क्रेडी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें (Credy App Loan Apply in Hindi)

Credy App Loan Review Hindi: समय के साथ-साथ हम सब की ज़रूरतें भी बढ़ती जाती हैं। जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की ज़रूरत होती है, जिसे लोन के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। शीघ्र पैसों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए के लिए कई लोन ऐप हैं। ऐसे ही एक ऐप Credy App है, जो Instant Personal Loan भी उपलब्ध कराती है।

इस लेख में हम ” Credy App से लोन कैसे लें ” के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही हम जानेंगे की इस ऐप के माध्यम से Instant Personal Loan कैसे लें। और Credy App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है, EMI अवधि क्या है, और अन्य चार्जेज क्या है।

Credy Loan App क्या है?

Credy एक Instant Personal Loan देने वाला ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके तहत आप अपनी जरूरतों के लिए 1 लाख रुपये तक का तुरंत लोन ले सकते है। यह लोन राशी 24 घंटे के भीतर तत्काल लोन अप्रूवल के साथ बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडी पर्सनल लोन की ब्याज दर प्रति माह 1% से 1.5% तक होती है, जिसकीअवधि 3 से 12 महीने हो सकती है।

Credy App एक लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस से लोन देने का काम करती है। Credy App से लोन लेने के लिए एक मोबाइल फोन व अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है फिर आप आसानी से घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Credy App एक सुरक्षित ऐप है। Credy App के द्वारा कस्टमरों का ख्याल कर एजुकेशन लोन, इमरजेंसी लोन, क्रेडिट कार्ड व पर्सनल लोन उपलब्ध कराया जाता है। फाइनेंस व तकनीकी के क्षेत्र में Credy App का 15 साल का अनुभव भी है।

इस ऐप के तहत कार्य करने वाले फाइनेंस सर्विस, निवेश, तकनीकी आदि क्षेत्रों के स्पेशलिस्ट हैं। Credy App का मुख्य उद्देश्य है विश्वशनीय फाइनेंस सुविधाएँ उपलब्ध कराना, आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देना, नई-नई सर्विस उपलब्ध कराना एवं शीघ्र सेवाएँ देना।

Quick Review of Credy Personal Loan App in Hindi

Credy AppPersonal Loan App
लोन राशि1 लाख रूपए तक
लोन समय सीमा3 महीने से 12 महीने तक
ब्याज दर1% से लेकर 1.5% प्रतिमाह
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 3% GST के साथ
न्यूनतम EMI8,885 प्रति लाख रूपए
देर से पेमेंट करने पर पेनल्टी चार्जहर सप्ताह के हिसाब से EMI राशि का 2% GST के साथ
पूर्वभुगतान शुल्कबकाया लोन राशि का 2% जीएसटी के साथ
कस्टमर ईमेल आईडी[email protected]
पेमेंट लिंकhttp://app.credy.in/pay
संपर्क फोन नंबर8310440201

Credy App से लोन लेने के लिए पात्रता (Loan Eligibility)

Credy App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है :

  • Credy App से लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • क्रेडी ऐप से लोन बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे या मुंबई में रहने वाला व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है।
  • Credy App से लोन लेने वाले के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • Credy App से लोन लेने वाले की सैलरी कम से कम प्रतिमाह 20,000 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • क्रेडी ऐप से लोन लेने वाले की सैलरी बैंक में हर महीने जमा होनी चाहिए।
  • क्रेडी ऐप से लोन लेने वाले की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Credy App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Credy App से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है :

  • आइडेंटिटी प्रूफ के रुप में
    • पेन कार्ड
    • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में
    • आधार कार्ड
    • वोटर आई कार्ड
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • यूटिलिटी बिल
    • रेंट एग्रीमेंट
  • इनकम प्रूफ के रूप में
    • बैंक डिटेल्स (अकाउंट नंबर, IFSC Code etc)
    • आपके सैलरी खाते का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
    • पे स्लिप
  • पिछले लोन का क्लोजर सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Credy App लोन कैसे लें – Instant Personal Loan App

Credy App से लोन लेने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें। जैसे :

Credy Personal Loan Apply Process
  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से Credy App को इंस्टॉल करें।
  • Credy App इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन नंबर की मदद से ऐप में रजिस्टर करें।
  • Credy App ओपन करें वहाँ लोन एप्लीकेशन और माँगी गई जानकारी भरें।
  • क्रेडी ऐप से लोन लेने के लिए माँगें  गए डॉक्युमेंट्स डाउनलोड करें।
  • डॉक्युमेंट्स डाउनलोड करने के बाद Credy App द्वारा रिव्यू व वेरीफाई किए जायेगें।
  • वेरिफाई के बाद रिक्वेस्ट भेजी जाती है।
  • लोन योग्यता अप्रूव होने पर लोन राशी अगले 24 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Credy पर्सनल लोन के प्रकार

Credy App personal loan के कई प्रकार विभिन्न ज़रूरतों के लिए उपलब्ध कराता है जो इस प्रकार हैं :

इमरजेंसी लोन

Credy App Personal Loan के तहत Emergency Loan भी देता है। इस प्रकार के लोन को अचानक पैसों की ज़रूरत में प्रयोग किया जा सकता है। इसमें बिना किसी अधिक कागज़ी कार्य के लोन मिल जाता है। अचानक मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी ब्याह के लिए या किसी प्रकार के अन्य अचानक ज़रूरतों में इमरजेंसी लोन लिया जा सकता है।

CrEducate

इस प्रकार के लोन शिक्षा में आए खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जाता है। अपने व अपने बच्चों की पढ़ाई के खर्चे, ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्स व सर्टिफिकेट के लिए, कोचिंग क्लास के खर्चे, स्कूल की फीस, एंट्रेंस एग्जाम्स की फीस आदि खर्चों के लिए लिया जा सकता है।

Credy Refinancing

इस प्रकार के लोन इंस्टेंट पर्सनल लोन के रूप में यह लोन लिया जा सकता है जिसके तहत क्रेडिट बिल के खर्चों का भुगतान किया जा सकता है और 15000 रूपये तक की बचत की जा सकती है। ऐसे ही अन्य पेमेंट में इस लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एडवांस सैलेरी लोन

इस प्रकार के पर्सनल लोन के तहत अपनी अचानक फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एडवांस सैलरी के रूप में 1 लाख रूपए तक कम ब्याज दर में लोन लिया जा सकता है।

Credy App से लोन लेने के फायदे

Credy App से लोन लेने के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं:

  • Credy App से लोन लेना पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस है जिसके ज़रिए आसानी से व शीघ्र लोन लिया जा सकता है।
  • क्रेडी ऐप से लोन लेने पर इंस्टेंट अप्रूवल मिलता है।
  • Credy App से लोन लेने पर उसे अपने हिसाब से मैनेज किया जा सकता है।
  • Credy App से लोन लेने पर ज्यादा कागज़ी दस्तावेज़ों की ज़रूरत नहीं होती है।
  • क्रेडी ऐप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्जेस कम लगते हैं।
  • Credy App से लोन लेने पर आसान तरीके से पेमेंट किया जा सकता है।
  • Credy App से लोन लेने पर ब्याज दर लोन के हिसाब से कम लगता है।
  • क्रेडी ऐप से लोन लेने पर किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है।
  • क्रेडी ऐपसे लोन कहीं से भी किसी भी वक्त अपने हिसाब से लिया जा सकता है।
  • Credy App से कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है।
  • Credy App के चार EMI पेमेंट के बाद टॉप अप लोन ले सकते हैं। इसमें रिवार्ड्स व ऑफर भी मिलते हैं।
  • क्रेडी ऐप की अच्छी कस्टमर सपोर्ट सर्विस है।

Credy App से पर्सनल लोन संबंधित ईएमआई कैलकुलेशन

Credy App से पर्सनल लोन संबंधित ईएमआई की कैलकुलेशन ईएमआई कैलकुलेटर से की जा सकती है। जिसके ज़रिए आप लोन राशि, रीपेमेंट, समय अवधि,ब्याज दर देख सकते हैं। जैसे :

पर्सनल लोन राशि 1 लाख है तो ब्याज दर प्रतिवर्ष के हिसाब से 12% होगी व समय सीमा 1 साल हो तो EMI हर महीने 1 साल तक 8,885 रूपये दी जाएगी तो कुल ब्याज दर की पेमेंट होगी 6,619 रूपये। इस तरह कुल राशि 1,06,619 रूपये लोन पेमेंट के रूप में देनी होगी।

एक और उदाहरण अनुसार अगर 50 हज़ार लोन पर 9 महीने की समय सीमा हो तो 22% ब्याज दर के हिसाब से 3% प्रोसेसिंग फीस लगेगी और महीने की ईएमआई के रूप में 6,077 रूपये होगें। कुछ ब्याज होगा 4694 रूपये जो लोन अमाउंट का 9.4% होगा और टैक्स सहित प्रोसेसिंग फीस 1500 रूपये होगी।

Credy App के लोन चार्जेस

Credy App से लोन लेने पर कुछ चार्जेस लगते हैं जो इस प्रकार हैं :

हर महीने ब्याज दर के रूप में 1% से 1.5% लगता है। प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन अमाउंट का 3% लगता है जो करीब करीब 500 रूपये देना होता है। प्रीपेमेंट फीस 2% लगती है। लेट पेमेंट फीस हर हफ्ते EMI अमाउंट का 2% लगता है। इन सब फीस के साथ 18% जीएसटी चार्ज भी लगता है।

Credy App से लोन लेने की समय सीमा व लोन राशि

Credy App से इंस्टेंट पर्सनल लोन एक लाख तक लिया जा सकता है। जिसकी पेमेंट अवधि 3 महीने से 12 महीने तक होती है। समय से पेमेंट करने पर लोन राशि और समय सीमा में बदलाव लाया जा सकता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर का असर रिवार्ड्स के करीब ले जाता है।

Credy App की कस्टमर सर्विस

Credy App से लोन लेने पर अगर कोई समस्या आती है तो कस्टमर सर्विस की सहायता ली जा सकती है।

कस्टमर सर्विस डिटेल्स

  • कस्टमर केयर फोन नंबर: 08046805616
  • व्हाट्सऐप नंबर: +91 8310440201
  • संपर्क ईमेल आईडी: [email protected]
  • संपर्क वेबसाइट: https://www.credy.in
  • संपर्क एड्रेस: No. 22 Sailagiri, Second Floor, International Ring Road, Opposite to HDFC Bank, Nr Ejipura Signal, Chandra Reddy Layout, ST Bed Bangalore, Karnataka 560047, India.

इन्हें भी पढ़ें:

क्रेडी ऐप से सम्बन्धी पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न (FAQ)

Credy App से लोन लेने की न्यूनतम आयु कितनी है?

Credy App से लोन लेने के न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक है।

क्या Credy App से लोन लेने के लिए सिक्योरिटी जमा करनी होती है?

Credy App से लोन लेने के लिए किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी जमा करने की ज़रूरत नहीं होती है।

क्या Credy App से लोन लेना सुरक्षित है?

हाँ, Credy App आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड होने की वजह से सुरक्षित है।

Credy App का पेमेंट लिंक क्या है?

Credy App का पेमेंट लिंक http://app.credy.in/pay  है।

निष्कर्ष: क्रेडी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें-

Credy App से लोन आसानी से लिया जा सकता है। Credy App से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है जो अनेक फायदों के साथ उपयोगी साबित होता है। अपनी पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए Credy App से लोन लिया जा सकता है।

इस लेख में “Credy App से लोन कैसे मिलेगा” से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है व इंस्टेंट पर्सनल लोन की जानकारी के साथ साथ जुड़े कई संदर्भ अच्छे से लिखे गए हैं जो आपका सही मार्गदर्शन करेगें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment