EarlySalary App से लोन कैसे लें- Early Salary Loan Review in Hindi

Early Salary App Review in Hindi: अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं और अचानक आपके घर में कोई काम आ गया है जिसके कारण आपको पर्सनल लोन लेने की जरूरत है। लेकिन आपकी लाख कोशिशों के बाद भी पैसे का इंतजाम नहीं हो रहा है, तो आपके लिए अर्ली Early Salary App से Personal Loan लेना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

वैसे तो प्ले स्टोर पर आपको कई Loan App मिल जायेंगे है, जो आपको लोन ऑफर करते है। लेकिन इनमे से कुछ Best Loan Application है, जो केवल Salaried व्यक्ति को ही देते है। इन्ही में से एक Early Salary App है।

इस लेख में हम जानेंगे कि अर्ली सैलरी ऐप क्या है, अर्ली सैलरी ऐप से लोन कैसे लें, लोन लेने की योग्यता, ब्याज दर, आवश्यक डाक्यूमेंट्स, लोन भुगतान करने की अवधि, आदि से सम्बंधित अन्य जानकारी। आईये जानते है “Early Salary Se Loan Kaise Le

अनुक्रम

Early Salary App क्या है? (What is Early Salary Loan App in Hindi)

Early Salary भारत का Instant Personal Loan एप्लीकेशन है, जो भारत में Salaried या Self- Employee व्यक्तियों को तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम में 5000 से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर बिना आसानी से प्राप्त कर सकते है।

अर्ली सैलरी ऐप को 22 फरवरी 2016 को Play Store पर लॉन्च किया गया था। तब से, अर्ली सैलरी ऐप ने भारत के 49 शहरों में लगभग 1.7 मिलियन लोगों को पर्सनल लोन वितरित किए हैं।

अगर विश्वसनीयता की बात करें तो इस ऐप को अब तक प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और करीब 2.34 लाख लोगों ने 4.7/5 की रेटिंग दी है। इस ऐप को प्ले स्टोर के अलावा आप Apps Store और Early Salary की अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।

Quick Review Early Salary App in Hindi

अर्ली सैलरी ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नाम EarlySalary: Instant Personal Loan App
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Social Worth Technologies Pvt. Ltd.
अर्ली सैलरी के फाउंडर और CEOअक्षय मेहरोत्रा, आशीष गोयल
अर्ली सैलरी ऐप की स्थापना 22 फरवरी, 2016
कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.7/5
Review Early Salary App in Hindi

Early Salary की मुख्य विशेषताएं। (Features of EarlySalary App)

Early Salary App की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • अर्ली सैलरी ऐप आपको 8 हजार से 5 लाख रुपये तक का तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करता है।
  • लोन भुगतान करने के लिए 90 से 730 दिनों की आसान अवधि।
  • 10000 रुपये के लोन पर 9 रुपये प्रतिदिन कम ब्याज दर।
  • लोन राशी का पहले भुगतान पर कोई अन्य शुल्क नहीं लगता है।
  • Early Salary से लिए लोन का इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते है आपसे कोई सवाल नहीं किया जाता है।
  • Early Salary App पूरी तरह सुरक्षित है।
  • अर्ली सैलरी ऐप आपको 24/7 support सुविधा प्रदान करता है।

Early Salary Loan Amount, Interest, Charges and Fees Details in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 8 हजार से 5 लाख तक लोन
Early Salary लोन ब्याज दर0 से लेकर 30 % प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस 2% + GST
EMI अवधि 90 दिन से 730 दिन
Early Salary Loan Details in Hindi

अर्ली सैलरी से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स। (Documents for Early Salary )

अर्ली सैलरी ऐप से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो की निम्न है।

  • PAN Card
  • Address Proof (Aadhar Card, Passport, Driving License)
  • ID Proof (Voter ID Card, Aadhar Card, Passport, Driving License)
  • 3 Month Salary Slip (PDF)

Early Salary Eligibility Criteria

  • नागरिकता- भारतीय नागरिक
  • उम्र सीमा- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 55 वर्ष
  • बैंक अकाउंट– बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code, ब्रांच
  • डाक्यूमेंट्स: KYC के लिए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स
  • आय- सैलरी 18000 प्रतिमाह मेट्रो सिटी के लिए और 15000 रुपये प्रतिमाह नॉन-मेट्रो सिटी के लिए।

अर्ली सैलरी कितने प्रकार का लोन देता है? (Loan Type of Early Salary)

यदि आप एक नौकरीपेशा वाले व्यक्ति है तो आप अर्ली सैलरी से अपनी आवश्यकता अनुसार पर्सनल लोन ले सकते है। लोन के प्रकार निम्न है।

  1. पर्सनल लोन
  2. सैलरी एडवांस
  3. ऑटो लोन
    • दुपहिया लोन
    • पुराना कार पर लोन
  4. उपभोक्ता टिकाऊ लोन
    • स्मार्ट टीवी लोन
    • रेफ्रीजिरेटर लोन
    • वाशिंग मशीन लोन
    • एसी लोन
    • किचन एप्लायंसेज लोन
    • लैपटॉप लोन
  5. शिक्षा लोन
  6. शादी-विवाह लोन
  7. गृह नवीनीकरण लोन
  8. मेडिकल लोन

Early Salary App Download कैसे कैसे करें?

आप Early Salary App को अपने स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यह ऐप Play Store और Apps Store दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये Process को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

  • अपने फ़ोन में Google Play Store को खोलें।
  • इसके बाद Early Salary टाइप कर सर्च करें।
  • आपके सामने Early Salary App दिखाई देगा, आपको Install विकल्प पर क्लिक करना है।
  • थोड़ी देर में आपके फ़ोन में अर्ली सैलरी ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप ऊपर बताये Process को फॉलो करके Early Salary App को डाउनलोड कर सकते है।

EarlySalary App से लोन कैसे लें? (How get personal loan form Early Salary App in Hindi)

Early Salary App से पर्सनल लोन लेने के लिए निचे दिए गए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Early Salary App को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद यह ऐप आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसे Allow करना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके दिए गए नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Verify करें और लॉग इन आप्शन पर क्लिक करें।
EarlySalary-Sign-up
EarlySalary-Sign-up
  • अब आपके सामने Sign in करने के लिए 3 आप्शन मिलेंगे Gmail ID, Facebook ID, या LinkedIn ID. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी ID के माध्यम से लॉग इन कर सकते है।
  • अब आपको कुछ सामान्य जानकारी Fill करनी है। जैसे- Personal Detail, Professional Details, Residential Address, आदि।
  • सभी सामान्य जानकारी दर्ज करने के बाद KYC Verification के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को Upload (जैसे- PAN Card, Aadhar Card, Bank Details) करना है और Personal Loan के लिए Apply करना है।
  • अब आपके द्वारा दी गई जानकारी को Early Salary द्वारा से चेक किया जाएगा। अगर आप Loan के लिए Eligible हैं तो 2 से 3 मिनट में आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।
  • लोन के लिए Eligible होने के बाद आपको अपना लोन अमाउंट, अवधि को सलेक्ट करना है और अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरकर Submit कर देना है।
EarlySalary-Get-Loan
EarlySalary-Get-Loan
  • बैंक अकाउंट सबमिट करने के बाद, आपका लोन अमाउंट कुछ ही समय में आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस तरह से आप ऊपर बताये गए Process को फॉलो करके Early Salary App पर Personal Loan के लिए Apply कर सकते है।

Early Salary से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

Early Salary App से आप 3 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है, यदि आप एक नौकरीपेशा वाले व्यक्ति है तो आप 8 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है। आपको लोन अमाउंट कितना मिलेगा यह पूरी तरह से आपके पूर्व में लिए गए लोन, आपकी आय, सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। Early Salary App आपके लोन राशी को सीधे आपके खाते में ट्रान्सफर कर देता है।

अर्ली सैलरी से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है? (Early Salary Rate of Interest)

Early Salary App से लोन लेने पर 0% से लेकर 30% ताका ब्याज देना पड़ता है। ब्याज की दर कितना लगेगा आपके लिए गए लोन राशी पर निर्भर करता है। यदि आप Early Salary App के नियमित ग्राहक है तो आपको ब्याज दर में कुछ ऑफर भी मिल जाता है।

अर्ली सैलरी कितने समय के लोन देता है? (Early Salary Tenure)

Early Salary से लिए गए लोन राशी का पुनः भुगतान करने के लिए आपको 3 माह से लेकर 24 माह तक समय अवधि मिलती है। आप अपनी आय और खर्च के अनुसार लोन की EMI अवधि चुन सकते है।

अर्ली सैलरी ऐप का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपको Early Salary App से सम्बन्धी किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप निचे दिए गए Contact Details के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

विवरणEarly Salary Contact Details
Customer Care Number020 6763 9797
Customer Service Email[email protected]
Official Websitehttps://www.earlysalary.com/
Registered Office AddressUnit No. 404, The Chambers, Viman Nagar, Pune – 411014

इन्हें भी पढ़ें:

Early Salary से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

अर्ली सैलरी के फाउंडर कौन है?

अर्ली सैलरी के फाउंडर अक्षय मेहरोत्रा और आशीष गोयल है।

Early Salary App कब लांच हुआ?

Early Salary App 22 फरवरी, 2016 को गूगल प्ले पर लांच हुआ था।

अर्ली सैलरी ऐप पर लोन आवेदन खारिज होने के बाद, मैं लोन के लिए दोबारा कब आवेदन कर सकता हूं?

अर्ली सैलरी ऐप पर लोन आवेदन खारिज होने के बाद, आप 90 दिनों के बाद फिर से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Early Salary Loan Application की Status कैसे पता करें?

Early Salary App पर Loan के लिए Apply करने के बाद, आपको SMS और ईमेल के जरिए आपको लोन की स्थिति के बारे में सूचित किया जाता है। अगर फिर भी आप जानना चाहते हैं कि आपके लोन की Status क्या है, तो आप अर्ली सैलरी ऐप खोलकर अपने लोन आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

अर्ली सैलरी ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?

अर्ली सैलरी ऐप का ऑफिस पुणे, महारास्ट्र में स्थित है।

निष्कर्ष: अर्ली सैलरी से लोन कैसे लें हिंदी में।

यह ऐप विशेष रूप से वेतनभोगी व्यक्ति के लिए बनाया गया है, यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Early Salary App के माध्यम से Flexible Tenure पर आसानी से 5 लाख रुपये तक का Loan ले सकते हैं।

उम्मीद करते है, इस लेख के माध्यम से आपको “Early Salary Loan Process” को समझाने में मदद मिली होगी। यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी है और आप चाहते है कि अन्य लोगो को भी इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment