्यक्ति को लोन की सुविधा प्रदान करता है। यहाँ आप अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते है, लोन लेने के लिए बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

Buddy Loan App को 22 सितम्बर, 2020 को Bvalue Service Private Limited द्वारा शुरू किया गया था। जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है। यह कंपनी NBFC (Non-Banking Financial Companies) द्वारा रजिस्टर्ड है, इसलिए यह RBI के नियमो के अंतर्गत कार्य करती है।

Quick Review of Buddy Loan App in Hindi

बडी लोन ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नाम Buddy Loan: Personal Loan
लोन के प्रकार Personal Loan, Business Loan, Home Loan
कंपनी का नाम Bvalue Service Private Limited
बडी लोन ऐप के मालिकसतीश सराफी
बडी लोन ऐप की स्थापना 22 सितम्बर, 2022
कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4/5
Review of Buddy Loan App in Hindi

बडी लोन ऐप की विशेषताएं। (Features of Buddy Loan)

बडी लोन की मुख्य विशेषताएं (Features) निम्न प्रकार से है।

  • Buddy Loan App से कम ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • लोन राशि चुकाने के लिए 6 से 60 महीने की आसान किस्त की सुविधा।
  • 80% लोन Approval की सम्भावना।
  • लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद लोन की राशि 48 घंटे के अन्दर बैंक में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  • बिना किसी Security के कम डाक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Buddy App से लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित है।
  • लोन लेने के लिए किसी गवाह की जरुरत नहीं होती है।
  • आप लोन के लिए Eligible है या नहीं इसकी जाँच आप 5 से 10 मिनट में कर सकते है।
  • बडी लोन बहुत ही कम ब्याज दर High Loan Amount प्रदान करता है।

Buddy Loan Amount, Interest, Charges and Fees Details in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan, Business Loan, Home Loan
लोन लिमिट 1 हजार से 15 लाख तक लोन
Buddy लोन ब्याज दरStart @11.9% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस 2% + GST
EMI अवधि 6 माह से 60 माह तक
Buddy Loan Details in Hindi

बडी ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स। (Documents for Buddy Loan)

बडी ऐप पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले, आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • पहचान पत्र – पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • आय प्रमाण-पत्र – वेतन स्लिप और बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो- सेल्फी

Buddy Loan Eligibility Criteria

  • नागरिकता- भारतीय
  • उम्र सीमा- 21 वर्ष से अधिक
  • बैंक अकाउंट– बैंक स्टेटमेंट
  • आय स्रोत- स्व-रोजगार या वेतनभोगी

Buddy App कितने प्रकार का लोन देता है? (Loan Type of Buddy Loan)

बडी ऐप कई प्रकार के लोन देता है। आप अपनी जरुरत के अनुसार बडी ऐप से निम्न प्रकारके लोन ले सकते है।

  • व्यक्तिगत लोन (Personal Loan)
  • व्यापार लोन (Business Loan)
  • यात्रा लोन (Travel Loan)
  • शादी-विवाह लोन (Marriage Loan)
  • कार लोन (Car Loan)
  • दोपहिया वाहन लोन (Two-Wheeler Loan)
  • चिकित्सा लोन (Medical Loan)
  • शिक्षा लोन (Education Loan)
  • गृह लोन (Home Loan)
  • गोल्ड लोन (Gold Loan)

Buddy App Download कैसे करें?

बडी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या Apps Store से डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो निचे बताए गए Process को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले फ़ोन में Play Store को ओपन करें।
  • इसके बाद Buddy Loan टाइप कर सर्च करें।
  • आपके सामने Buddy Loan App दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • कुछ ही समय में आपके फ़ोन में बडी ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से कुछ आसन Process को Follow करके बडी ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Buddy App से Loan कैसे लें? (How to Get loan from Buddy App?)

Buddy App से लोन लेने के लिए ऊपर बताये सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ निचे दिए गए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले फ़ोन में Buddy App को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • आपके सामने एक Interface ओपन होगा, जिसमे आवश्यक लोन राशी को चुनकर Next पर क्लिक करें।
Enter-Buddy-Desired-Loan-Amount
Enter-Buddy-Desired-Loan-Amount
  • अब लोन राशी का Repayment करने के लिए अवधि (Tenure) चुने और Next पर क्लिक करें।
Enter-Buddy-Loan-Tenure
Enter-Buddy-Loan-Tenure
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP द्वारा Verify करें।
Enter-Buddy-Loan-Mobile-Number
Enter-Buddy-Loan-Mobile-Number
  • इसके बाद अपनी Email ID डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना Occupation Type चुनना है। जैसे यदि आप नौकरी करते है तो Salaried आप्शन को चुने और यदि आप स्व- रोजगार है तो Self-Employee को चुने।
Buddy-Loan-select-Employment-Type
Buddy-Loan-select-Employment-Type
  • अब आपके कार्य की Basic जानकारी Fill करनी है- जैसे- Job Sector, कितने समय से कार्य कर रहे है, कंपनी का नाम और पता, आदि।
  • सभी जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद आपको KYC Verification के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है। जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आदि।
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Loan Request को Submit करें।
  • यदि आपका लोन अमाउंट Approve होता है तो आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है। इसके बाद Buddy Loan आपके दिए गए बैंक खाते में अगले 48 घंटे में लोन राशी ट्रान्सफर कर देगा।

इस तरह से कोई भी स्मार्टफोन यूजर Buddy Loan App को डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है।

Video: BS Enterprises

Buddy से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

Buddy App से आप न्यूनतम 1000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है। जो की अन्य Instant Loan App की तुलना में कही अधिक है। आप अपनी जरुरत और आय के हिसाब से लोन अमाउंट को चुन सकते है और अपने कार्यो को पूरा कर सकते है।

Buddy से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है? (Rate of Interest)

Buddy App आपको प्रति वर्ष 11.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान करती है। ब्याज की दर कम या ज्यादा हो सकती है, यह पूरी तरह से आपकी Profile, Loan Amount, Tenure, Credit Score और आपकी आय पर निर्भर करता है। इसलिए लोन लेने से पहले अपने स्तर पर ब्याज दर की जांच अवश्य करें।

बडी कितने समय के लोन देता है? (Buddy Credit Tenure)

बडी लोन आपको न्यूनतम 6 कह और अधिकतम 60 माह तक की अवधि (Tenure) के लिए लोन प्रदान करता है। आप अपनी आय अनुसार लोन राशी का Repayment करने के लिए अवधि चुन सकते है।

बडी लोन का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपको Buddy Loan सम्बंधित कोई समस्या है तो आप निचे दिए Contact से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

ParticularsBuddy Loan Contact Details
Buddy Loan Customer SupportNA
Customer Service Email[email protected]
Official Websitehttps://www.buddyloan.com/
Mobile ApplicationBuddy Loan: Personal Loan (Available on Play Store and Apps Store)
Buddy Head Office Address 21st Cross Road, Sector 7, Bangalore, Karnataka-560102, India
Buddy Loan Contact Details

इन्हें भी पढ़ें:

बडी लोन से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।

Buddy App से कितना लोन मिलेगा?

Buddy App से आप 1 हजार रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।

क्या Buddy App से लोन लेना सुरक्षित है?

Buddy Loan एक गैर-सरकारी वित्तीय संस्था है, जो NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है और RBI द्वारा बनाये वित्तीय नियमो के अंतर्गत कार्य करती है। इसलिए हम कह सकते है कि यह संस्था एक विश्वसनीय और सुरक्षित है।

Buddy Loan से कैसे कांटेक्ट कर सकते है?

Buddy Loan से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप [email protected] पर ई-मेल कर सकते है।

Buddy Loan का भुगतान कैसे करें?

बडी ऐप के होम पेज में पेमेंट ऑप्शन में जाकर आप फोनपे, गूगल पे, यूपीआई, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए बडी ऐप से लिए गए लोन का भुगतान कर सकते हैं।

Buddy App पर Loan Approve होने में कितना समय लगता है?

Buddy App पर लोन एप्लीकेशन रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद Loan Approval में 12 से 72 घंटे का समय लगता है।

निष्कर्ष: बडी लोन कैसे मिलेगा हिंदी में।

इस लेख में हमने “Buddy App Se Loan Kaise Le” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उम्मिस करते है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको “Buddy Loan Process” को समझाने में मदद मिली होगी।

यदि आपको बडी ऐप से लोन लेने में मदद मिलती है और आप चाहते कि अन्य लोगो को भी लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.