Flex Salary App से लोन कैसे ले-FlexSalary Loan Review in Hindi

Flex Salary App Loan Review in Hindi: दुनिया में ज्यादातर लोग नौकरी करते है और एक नौकरी करने वाले व्यक्ति की आय सिमित होती है। जिसमे वह केवल अपने रोजमर्रा के खर्चो को ही पूरा कर पाता है। लेकिन कई बार घर में ऐसी काम आ जाते है जिसके लिए तुरंत पर्सनल लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में बैंक से तुरंत लोन मिलना थोडा मुश्किल होता है।

लेकिन आज के समय में कई ऐसे Best Loan Application उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप घर बैठे 5 से 10 मिनट में ही पर्सनल लोन प्राप्त सकते है। इन्ही में से एक Flex Salary App है। इसमें ना तो आपको ज्यादा कागजी कार्यवाही की जरुरत होती है और ना ही बार-बार बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत होती है।

Flex Salary App से लोन लेने के लिए आपको एक स्मार्टफोन की जरुरत होती है। साथ ही आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स और कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना होता है।

तो आईये जानते कि Flex Salary Se Loan Kaise Le, फ्लेक्स सैलरी से कितना लोन मिलेगा, फ्लेक्स सैलरी से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है, Flex Salary से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स और योग्यता (Documents & Eligibility Criteria), फ्लेक्स सैलरी लोन की अवधि (Tenure) और इसकी विशेषताएं क्या है।

अनुक्रम

Flex Salary App क्या है? (FlexSalary App Loan Review in Hindi)

Flex Salary एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो नौकरी करने वाले व्यक्तियोंको सामान्य ब्याज दर पर 4000 रुपये से लेकर 2 लाख रूपये तक क्रेडिट लोन की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसकी वजह से आप भारत में कही से भी घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही इस ऐप में आपको e-Wallet की सुविधा मिलती है, जिसके द्वारा आप किसी भी QR Code को स्कैन करके भुगतान कर सकते है।

फ्लेक्स सैलरी ऐप को Vififi India Finance Pvt. Ltd, द्वारा 7 अगस्त, 2017 को लांच किया गया था, जिसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है। इस कंपनी के फाउंडर Anil Pinapala, को-फाउंडर Srinath Kompella और चेयरमैन Patrick Kishor है।

Flex Salary App को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। और इस ऐप को अब तक 48 हजार से अधिक लोगो ने 4.7/5 की रेटिंग दी है।

क्या Flax Salary App सुरक्षित है?

Flex Salary App का संचालन Vififi India Finance Pvt. Ltd. द्वारा किया है। जो नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI द्वारा रजिस्टर्ड है। और RBI के बनाये नियमो का पूर्ण रूप से पालन करती है। इसलिए हम कह सकते है यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन है।

Quick Review of Flex Salary Loan App in Hindi

मुख्य बिंदुफ्लेक्स सैलरी ऐप के विवरण
ऐप का नाम FlexSalary: Instant Loan App
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Vififi India Finance Pvt. Ltd.
फ्लेक्स सैलरी ऐप का ऑफिस हैदराबाद, तेलन्गाना
फ्लेक्स सैलरी के फाउंडर और CEOAnil Pinapala, Srinath Kompella
फ्लेक्ससैलरी ऐप की स्थापना 7 अगस्त, 2017
कुल डाउनलोड 1 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.7/5
Review of Flex Salary Loan App in Hindi

फ्लेक्स सैलरी ऐप की विशेषताएं (Features of Flex Salary App)

किसी भी लोन एप्लीकेशन की विशेषताओं के बारे में जानने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। Flex Salary App की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • Unsecured Loan: पर्सनल लोन लेने के लिए किसी संपती को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Minimal Documentation: लोन लेने के लिए कुछ अनिवार्य डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • Access cash any time: आप क्रेडिट लोन को किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं।
  • No hidden charges: लोन लेने पर किसी भी प्रकार के Hidden Charge नहीं लगता है।
  • Same-day approval: लोन Approved होने के बाद, लोन राशी कुछ ही घंटो में आपके बनख खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  • Pay interest only if you use: आपको केवल उसी लोन राशी पर ब्याज देना होता है, जितना की आप इस्तेमाल करते है।
  • Flexible repayments: यदि आप प्रतिमाह Full EMI का भुगतान नहीं कर सकते है तो आप मिनिमम EMI का भुगतान कर सकते है।

