धनी एप्प से लोन कैसे मिलेगा (Dhani App Instant Loan Apply)

Dhani Loan Apply in Hindi: भारत में कई बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जो आपको बिना किसी कागजी कार्यवाही लोन की सुविधा प्रदान करते है। यदि अप भी बिना कागजी कार्यवाही लोन लेना चाहते है, Dhani App आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस लेख में हम धनी ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

धनी ऐप भारत के सबसे पुराने लोन एप्लीकेशन में से एक है, जिसके माध्यम से लाखो लोग तुरंत पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन ले चुके है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन, इन्टरनेट कनेक्शन और कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

तो आईये जानते है कि Dhani App से लोन कैसे लें, Dhani लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स, धनी लोन पर ब्याज दर क्या है, धनी से कितना लोन मिलता है, Dhani App कितने समय के लिए लोन देता है, धनी से लोन लेने की योग्यता क्या है, आदि विस्तार से जानकारी।

Dhani App क्या है? (What is Dhani App in Hindi)

Dhani App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से वेतनभोगी और स्व-रोजगार व्यक्ति 50000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकता है।

धनी लोन्स एंड सर्विसेज को Indiabulls Consumer Finance Limited के नाम भी जाना जाता है। जिसकी स्थापना वर्ष 2000 में गुरुग्राम में हुई थी। इस कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन समीर गहलोत जी है और वर्तमान में इसके CEO अजीत मित्तल जी है।

धनी लोन्स एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs), जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है। इसलिए इसके सभी वित्तीय कार्य RBI द्वारा बनाये गए नियमो के आधार पर किये जाते है।

इंडियाबुल्स द्वारा Dhani App को सितम्बर 16, 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया, जिसको अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर 15 लाख से अधिक लोगो ने 3.9 की रेटिंग दी है।

अगर हम पॉपुलैरिटी की बात करें तो इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महिंद्रा सिंह धोनी है।

Quick Review of Dhani App in Hindi

धनी लोन ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नाम Dhani: Personal Loan
लोन के प्रकार Personal Loan, Shopping Credit Line
कंपनी का नाम Dhani Loans & Services Limited
धनी लोन के फाउंडर और CEO समीर गहलोत (चेयरमैन), अजीत मित्तल (CEO)
धनी लोन ऐप की स्थापना 16 सितम्बर, 2017
कुल डाउनलोड 5 करोड़ से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.9/5
Review of Dhani App in Hindi

धनी ऐप लोन की विशेषताएं? (Features of Dhani App Loan)

धनी ऐप की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • धनी ऐप से आप 1 हजार रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक लोन आसानी से प्रकट कर सकते है।
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है।
  • कम ब्याज दर में पर्सनल लोन की सुविधा।
  • लोन राशी का भुगतान करने के लिए आसन 3 माह से 24 माह तक की मासिक क़िस्त उपलब्ध है।
  • लोन राशी को अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।
  • प्रत्येक माह की एक निश्चित तिथि को आपकी EMI आपके दिए बैंक खाते से Auto Debit हो जाती है।

Dhani Loan Amount, Interest, Charges and Fees Details in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 1 हजार से 15 लाख तक लोन
Buddy लोन ब्याज दरStart @13.99% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस 2% + GST
EMI अवधि 3 माह से 24 माह तक
Dhani Loan Details in Hindi

धनी ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स। (Documents for Dhani Loan)

धनी ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • Identity Proof – PAN Card
  • Address Proof – Aadhaar Card, Passport, Driving License
  • Bank Details- Bank Account Details and Bank Statement

Dhani Loan Eligibility Criteria

  • नागरिकता- भारतीय नागरिक
  • उम्र सीमा- न्यूनतम 21 वर्ष
  • बैंक अकाउंट– बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code, ब्रांच
  • कार्य- स्व-रोजगार या वेतनभोगी

धनी ऐप पर कितने प्रकार का लोन मिलता है?

धनी ऐप निम्न कार्यो के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है, आप अपनी सुविधानुसार धनी ऐप से लोन ले सकते है।

  • व्यक्तिगत लोन (Personal Loan)
  • दोपहिया वाहन लोन (Two-Wheeler Loan)
  • पुरानी कार लोन (Used Car Loan)
  • शादी-विवाह लोन (Marriage Loan)
  • यात्रा लोन (Travel Loan)
  • चिकित्सा लोन (Medical Loan)

Dhani App पर अकाउंट कैसे बनाए?

धनी ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए एक स्मार्टफोन आवश्यकता होती है, जिसके माध्यम से आप गूगल प्ले स्टोर से Dhani App को डाउनलोड कर आसानी से अकाउंट बना सकते है। धनी ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए Process को फॉलो करें।

Dhani-App-Home-Page
Dhani-App-Home-Page
  • सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से Dhani App को Download करके Install करें।
  • इसके बाद धनी ऐप को ओपन करके Get Start आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सुरक्षा के लिए 6 अंको का पासवर्ड बनाये और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर अकाउंट को Verify करें और Signup आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Register आप्शन पर क्लिक कर अपने Finger को Verify करें।
  • इसके बाद Dhani App का Home पेज खुल जायेगा।

इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से Dhani App पर अकाउंट बना सकते है।

धनी ऐप से लोन कैसे लें? (Dhani App Loan Apply in Hindi)

धनी ऐप पर आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। बशर्ते है लोन आवेदन करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। इसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स के साथ निचे दिए Dhani Loan Process को फॉलो करें।

  • धनी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद आपको Daily Credit Limit पर करना है।
  • अब आपके सामने धनी के सभी Benefit दिखाई देंगे जिसे पढ़ने के बाद, Continue आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको कुछ विशेष जानकारी भरनी है और Continue पर क्लिक करें। जैसे-
    • पैन कार्ड नंबर
    • आपका हाउस, फ्लैट, अपार्टमेंट नंबर
    • रोड, एरिया
    • एरिया पिन कोड
    • आपका राज्य
    • सिटी / शहर
Dhani-Loan-Apply
Dhani-Loan-Apply
  • इसके बाद अपनी जन्म तिथि भरना है और आप Salaried व्यक्ति है या Self-Employee किन्ही एक को चुनकर Continue आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक Notification आएगा, जिसमे लेगा होगा, आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है, इस जानकारी को आप Edit नहीं कर सकते। यदि सही है तो आप YES पर क्लिक करें। यदि गलत जानकारी है तो आप पुनः सही कर yes पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा यह दिखाई देगा, जिसमे आपकी लोन राशी, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, अवधि और Loan EMI दिखाई देगी। यदि आपको यह लोन राशी चाहिए तो Continue आप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको आपको अपने बैंक जानकारी भरनी है, जिसमे आपको अपने बैंक का नाम, अकाउंट का प्रकार, बैंक अकाउंट नंबर, और IFSC Code कर कर Validate Now आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके दिए गए बैंक अकाउंट को Confirm करने के लिए धनी ऐप की तरफ से 1 रुपये डिपाजिट किया जायेगा।
  • अब आपको धनी ऐप की Subscription Fee का भुगतान करना है। जिसे आप UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
  • इसके बाद आपकी लोन राशी अगले 24 घंटे के अन्दर आपके Dhani App Card में Deposit कर दिया जायेगा, जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके Dhani Loan के लिए Apply कर सकते है।

Video: Technical Arif

धनी ऐप से पैसे बैंक में कैसे ट्रान्सफर करें?

धनी ऐप से लिए गए लोन की राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले Dhani App को ओपन करें और Transfer Money के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Transfer To Bank आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वह बैंक अकाउंट दिखाई देगा, आप Add पर क्लिक करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। यदि आपको किसी और बैंक खाते में लोन राशी को ट्रान्सफर करना है, तो Add Another Bank Account पर क्लिक करके Add कर सकते है।
  • इसके बाद आपको जितने पैसे ट्रान्सफर करने है उस अमाउंट को भरकर Continue विकल्प पर क्लिक करें। ( आप एक दिन में अधिकतम 25000 रुपये ट्रान्सफर कर सकते है)
  • इसके बाद आपके बैंक खाते में 24 से 48 घंटे के अंतर आपके बैंक खाते में फण्ड ट्रान्सफर हो जायेगा।

Dhani App से लिए लोन का EMI भुगतान कैसे करें?

Dhani App से लिए गए लोन का भुगतान, लोन लेते समय दिए गए बैंक खाते से प्रत्येक माह की एक निर्धारत तिथि को Auto Debit हो जाता है। फिर भी यदि किसी कारणवश आपकी EMI का भुगतान नियति तिथि पर नहीं हो पाया है तो आप धनी ऐप पर Pay Bill के आप्शन में जाकर अपने Debit Card, Net Banking, UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते है। इसके अलावा आप Paytm App के Pay Bill आप्शन से Dhani Loan EMI का भुगतान कर सकते है।

धनी ऐप का Subscription Fee क्या है?

धनी ऐप का Subscription Fee प्रतिमाह 199 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक है। जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते है।

Dhani App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Dhani App से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर आप निचे दिए गए Dhani Contact Details पर संपर्क कर सकते है। और अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।

  • Customer Care Number: 012 4616 5722
  • Email Support: [email protected]
  • Website: https://www.dhaniloansandservices.com/
  • Mobile App: Dhani: Personal Loan

इन्हें भी पढ़ें:

धनी ऐप से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

Dhani App से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

Dhani App पर आपको 1000 से लेकर 15 लाख रुपये तक लोन मिलता है। आपको कितना लोन मिलेगा यह पूरी तरह आपकी मासिक आय, पूर्व लोन, प्रोफाइल, सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है।

धनी ऐप पर कितना ब्याज दर लगता है? (Rate of Interest)

धनी ऐप से लोन लेने पर शुरुवाती ब्याज दर 13.99 प्रतिशत प्रतिवर्ष लगता है। ब्याज दर कम या ज्यादा हो सकता है। यह पूरी तरह आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है।

Dhani Loan की भुगतान अवधि क्या है? (Loan Tenure)

Dhani Loan से लिए गए लोन राशी का भुगतान करने के लिए 3 माह से 24 माह की अवधि मिलती है, आप अपनी आय के अनुसार लोन EMI अवधि को चुन सकते है।

धनी ऐप के फाउंडर कौन है?

धनी ऐप के फाउंडर समीर गहलोत है, जो वर्तमान में कंपनी के चेयरमैन भी है।

Dhani App के CEO कौन है?

Dhani App के CEO अजीत मित्तल है।

धनी ऐप के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?

धनी ऐप के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है।

क्या धनी ऐप सुरक्षित है?

धनी ऐप गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है जो RBI द्वारा रजिस्टर्ड है और RBI द्वारा बनाये बैंकिंग नियमो का पालन करती है। और ऐप को अब तक 5 करोड़ से अधिक लोअग डाउनलोड कर चुके है। इस आधार पर हम कह सकते है कि यह एक विश्वसनीय और सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है।

निष्कर्ष: धनी ऐप से लोन कैसे लें हिंदी में

इस लेख में हमने “Dhani App Se Loan Kaise Le” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उम्मीद करते है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको “Dhani Loan Process” को समझाने में मदद मिली होगी। यदि आपको धनी ऐप से लोन लेने में मदद मिलती है और आप चाहते कि अन्य लोगो को भी लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

3 thoughts on “धनी एप्प से लोन कैसे मिलेगा (Dhani App Instant Loan Apply)”

Leave a Comment