FlexiLoans से लोन कैसे लें?- Flexi Loan App Review in Hindi

FlexiLoans Review in Hindi: यदि पैसो की वजह से अपना एक छोटा बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहें है या अपने अपने छोटे बिज़नेस को बड़ा नहीं कर पा रहें है तो इस लेख में हम Flexiloans App के बारे में जानकारी देंगे। जो मुख्यतः छोटे व्यापारियों को आसान मासिक किस्तों में 1 करोड़ तक की बिज़नेस लोन की सुविधा देता है।

इस लेख में हम जानेंगे कि फ्लेक्सी लोन्स से लोन कैसे ले, फ्लेक्सी लोन्स से लोन की योग्यता, फ्लेक्सी लोन का ब्याज दर, लोन चुकाने की समय अवधि, फ्लेक्सी लोन की विशेषताएं, आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

आयी बिना समय गवाएं जानते है की Flexi Loans Se Business Loan Kaise Le?

अनुक्रम

Flexiloans App क्या है? (Flexi Loans App Review in Hindi)

Flexi Loans App एक ऑनलाइन बिज़नेस लोन एप्लीकेशन है, जो छोटे और माध्यम वर्ग के व्यापारियों को बिज़नेस शुरू करने या बिज़नेस को बड़ा करने के लिए बिना जमाना के तुरंत बिज़नेस लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप बिना सम्पति को गिरवी रखे 1 करोड़ रुपये तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है।

FlexiLons App को 25 सितम्बर 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर FlexiLoans Technologies Private Limited द्वारा लंच किया गया था। जिसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है। इस कंपनी के Co-Founder अभिषेक कोठारी, मनीष लुनिया और दीपक जैन है।

इस कंपनी का संचालन तब से लेकर अब तक 5 लाख से अधिक लोगो ने इस ऐप को डाउनलोड किया है और इस ऐप को 10 हजार से अधिक लोगो ने 4.6/5 की रेटिंग दी है

क्या FlexiLoans App सुरक्षित है?

फ्लेक्सी लोन ऐप नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) और RBI द्वारा रजिस्टर है तो RBI द्वारा बनाये नियमो का पालन करती है। इसलिए हम कह सकते है कि यह लोन एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित और विश्रवसनीय है।

Quick Overview of Flexiloans App in Hindi

मुख्य बिंदुफ्लेक्स लोन्स ऐप विवरण
ऐप का नाम FlexiLoans: Instant Small Business
लोन के प्रकार Business Loan
कंपनी का नाम FlexiLoans Technologies Private Limited
फ्लेक्सी ऐप का मुख्यालयमुम्बई, महारास्ट्र
फ्लेक्सीलोन्स के फाउंडर और CEO अभिषेक कोठारी, मनीष लुनिया, रितेश जैन और दीपक जैन
ऐप की स्थापना 25 सितम्बर 2017
कुल डाउनलोड 5 लाख से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6/5
Review of Flexi loans App in Hindi

फ्लेक्सी लोन की मुख्य विशेषताएं (Features of Flexi Loan)

फ्लेक्सी लोन की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • बिना सिक्यूरिटी बिज़नेस लोन की सुविधा।
  • कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता।
  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
  • लोन की प्रक्रिया RBI नियमो के तहत किया जाता है, इसलिए डाटा पूरी तरह सुरक्षित है।
  • पारदर्शी लोन चार्जेज, जो भी चार्जेज लगते है लोन Approval के समय बता दिया जाता है।
  • लोन सम्बंधित किसी भी तरह के सवाल के लिए कॉल करने की सुविधा।
  • 1% प्रति माह की प्रारंभिक ब्याज दर पर ऋण सुविधा।
  • साप्ताहिक, मासिक EMI भुगतान करने की आसान सुविधा।
  • 50 हजार से 1 करोड़ रुपये तक लोन लेने की सुविधा।
  • लोन Approve होने के बाद 24 घंटे में लोन राशी बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

FlexiLoans App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Loan Documents)

फ्लेक्सी लोन से लोन लेने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • केवाईसी डाक्यूमेंट्स: पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र: किरायानामा, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट: अंतिम 6 महीने का चालू खाते के बैंक स्टेटमेंट.
  • बिज़नेस केवाईसी डाक्यूमेंट्स: GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, शॉप एक्ट सर्टिफिकेट
  • फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स: 2 वर्ष का फाइनेंसियल ऑडिट रिपोर्ट, पिछले 2 वर्ष का ITR रिटर्न और पिछले 6 माह का GST रिटर्न

FlexiLoans App से बिज़नेस लोन लेने की योग्यता (Loan Eligibility)

फ्लेक्सी लोन्स ऐप से बिज़नेस लोन लेने के लिए निम्न योग्यताएं (Eligibility) होनी चाहिए।

मुख्य बिंदु फ्लेक्सिलॉन बिज़नेस लोन पात्रता (Loan Eligibility)
उम्र सीमा21 से 65 वर्ष तक
पात्र संस्थाएंSMEs, MSMEs, व्यक्तिगत बिज़नेस, एकल स्वामित्व बिज़नेस, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, रिटेलर्स, निर्माता, सर्विसेज, आदि।
बिज़नेस स्थिति कम से कम 1 वर्ष पुराना बिज़नेस लाभ के साथ।
बिज़नेस अनुभव एक ही स्थान पर 2 वर्षो से बिज़नेस का अनुभव
वार्षिक बिज़नेस टर्नओवर न्यूनतम 10 लाख या इससे अधिक
क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक
नागरिकता भारतीय
अतिरिक्त योग्यतालोन आवेदक पास घर, दुकान या गोदाम होना चाहिए।

फ्लेक्सी लोन्स की सुविधा भारत के किन शहरो में उपलब्ध है?

यदि आपका बिज़नेस निम्न स्थानों पर है, तो आप फ्लेक्सी लोन्स पर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • कोलकत्ता
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • बंगलुरु
  • दिल्ली एन सी आर
  • मुम्बई
  • पुणे

FlexiLoans Loan Amount, Interest, Charges and Fees Details in Hindi

मुख्य बिंदुFlexilons विवरण
लोन के प्रकार Business Loan
लोन लिमिट 50 हजार से 1 करोड़ रुपये तक लोन
ब्याज दरन्यूनतम 12% प्रति वर्ष
EMI अवधि6 माह से 12 माह तक
प्रोसेसिंग फीस 1.5% से 2.5% + Tax
विलंब शुल्कEMI का भुगतान लेट करने पर चार्जेज लग सकते है, कितना चार्ज लगेगा यह पूरी फ्लेक्सीलोन पर निर्भर करता है।
पूर्व भुगतान शुल्कपूर्व भुगतान शुल्को की गणना शेष लोन राशी पर लगाती है। कितना चार्ज लगेगा यह ऋणदाता पर निर्भर करता है।
Flexiloans Loan Details in Hindi

FlexiLoans App कैसे डाउनलोड करें?

फ्लेक्सी लोन ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। ऐप को डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप्स को फोलो करें।

  • सबसे पहले फ़ोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • इसके बाद FlexiLoans App टाइप करके सर्च करें।
  • अब Install बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल करें।
  • थोड़ी देर में आपके फोन में ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप फ्लेक्सी लोन ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

FlexiLoans से लोन कैसे लें? (Loan Process)

FlexiLoan App से बिज़नेस लोन लेने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले फ़ोन में Flexiloans App को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद Get Start आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ऐप के द्वारा आपसे कुछ परमिशन माँगा जायेगा, जिसे Allow करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Verify आप्शन पर क्लिक करें।
flexiloans-app-Sign-up
flexiloans-app-Sign-up
  • आपके दिए गए नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Verify करें।
  • इसके बाद अपना नाम और ईमेल आईडी डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको जितना बिज़नेस लोन चाहिए उस राशी को भरें और Check Loan Eligibility बटन पर क्लिक करें।
flexiloans-check-loan-eligibility
flexiloans-check-loan-eligibility
  • अब आपके सामने Loan Application Form खुलेगा जिसमे आपको कुछ Basic जानकारी भरनी है। जैसे-
    • Gender
    • आपकी जन्म तिथि
    • आपके बिज़नेस की कुल मासिक बिक्री
    • आपका बिज़नेस कितने वर्ष पुराना है।
    • क्या आपके चालू बैंक खाता (Current Bank Account) है।
    • क्या आपके बिज़नेस का GST रजिस्ट्रेशन है।
    • आपका व्यवसाय (Occupation) क्या है
    • आपके बिज़नेस स्थान का पिन कोड।
    • घर का पिन कोड
    • आप किराये के घर में रहते है या स्वयं का घर में रहते है।
    • आप जिस स्थान पर बिज़नेस करते है वह स्थान किराये पर है या स्वयं का है।
    • आपका पैन कार्ड नंबर डालें।
    • आपका बिज़नेस किस प्रकार से रजिस्टर्ड है यानि छोटे बिज़नेस में या बड़े बिज़नेस में।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद अपनी Eligibility को चेक करें। यदि आप लोन के लिए Eligible है तो आपने अपने सभी अनिवार्य डाक्यूमेंट्स को Upload कर Submit करें।
  • सबमिट करने के बाद आपकी प्रोफाइल Flexiloans App द्वारा Review की जाएगी।
  • सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स सही पाए जाने के बाद आपका लोन आपके बैंक खाते में अगले 48 घटे में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।
Flexiloans-App-Approval
Flexiloans-App-Approval