फ्लेक्स सैलरी पर कितने प्रकार का लोन मिलता है? (Loan Type of Flex Salary App)

Flex Salary App केवल Salaried Person को लोन की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप भी एक Salaried व्यक्ति है, तो आप निम्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Personal Loan
  • Instant Cash Loan
  • Travel Loan
  • Wedding Loan
  • Executive Education Loan
  • Salary Advance Loan

Flex Salary से Loan लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Documents)

फ्लेक्स सैलरी ऐप पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र: ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप: पिछले 3 माह का पेस्लिप
  • फोटो: लोन आवेदन करते समय एक साफ़ सुथरी सेल्फी लेकर अपलोड करना है।
  • बैंक स्टेटमेंट: आपकी सैलरी जिस बैंक अकाउंट में प्राप्त होती है उसका स्टेटमेंट।

Flex Salary App से लोन लेने की योग्यता (Loan Eligibility)

फ्लेक्स सैलरी लोन लेने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए।

  • नागरिकता: भारतीय नागरिक
  • उम्र: 18 वर्ष से अधिक
  • व्यवसाय: नौकरी
  • मासिक सैलरी: 8000 रुपये प्रतिमाह से अधिक

फ्लेक्स लोन की सुविधा भारत के किन शहरो में उपलब्ध है?

यदि आप भारत के निम्न शहरो के निवासी है, तप आप फ्लेक्स सैलरी लोन ऐप की मदद से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।

  • बैंगलोर
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • हैदराबाद
  • कोलकत्ता
  • मुम्बई
  • पुणे

Flex Salary Loan Amount, Interest, Charges and Fees Details in Hindi

मुख्य बिंदुFlex Salary Loan Details in Hindi
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 4 हजार से 2 लाख तक लोन
ब्याज दरअधिकतम 36% प्रति वर्ष
EMI अवधि10 माह से 36 माह तक
प्रोसेसिंग फीस 300 रुपये से 750 रुपये एक बार के लिए
लाइन यूसेज फीस 1.5% + Tax
विलंब शुल्कशून्य
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य
Flex Salary Loan Details in Hindi

Flex Salary App कैसे डाउनलोड करें?

फ्लेक्स सैलरी ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर और iOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। फिर भी यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये Process को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में Play Store या Apps Store को खोलें।
  • अब सर्च बार में Flex Salary टाइप कर सर्च करें।
  • अब आपके सामने Flex Salary App दिखाई देगा। आप Install बटन पर टेप करें।
  • कुछ ही समय में अर्ली सैलरी ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह आप फ्लेक्स सैलरी ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

Flex Salary App से लोन कैसे लें? (Loan Process)

Flex Salary App को डाउनलोड करने के बाद, लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स साथ रखें। और नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन फ्लेक्स सैलरी ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद आपसे कुछ Permission माँगा जायेगा, जिसे Allow करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Sign up करें।
  • इसके बाद Apply Now आप्शन पर क्लिक करें।
FlexSalary-Loan-Apply
FlexSalary-Loan-Apply
  • अब अपनी सामान्य जानकारी जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर, पता, ईमेल आईडी, पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर, अधि भरकर Submit पर क्लिक करें।
Flex-Salary-Loan-Account-Create
Flex-Salary-Loan-Account-Create
  • अब अपनी Education जैसे10th, 12th, Graduate, Post Graduate, आदि भरकर Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप जिस कंपनी में कार्य करते है उसका नाम, पता, आपकी मासिक सैलरी, जोइनिंग तिथि, आपका ओहदा, आदि डालकर Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपको उस बैंक की जानकारी भरनी जिसमे आपको सैलरी प्राप्त होती है। इसमें आपको अपने बैंक न नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code डालकर Submit करना है।
  • इसके बाद आपका लोन एप्लीकेशन Review में जायेगा, आपको Loan Approval के लिए थोड़ी देर इन्तिज़ार करना है।
  • आपका लोन Approve होने के बाद, आपको कितना लोन मिलेगा आपको बताया जायेगा, आप अपने जरुरत के अनुसार लोन अमाउंट और अवधि को चुनकर Submit करें।
  • सभी जानकारी को Submit करने के बाद, आपका लोन अमाउंट कुछ समय में आपके दिए बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस तरह से आप Flex Salary Loan Process को फॉलो करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

Flex Salary App से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

Flex Salary App पर 4000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिलता है। आपको लोन कितना मिलेगा यह आपको प्रोफाइल, पूर्व में लिए गए लोन, मासिक सैलरी, और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। यदि आपकी प्रोफाइल बेहतर है तो आप अपनी जरुरत के अनुसार क्रेडिट लोन ले सकते है।

फ्लेक्स सैलरी लोन कितना कितना ब्याज लेता है? (Rate of Interest)

फ्लेक्स सैलरी से पर्सनल लोन लेने पर वार्षिक ब्याज दर 25% से लाकर 36% तक लगता है। आपकी प्रोफाइल के अनुसार ब्याज की दर (Rate of Interest) कम या ज्यादा हो सकती है। इसलिए लोन आवेदन करते समय एक बार ब्याज दर की जाँच अवश्य करें।

Flex Salary App कितनी अवधि के लिए लोन देता है?

Flex Salary App से लिए गए पर्सनल लोन का EMI भुगतान करने के लिए अधिकतम 36 माह का समय मिलता है। आप अपनी आय के अनुसार EMI अवधि को चुन सकते है।

फ्लेक्स सैलरी ऐप का कस्टमर केयर नंबर।

फ्लेक्स सैलरी ऐप सम्बंधित आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप निचे दिए गए Contact पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का निवारण कर सकते है।

Customer Care Number+91 40 4617 5151
WhatsApp Number+919908935151, 9100038349
Email[email protected]
Website Link https://www.flexsalary.com/
Registered Address5C, Sanali Info Park, Road No 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034

इन्हें भी पढ़ें:

Flex Salary App से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

फ्लेक्स सैलरी ऐप के फाउंडर कौन है?

फ्लेक्स सैलरी ऐप के फाउंडर अनिल पिनापला और श्रीनाथ कोम्पेल्ला है।

Flex Salary App कब लांच हुआ?

Flex Salary App 7 अगस्त, 2017 को गूगल प्ले पर लांच हुआ था।

फ्लेक्स सैलरी ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?

फ्लेक्स सैलरी ऐप का ऑफिस हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है।

Flex Salary Loan की सुविधा भारत के कौनसे शहरो में ले सकते है?

यदि आप भारत के बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकत्ता, दिल्ली, मुम्बई, पुणे शहर में रेट है तो आप Flex Salary App से Loan ले सकते है।

फ्लेक्स सैलरी ऐप से कितना लोन ले सकते है?

फ्लेक्स सैलरी ऐप से 4000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का क्रेडिट लोन ले सकते है।

Flex Salary Loan App का ब्याज दर क्या है?

Flex Salary से Personal Loan लेने पर अधिकतम 36 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज लगता है।

फ्लेक्स सैलरी लोन की EMI भुगतान अवधि क्या है?

फ्लेक्स सैलरी लोन की EMI भुगतान अवधि 10 माह से लेकर 36 माह है, आप अपनी आय के अनुसार EMI अवधि चुन सकते।

निष्कर्ष: फ्लेक्स सैलरी ऐप से लोन कैसे लें हिंदी में।

फ्लेक्स सैलरी ऐप को विशेष रूप से नौकरी करने वाले लोगो के लिए बनाया गया है। यदि आपका क्रडिट स्कोर कम भी रहता है तो आपकी सैलरी और कंपनी के कार्य अनुभव के आधार पर लोन मिल जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आप जीतनी लोन राशी का उपयोग करते है, केवल उसी राशी पर ही ब्याज लगता है।

हम उम्मीद करते है कि यह लेख “Flex Salary Personal Loan App Review in Hindi” आपको लोन लेने में मदद करेगा। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

3 thoughts on “Flex Salary App से लोन कैसे ले-FlexSalary Loan Review in Hindi”

Leave a Comment