फिक्स्ड डिपॉजिट लोन (FD Loan) क्या होता है और एफडी लोन कैसे लें?

हम सभी को बैंक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं जिसके मद्देनजर हम विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। अगर आपने बैंकों के नियमों का सही तरीके से आकलन किया हो तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बहुत ही आसान प्रक्रिया जान पड़ती है।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें फिक्स डिपाजिट से संबंधित जानकारी नहीं होती और हम से कोई ना कोई गड़बड़ी जरूर होती है। आज हम आपको फिक्स्ड डिपॉजिट लोन लेने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं, ताकि आपकी भी आर्थिक स्थिति सही हो और आप लोन का लाभ प्राप्त कर सकें।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन क्या होता है? What is FD Loan in Hindi

Fixed Deposit Loan

फिक्स्ड डिपॉजिट आपकी आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए बेहद प्रभावी होता है। अगर किसी स्थिति में आपकी आर्थिक स्थिति सही न हो तो आप एफडी लोन (Fixed Deposit Loan) के माध्यम से लोन ले सकते हैं और इसके माध्यम से आपके बैंक में जमा राशि का 90 से लेकर 95% रकम के माध्यम से लोन दे दिया जाता है।

फिक्स डिपॉजिट के माध्यम से लिया गया लोन एक सुरक्षित लोन मालूम पड़ता है जहां पर आपको आपकी स्थिति के अनुसार ही लोन प्रदान किया जाता है ताकि आप समय रहते ही लोन को चुकता कर सकें।

फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से लोन लेने की पात्रता

अगर आप अपने बैंक की फिक्स डिपॉजिट के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मुख्य रूप से पात्रता हासिल करना होगा

  • किसी भी बैंक में एफडी के माध्यम से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना महत्वपूर्ण है जिसकी बदौलत ही आप सारी प्रोसेस को करते हुए लोन ले सकते हैं।
  • ऐसे लोग जिनके पास किसी भी बैंक का बचत खाता उपलब्ध है वह अपनी एफडी में लोन ले सकते हैं।
  • कई बार ऐसा भी होता है कि एफडी को जॉइंट कर दिया जाता है जिसमें दो लोगों को लाभ मिलता है। अगर आपने भी अपनी एफडी को जॉइंट किया हो तो ऐसी स्थिति में भी आप एफडी के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जिनका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा है उन्हें भी आवश्यक रूप से लोन प्राप्त हो जाता है।
  • यदि किसी भी नाबालिक बच्चे के नाम पर बैंक अकाउंट हो तब ऐसी स्थिति में आप लोन नहीं ले सकते हैं बल्कि लोन लेने के लिए आपका बालिग होना जरूरी माना गया है।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन लेने पर मिलने वाला ब्याज

अगर आप एफडी के माध्यम से लोन लेते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको ब्याज दर देना होता है जहां पर कोई भी विशेष प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगता है और आपको मात्र 2% ब्याज दर देना होता है, जो आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होता है।

जब भी आप किसी बैंक के माध्यम से फिक्स डिपॉजिट के लिए लोन लेते हैं तो आपको वह रकम उधार के रूप में दिया जाता है जो आपके किसी भी काम में उपयोग आ सकता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन लेने के फायदे

यदि आपने किसी भी बैंक से Fixed Deposit Loan लिया है तो इसके माध्यम से आपको कुछ मुख्य फायदे प्राप्त होंगे—

  • कम ब्याज दर की उपलब्धता- यदि आप फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से लोन लेते हैं, तो आप को कम ब्याज दर उपलब्ध होती है जिसके माध्यम से आप निश्चित रूप से ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इसमें बैंक के पास जमानत के तौर पर कुछ निश्चित राशि नहीं देनी पड़ती है बल्कि आप आसानी के साथ ही इस योजना को आगे बढ़ा सकते हैं।
  • आसान प्रक्रिया की उपलब्धता- अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से लोन लेना चाहे तो यह आपके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है। जिसमें आपको कम समय में ही लोन उपलब्ध होता है और आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप लोन को आगे बढ़ा सकते हैं।
  • अवधि बदल देने की उपलब्धता- अगर आप एफडी के माध्यम से लोन लेते हैं, तो इसमें आप अपने अनुसार अवधि को बढा़ घटा सकते हैं और इसकी सूचना आपको बैंक में देनी होती है। ताकि आप समय रहते ही विशेष रूप से योजनाओं का लाभ लेकर अवधि के अंतर्गत ही ब्याज का भुगतान भी कर सके।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र
  • फिक्स्ड डिपॉजिट लोन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन लेने का आसान प्रक्रिया

  • अगर आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिटके माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर फिक्स डिपाजिट लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा।
  • इसके द्वारा आपके बैंक के माध्यम से फिक्स्ड डिपॉजिट लोन के लिए फॉर्म उपलब्ध कराया जाता है जिसमें आपको समस्त जानकारियों को अंकित करना होगा।
  • जब भी आप समस्त जानकारियों को अंकित करेंगे तो आपको आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर देना होगा।
  • उन दस्तावेजों को सही तरीके से भरते हुए बैंक में जमा करना होगा और जिसके बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जाता है।
  • आप एक बात पर गौर करेंगे कि जब भी आप फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से लोन लेंगे तो आपको बहुत ही कम समय में लोन प्राप्त होता है क्योंकि गारंटी के तौर पर आपका अकाउंट उसी बैंक में होता है और आप आसानी से ही लोन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

एफडी पर कितना लोन ले सकते हैं?

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो इसमें आपको ₹100000 की एफडी पर कम से कम ₹70000 का लोन प्राप्त हो सकता है। जिसका उपयोग आप समय रहते किसी भी आवश्यक कार्य में कर सकते हैं।

FD Loan ना लेने का समय

अगर आप एफडी लोन लेना चाहते हैं, तो ऐसे में कुछ मुख्य स्थितियां होती हैं जिनके माध्यम से आप एफडी लोन ना लें तो बेहतर होगा।

  • यदि किसी भी कारणवश आपको एफडी में निश्चित समय से अधिक समय के लिए लोन लेना होता है, तो ऐसी स्थिति में एफडी लोन लेना आपके लिए आसान नहीं होता और आपको इस प्रकार के लोन लेने से बचना चाहिए।
  • यदि आपको आपकी खुद की एफडी की रकम से ज्यादा का लोन लेना हो तो भी आप एफडी लोन नहीं ले सकते क्योंकि एफडी लोन लेने पर आपको ज्यादा रकम की लोन प्राप्त नहीं होगी।
  • यदि आपको एफडी के निश्चित समय में अधिक समय के लिए लोन लेना हो तो आप एफडी लोन लेने से बच सकते हैं जो कहीं ना कहीं आपके लिए फायदेमंद होगा और आप सही तरीके से लोन लेने के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

एफडी लोन लेने की मुख्य विशेषताएं

अगर आप एफडी लोन लेते हैं, तो इसके माध्यम से आपको कुछ मुख्य विशेषताएं प्राप्त होती हैं जो आपके कार्य को आसान बना सकती हैं।

  • एफडी लोन लेते हुए आपको 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयु होने तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आप एफडी लोन लेते हैं तो आपको कम से कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है क्योंकि आप जिस बैंक से एफडी लोन लेते हैं वहां पर आपका अकाउंट पहले से ही होता है।
  • जब भी आप एफडी लोन लेंगे तो आपको ज्यादा समय नहीं लगता है और सिर्फ एक हफ्ते या तो फिर उससे भी कम समय में लोन प्राप्त हो सकता है।
  • यह एक ऐसा लोन होता है जिसके माध्यम से आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती हैं और आप बिना सिक्योरिटी के ही सही तरीके से लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप इसके माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको लगभग आपकी कुल रकम का 90% तक लोन प्राप्त हो जाता है।
  • इस लोन को लेते समय आपको किसी भी प्रकार की एक्स्ट्रा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि यह पूर्ण रूप से मुफ्त  प्रक्रिया होती है।
  • इस लोन के माध्यम से आपको  ईएमआई की सुविधा प्राप्त होती है जहां आप आसानी से ही लोन को चुकता कर सकते हैं।
  • इस लोन की ब्याज दर काफी कम होती है जहां किसी अन्य लोगों की तुलना करने पर भी यह ब्याज दर आपको कम मालूम पड़ती है।
  • अगर आप इस लोन योजना की सुविधा लेते हैं तो यह सुविधा आपको इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी प्राप्त होती है।
  • इस लोन का उपयोग आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं जहां अपनी आवश्यकताओं को पूरी करने से लेकर खुद को लाभान्वित करने तक यह योजना आपके लिए बेहतर परिणाम देती है।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन का उपयोग

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट लोन लेते हैं, तो उस लोन राशि का उपयोग आप कई तरीकों से कर सकते हैं

  • उस लोन राशि का उपयोग आप घर में होने वाले वैवाहिक समारोह में कर सकते हैं जहां इस राशि के माध्यम से आप निश्चित रूप से ही वैवाहिक कार्यक्रम को और भी ज्यादा रोचक और मनोरंजक बना सकते हैं।
  • अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट लोन राशि का  उपयोग करते हैं, तो  आप इसके माध्यम से घर में भौतिक सुख-सुविधाओं को पूरा कर सकते हैं।
  • इस फिक्स्ड डिपॉजिट लोन राशि का उपयोग आप उच्च शिक्षा हासिल करने में भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आप चाहे तो किसी भी प्रकार की यात्रा या भ्रमण करने के लिए भी आप इस लोन का  इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपके लिए यह बहुत सुविधाजनक होता है।

एफडी लोन लेने से पहले इन आवश्यक बातों का ध्यान रखें

अगर आप एफडी लोन लेते हैं तो आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा जहां आप किसी भी असुविधा से बच सकते हैं।

  • अगर आप एफडी के माध्यम से लोन लेते हैं तो फिर आप इसको समय से पहले बंद नहीं करा सकते हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा ताकि आप समय रहते ही लोन का लाभ ले सके।
  • कई लोग इस लोन का उपयोग करते हैं और भविष्य में योजनाओं का लाभ लेते हैं लेकिन अगर आप बिना एफडी  पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यह नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह आपके लिए कहीं ना कहीं नुकसानदायक होता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन का इस्तेमाल कई लोगों करते है।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन का उपयोग आज के समय में कई सारे लोगों के द्वारा किया जा रहा है, जहां इस लोन के माध्यम से सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होती हैं और वह अब आगे बढ़कर भविष्य के बारे में भी निर्धारण कर सकते हैं।

एक ताजा सर्वे के अनुसार यह बात सामने आई है कि लाखों लोगों ने लोन के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए कई मुख्य बदलाव किए हैं और अपने जीवन को नई दिशा में लेकर गए हैं।

निष्कर्ष: एफडी पर लोन कैसे लें।

यदि आपको पैसो की बहुत ज्यादा अवश्यकता है और आप अपने FD को तोडना चाहते है तो उसकी जरुरत नहीं है। बल्कि आप अपने FD को गिरवी रखकर लोन लें सकते है। यह एक बेहतर विकल्प होता है, पैसो की जरुरत को पूरा करने का। इससे आपको ब्याज राशी कम चुकानी होती है और FD भी सुरक्षित होता है।

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख “FD Loan कैसे लें” आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि अन्य लोगो को भी फिक्स्ड डिपाजिट लोन के बारे में जानकारी मिल सके।

FAQ: Fixed Deposit Loan से सम्बंधित कुछ अन्य सवाल।

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन योजना क्या है?

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से आप अपने फिक्स किए हुए अमाउंट के माध्यम से लोन लेकर कुछ हद तक अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। साथ ही साथ किसी प्रकार की दिक्कत होने पर भी आप फिक्स डिपाजिट लोन का इस्तेमाल करते हुए अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं|

फिक्स डिपाजिट लोन के आवश्यक दस्तावेज क्या है?

अगर आप एक डिपाजिट लोन लेना चाहे तो इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, फिक्स डिपाजिट से जुड़े दस्तावेज आदि है|

फिक्स डिपाजिट लोन लेने के लिए आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है?

फिक्स डिपाजिट लोन लेने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत रहकर ही आप आसानी से ही लोन ले सकते हैं|

फिक्स डिपॉजिट लोन लेने के लिए ब्याज दर कितनी होती है?

Fix deposit लोन लेने के लिए ब्याज दर 2% होती है जहां आपके लिए यह लोन योजना बहुत ही आसान हो जाती है|

फिक्स्ड डिपॉजिट लोन योजना ऑफलाइन लेना कारगर है या नहीं?

अगर आप इस फिक्स्ड डिपॉजिट लोन योजना का इस्तेमाल करना  चाहते हैं तो आप आसानी से ही ऑफलाइन तरीके से लोन ले सकते हैं और फायदा ले सकते हैं|

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

3 thoughts on “फिक्स्ड डिपॉजिट लोन (FD Loan) क्या होता है और एफडी लोन कैसे लें?”

Leave a Comment