इस तरह से आप ऊपर दिए गए सभी Process को फॉलो करके FlexiLoans से Business Loan ले सकते है।

Flexi Loans App से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

FlexiLoans App छोटे और माध्यम वर्ग के व्यापारियो को 50 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक बिज़नेस लोन की सुविधा प्रदान करता है। बिज़नेस लोन कितना मिलेगा यह पूरी तरह आपकी बिज़नेस प्रोफाइल, आपकी मासिक आय, पूर्व में लिए गए लोन, सिबिल स्कोर, वार्षिक बिज़नेस टर्नओवर, आदि पर निर्भर करता है।

FlexiLoans App कितना ब्याज लेता है? (Rate of Interest)

Flexiloans App पर बिज़नेस लोन 12% से लेकर 24% वार्षिक ब्याज दर से लोन मिलता है। आपके द्वारा लिए गए लोन पर कितना ब्याज लगेगा आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है। इसलिए Loan Approval होने पर ब्याज दर की अवश्य जाँच करें।

Flexi Loans App कितनी अवधि के लिए लोन देता है?

Flexiloan App अपने ग्राहकों को 6 माह से 12 माह के लिए बिज़नेस लोन देता है। इसलिए आप लोन की EMI का चुनाव अपनी आय और भविष्य में होने वाले खर्चे को देखते हुए करें।

फ्लेक्सी लोन्स ऐप का कस्टमर केयर नंबर।

फ्लेक्सी लोन्स सम्बंधित भी प्रकार के सवालो के लिए आप निचे दिए गए Contact द्वारा संपर्क कर सकते है।

Customer Care Number022-6821-9546 (Time:10 AM to 7 PM)
Email Address [email protected]
Official Websitehttps://flexiloans.com/
Corporate Office AddressEpimoney Pvt Ltd / FlexiLoans, 7th Floor, South Annexe, Tower 2, One World Centre 841, Senapati Bapat Marg, Saidham Nagar, Lower Parel, Mumbai – 400013.
Flexi loans Contact Details

इन्हें भी पढ़ें:

Flexi Loans App से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

फ्लेक्सी लोन ऐप के फाउंडर कौन है?

फ्लेक्सी लोन ऐप के फाउंडरअभिषेक कोठारी, मनीष लुनिया, रितेश जैन और दीपक जैन है।

FlexiLoans App कब लांच हुआ?

Flex Salary App 25 सितम्बर 2017 को लांच हुआ था।

फ्लेक्सीलोन्स ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?

फ्लेक्सीलोन्स ऐप का ऑफिस मुम्बई, भारत में स्थित है।

FlexiLoans App भारत के कौनसे शहरो में लोन की सुविधा देता है?

यदि आप भारत के कोलकत्ता, हैदराबाद, चेन्नई , बैंगलोर, दिल्ली एन सी आर, मुम्बई , पुणे शहर में रहते है, तो आप Flexiloans App से Business Loan ले सकते है।

फ्लेक्सीलोन्स ऐप से कितना लोन ले सकते है?

फ्लेक्सीलोन्स ऐप से 50000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का बिज़नेस लोन ले सकते है।

FlexiLoans App का ब्याज दर क्या है?

FlexiLoans से Business Loan लेने पर न्यूनतम 12% और अधिकतम 24% की दर से ब्याज लगता है।

फ्लेक्सीलोन्स ऐप की EMI अवधि क्या है?

फ्लेक्सीलोन्स लोन की EMI भुगतान अवधि 6 माह से लेकर 12 माह है। आप अपनी सुविधानुसार EMI का चुनाव कर सकते है।

निष्कर्ष: फ्लेक्सी लोन्स ऐप से लोन कैसे लें हिंदी में।

फ्लेक्सीलोन्स ऐप विशेष रूप से छोटे व्यापारियों को बिज़नेस लोन देने के लिए बनाया गया है। यदि आप अपने बिज़नेस को और बड़ा करना चाहते है या आपके बिज़नेस में Working Capital की आवश्यकता है, तो आप फ्लेक्सीलोन्स ऐप की मदद से बिना कोई परेशानी के बिज़नेस लोन ले सकते है।

हम उम्मीद करते है कि यह लेख “Flexiloans Business Loan App Review in Hindi” आपको बिज़नेस के लिए लोन लेने में मदद करेगा। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से किसी अन्य लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

2 thoughts on “FlexiLoans से लोन कैसे लें?- Flexi Loan App Review in Hindi”

Leave a Comment