कैशबीन एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें (CashBean App Loan Apply)

CashBean Loan Review in Hindi: दोस्तों कई बार क्रेडिट स्कोर कम होने की वजह से हमें तुरंत लोन मिलने में समस्या होती है, जिसकी वजह से हमें वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ संस्थाए ऐसी है, जो कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन की सुविधा प्रदान करती है। इन्ही में से एक CashBean App है, जहाँ से आप Small Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

इस लेख में हम कैशबीन ऐप के बारे में विस्तार से जानेंगे। जैसे – CashBean App क्या है, कैशबीन ऐप की विशेषताएं, CashBean Loan Eligibility Criteria, कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए, कितना लोन मिलेगा, ब्याज दर क्या है, लोन अवधि क्या है, आदि।

CashBean App क्या है?

कैशबीन ऐप एक भारतीय इंस्टेंट पर्सनल लोन मोबाइल एप्लिकेशन है। जो नौकरीपेशा और स्वरोजगार करने वालों को 3 से 6 महीने की अवधि के लिए कम ब्याज दरों पर 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक लोन की सुविधा प्रदान करता है। यहाँ लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है, आप कैशबीन ऐप या अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लोन आवेदन कर कुछ ही मिनटों में पैसे प्राप्त कर सकते है।

कैशबीन ऐप का संचालन P.C. Financial Services Private Limited द्वारा किया जाता है, जो नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) के अंतर्गत RBI द्वारा पंजीकृत है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 1 लाख से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.3/5 की रेटिंग दी है।

CashBean Loan App की विशेषताएं

कैशबीन ऐप की मुख्य विशेषताएं निम्न इस प्रकार से है।

  • लोन का उद्देश्य: आप खरीदारी, दैनिक बिल का भुगतान, स्कूल फीस, गैजेट्स खरीद, यात्रा, विवाह, क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान, चिकित्सा खर्च, आदि के लिए कैशबीन ऐप से व्यक्तिगत ऋण का लाभ उठा सकते हैं।
  • लोन राशी: आप 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन कैशबीन ऐप से ले सकते है।
  • ब्याज दर: कैशबीन लोन की ब्याज दर बहुत कम है। यह 12 % प्रति वर्ष से शुरू होती है और अधिकतम ब्याज दर 24% प्रतिवर्ष तक जा सकती है।
  • ऋण अवधि: कैशबीन ऐप 3 से 6 महीने की अवधि के लोन देता है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क: कैशबीन लोन के आधार पर एकमुश्त 90 रुपये से लेकर 2000 रुपये + GST प्रोसेसिंग चार्ज लगता है।
  • पूर्व भुगतान शुल्क: लोन का भुगतान समय से पहले करने पर किसी तरह कोई शुल्क नहीं लगता है।

CashBean Loan App Details in Hindi

मुख्य बिंदुकैशबीन लोन विवरण
ऐप का नाम CashBean: Personal Loan Online
लोन का प्रकार व्यक्तिगत ऋण
कंपनी का नाम P.C. Financial Services Private Limited
लोन राशी 10000 से 1 लाख तक
ब्याज दर 12% से 24% तक
लोन अवधि 3 माह से 6 माह तक
प्रोसेसिंग फीस Rs. 90 to 2000 + GST
मुख्यालय गुरुग्राम, हरयाणा
कैशबीन ऐप के फाउंडर देवेन्द्र सिंह जग्गी, जसबीर सिंह जग्गी
कैशबीन ऐप की शुरुवात Jul 13, 1995
कस्टमर केयर नंबर 1800572 8088 or 0124 – 6036666
कुल डाउनलोड 1 लाख से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 3/5

कैशबीन पर्सनल लोन के लिए आवेदन क्यों करें?

  • आप अपनी जरुरत के हिसाब से 1 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
  • लोन लेने की प्रक्रिया 100% पेपरलेस है इसलिए कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • अन्य लोन ऐप की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  • लोन की प्रक्रिया कुछ ही मिनटों मे पूरी हो जाती है और लोन राशी को तुरंत आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • कैशबीन ऐप पर बिना किसी सिक्यूरिटी को गिरवी रखे लोन मिल जाता है।
  • आप कैशबीन लोन का आवेदन भारत में किसी भी स्थान से कर सकते है।
  • आप कम क्रेडिट स्कोर के साथ भी कैशबीन ऐप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • 24/7 कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
  • आपके द्वारा लिए गए लोन पर किसी भी तरह Hidden Charges नहीं लगता है।

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)

यदि आप CashBean App से लोन लेना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) को पूरा करना होगा।

  • नागरिकता: आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • आयु: आवेदक उम्र 21वर्ष से लेकर 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आय स्त्रोत: आय का नियमित साधन होना चाहिए। जैसे- नौकरी या स्व-रोजगार।
  • बैंक खाता: आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स: आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

कैशबीन ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Require Documents)

CashBean App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • फोटो पहचान पत्र: पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि।
  • आय प्रमाण: आवेदक यदि नौकरीपेशा है तो, नवीनतम सैलरी स्लिप, यदि स्व-रोजगार है, तो बैंक स्टेटमेंट।
  • बैंक खाता: बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड
  • फोटो: स्वयं की सेल्फी

कैशबीन ऐप को कैसे डाउनलोड करें?

आप CashBean App को गूगल प्ले स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट https://web.cashbean.loan से डाउनलोड कर सकते है, या आधिकारिक वेबसाइट https://web.cashbean.loan से डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में CashBean टाइप कर सर्च करें।
  • आपके सामने कैशबीन ऐप दिखाई देगा, आपको Install पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कुछ ही समय में आपके फ़ोन में कैशबीन ऐप डाउनलोड हो जायेगा।

इस तरह से आप अपने फ़ोन में कैशबीन लोन ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले? (CashBean Loan Apply)

CashBean App से लोन लेने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ निचे गए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से CashBean App को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद Lets Start पर क्लिक करें और जो भी Permission माँगा जाए उसे Allow करे।
  • अब अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
Cashbean-Sign-up
Cashbean-Sign-up
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Verify करें।
  • इसके आपको 6 अंको का Security PIN बनाना है और Submit आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने CashBean App का Home पेज खुल जायेगा। आपको Apply विकल्प पर क्लिक करना है।
Cashbean-Loan-apply
Cashbean-Loan-apply
  • इसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी को भरना है। जैसे- अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, ईमेल आईडी, रोजगार का प्रकार, मासिक आय, आदि।
  • सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद Check Eligibility आप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी दी हुई जानकारी के अनुसार आपको बता दिया जायेगा कि आपको कितना लोन, कितनी अवधि के लिए, कितने ब्याज पर मिल जायेगा। यदि आप सहमत है तो Continue to Apply विकल्प पर कर लोन के लिए Apply कर सकते है।
Cashbean-Loan-Approval
Cashbean-Loan-Approval
  • अब आपको KYC Documents को अपलोड करना है और Continue पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा, जिसमे आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछेंगे, यदि आपकी जानकारी सही निकलती है, तो आपका CashBean Loan Approved हो जायेगा।
  • अब आपको Loan Agreement पर सहमती प्रदान करनी है, जिसके लिए आपको E-Sign Agreement विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसे यहाँ डालकर Submit करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Loan Agreement दिखाई देगा, आप इसे पढ़ सकते है या फिर Sign in पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • अब आपको Aadhaar Verification करना है, जिसके लिए आपको Request OTP पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर आधार वेरिफिकेशन को पूरा करें।
  • इसके बाद आपका CashBean Loan आवेदन Submit हो जायेगा। और कुछ ही समय में आपके दिए बैंक खाते में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए Process को फॉलो करके Cashbean App पर Loan Apply कर सकते है।

CashBean App से कितना लोन मिलता है (Loan Amount)

कैशबीन ऐप से 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बिना किसी सिक्यूरिटी के मिलता है। आपको कितना लोन मिलेगा, यह पूरी तरह आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है। यानि आपकी मासिक आय, खर्च, सिबिल स्कोर को देखने के बाद ही लोन राशिक का निर्धारण किया जाता है।

CashBean Loan पर कितना ब्याज लगता है (Interest Rate)

कैशबीन ऐप पर्सनल लोन पर 12% से लेकर 24% प्रतिवर्ष ब्याज दर लेता है। यह ब्याज दर आपके द्वारा ली जाने वाली लोन राशि, अवधि, सिबिल स्कोर, और आपकी प्रोफ़ाइल के आधार पर निर्धारित की जाती है।

CashBean Loan कितने समय के लिए लोन देता है (Tenure)

कैशबीन ऐप 3 माह से 6 माह तक की अवधि के लिए पर्सनल लोन देता है। आप अपनी आय और खर्च के अनुसार लोन अवधि का चयन कर सकते है। यदि आप तय समय पर लोन राशी का भुगतान करते है, तो आपके सिबिल स्कोर में वृद्धि होती है और भविष्य में लोन लेने में सुविधा होती है।

कैशबीन लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको कैशबीन ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो आप नीचे दिए गए संपर्क विवरण पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • CashBean Customer Care Email: [email protected]
  • CashBean Helpline Number: 18005728088 or 0124 – 6036666 (Business Day: 09:00AM to 08:00PM)

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ of CashBean Loan App in Hindi

कैशबीन ऐप से कितना लोन मिल सकता है?

कैशबीन ऐप से 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बिना कोलैटरल के मिल सकता है।

CashBean App कितने समय के लिए लोन देता है?

CashBean ऐप 3 माह से लेकर 6 माह की अवधि के लिए लोन देता है, आप अपनी सुविधानुसार लोन अवधि को चुन सकते है।

क्या कैशबीन लोन ऐप सुरक्षित है?

कैशबीन लोन ऐप P.C. Financial Services Private Limited द्वारा संचालित किया जाता है। जो NBFC के अंतर्गत RBI द्वारा पंजीकृत है। और कैशबीन ऐप के अनुसार इसके सभी लेनदेन की प्रक्रिया 256 Bit SSL एन्क्रिप्शन के माध्यम से किया जाता है, जिसके कारण कैशबीन ऐप सुरक्षित है।

कैशबीन ऐप का मालिक कौन है?

कैशबीन ऐप का मालिक देवेन्द्र सिंह जग्गी, जसबीर सिंह जग्गी है।

निष्कर्ष: कैशबीन ऐप से कितना लोन मिलता है?

इस लेख में हमने CashBean Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उम्मीद करते है आपको इस लेख “कैशबीन ऐप से लोन कैसे ले” से आपको पर्सनल लोन लेने में मदद मिलेगी। यदि आप चाहते है कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो को भी मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment