किस्स्त एप्प से लोन कैसे लें (Kissht App Se Loan Kaise Milega)

Kissht Loan App Se Loan Kaise Milega: क्या आप एक ऐसे ऐप की तलाश कर रहें है, जो कम से कम डाक्यूमेंट्स के साथ पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है, तो आपके लिए Kissht Loan App एक बेहतर विकल्प हो सकता है। किश्त ऐप आपको ऑनलाइन शौपिंग और निजी कार्यो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन क्रेडिट लाइन की सुविधा प्रदान करती है।

वैसे बाजार में कई ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है, जिनकी मदद से आपको जल्दी लोन मिल जाता है। इन्ही में से एक Kissht App है, जो आपको कम डाक्यूमेंट्स के साथ क्रेडिट लाइन की सुविधा प्रदान करती है।

इस लेख में हम जानेंगे कि किश्त ऐप से लोन कैसे लें, किश्त ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स, योग्यता, ब्याज दर, लोन अवधि, लोन राशी, आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो आईये जानते है “Kissht App Se Loan Kaise Le,

किश्त ऐप क्या है? (Kisst Loan App Review in Hindi)

Kissht भारत का सबसे तेज पर्सनल क्रेडिट लाइन देने वाला एप्लीकेशन है, जो वेतनभोगी और स्व-रोजगार लोगो को ऑनलाइन शौपिंग, निजी जरूरतों पूरा करने के लिए क्रेडिट लाइन की सुविधा आसान किस्तों में प्रदान करता है।

किश्त ऐप को वर्ष 2016 में Onemi Technology Solutions Pvt. Ltd. द्वारा लांच किया गया था। जिसके फाउंडर कृष्णन विश्वनाथन और को-फाउंडर करण मेहता है। और इसका मुख्यालय मुम्बई महारास्ट्र में स्थित है।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्प्स स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Kissht App को प्ले स्टोर से अब तक 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 6 लाख से अधिक लोगो ने 4.3/5 की रेटिंग दी है।

क्या Kissht App लोन लेने के लिए सुरक्षित (Safe) है?

Kissht App नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) का सदस्य है और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है। जो की RBI द्वारा बनाये बैंकिंग नियमो का पालन करती है। इसलिए यह एक विश्वसनीय और सुरक्षित (Safe) लोन एप्लीकेशन है।

Quick Overview of Kissht Loan App in Hindi

मुख्य बिंदुकिश्त ऐप विवरण
ऐप का नाम Kissht: Instant Line of Credit
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Onemi Technology Solutions Pvt. Ltd.
किश्त ऐप का ऑफिस मुम्बई, महारास्ट्र
किश्त के फाउंडर Krishnan Viswanathan, Karan Mehta
Kissht Loan App की स्थापना 2016
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3/5
Review of Kissht loan App in Hindi

किस्स्त लोन ऐप की विशेषताएं (Features of Kissht App)

किश्त लोन ऐप की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • उचित ब्याज दर पर लोन की सुविधा।
  • अपनी सुविधानुसार लोन अवधि चुन सकते है।
  • लोन राशी चुकाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध है।
  • बिना किसी कागजी कार्यवाही के 100% डिजिटल लोन प्रक्रिया।
  • किश्त ऐप के कई शौपिंग पार्टनर्स है जहाँ पर आप क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करके शौपिंग कर सकते है।
  • किश्त ऐप पर तुरंत लोन Approve हो जाता है और लोन राशी को आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

किश्त ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Kissht App Loan Documents)

Kissht App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो की सामान्य रूप से सभी लोगो के पास मिल जाते है।

  • पैन कार्ड कॉपी
  • आधार कार्ड कॉपी
  • 1 कैंसिल बैंक चेक
  • पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट

किश्त ऐप लोन लेने की योग्यता (Kissht App Loan Eligibility)

Kissht App से पर्सनल क्रेडिट लाइन लेने के लिए निम्न योग्यताएं (Eligibility) होनी चाहिए।

  • उम्र: 21 वर्ष से अधिक
  • नागरिकता: भारतीय नागरिक
  • कार्य: वेतनभोगी या स्व-रोजगार व्यक्ति
  • आय: न्यूनतम 12000 रुपये।

Kissht Loan Amount, Interest, Charges and Fee Details in Hindi

मुख्य बिंदुKissht लोन विवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक
ब्याज दर14% से लेकर 28% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस 2.5% + GST
EMI अवधि 3 माह से 24 माह तक
Kissht Loan Details in Hindi

Kissht App कैसे डाउनलोड करें?

किश्त ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और Apps Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  • अब सर्च बार में Kissht टाइप करें और सर्च करें।
  • अब Install विकल्प पर क्लिक करके ऐप इनस्टॉल करें।
  • कुछ ही समय में आपके फोन में किश्त ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

यदि आपको प्ले स्टोर पर किश्त ऐप नहीं मिल रहा है, तो आप किश्त ऐप की अधिकारिक वेबसाइट https://kissht.com/ पर विजिट करके भी डाउनलोड कर सकते है।

किश्त ऐप पर कितने प्रकार का लोन मिलता है (Loan Type of Kissht App)

किश्त ऐप पर मुख्य रूप से 3 प्रकार के लोन मिलते है, जो की निम्न प्रकार से है।

1- Online Shopping Credit Line

आप किश्त ऐप की 50+ ऑनलाइन शॉपिंग पार्टनर वेबसाइटों पर खरीदारी करने और ईएमआई के माध्यम से भुगतान करने के लिए इस प्रकार के ऋण का उपयोग कर सकते हैं।

Shopping Partners Website: Amazon, Flipkart, Oppo, Samsung, MakeMyTrip, Dell, Vivo, Blue Star, Uber, Myntra, Wooden Street, Kohinoor, etc.

2- Quick Personal Loan

Kissht App वेतनभोगी और स्व-रोजगार लोगो को 5 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक Quick Personal Loan की सुविधा देती है। जिसका उपयोग आप अपनी निजी कार्यो के लिए कर सकते है। लोन आपको कितना मिलेगा आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है।

3- Revolving Credit Line of Credit up to 2 Years

किश्त ऐप अपने ग्राहकों को 2 साल के लिए Credit Lice की सुविधा देता है। यदि ग्राहक नियमित रूप से ऋण राशि का भुगतान करता है, तो ग्राहक 2 वर्षों के लिए क्रेडिट लाइन का Repay और Reuse कर सकता है।

Kissht App से लोन कैसे लें? (Loan Process)

किश्त ऐप से लोन लेने के लिए सभी अनिवार्य डाक्यूमेंट्स के साथ निचे बताये गए Process को Follow करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Kissht App को डाउनलोड करके खोलें।
  • अब अपनी भाषा को चुनकर Lets Go पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Sign up करने के लिए 3 विकल्प Facebook, Gmail ID और Mobile Number मिलेंगे। आप मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
Kissht-App-Sign-up
Kissht-App-Sign-up
  • इसके बाद अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम और Gmail ID डालकर Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऐप द्वारा कुछ Permission मांगी जाएगी जिसे Allow करें।
  • अब आपके सामने Kissht App का होम Page खुल जायेगा।
  • आपको Get it Now आप्शन पर क्लिक करना है और आपकी Basic Details जैसे नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड, लिंग, एम्प्लोयी टाइप, मासिक सैलरी, आदि भरकर Save & Continue पर क्लिक करना है।
Kissht-Loan-Basic-Info
Kissht-Loan-Basic-Info
  • अब अपने KYC Documents जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, Selfie आदि को Upload करके Save & Continue पर क्लिक करना है।
Kissht-Loan-KYC-Documents
Kissht-Loan-KYC-Documents
  • सभी डाक्यूमेंट्स को Submit करने के बाद आपकी प्रोफाइल की जाँच की जाएगी, यदि आप लोन के लिए Eligible है तो 5 से 10 मिनट में कन्फर्मेशन मिल जायेगा।
Kissht-Loan-Approve
Kissht-Loan-Approve
  • लोन के लिए Eligible के बाद अपना बैंक डिटेल्स भरे और Submit करें।
  • इसके बाद आपके पास Kissht App की तरफ से एक Verification कॉल आएगा।
  • वेरिफिकेशन कॉल कन्फर्म होने के बाद आपकी लोन राशी कुछ ही समय में आपके दिए बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाएगी।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए Kissht Loan App Process को Follow करके Personal प्राप्त कर सकते है।

Kissht App से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

किश्त ऐप पर 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का तुरंत पर्सनल लोन मिलता है। आपको लोन कितना मिलेगा यह आपकी प्रोफाइल, सिबिल स्कोर, पूर्व लोन, सैलरी, आदि पर निर्भर करता है।

Kissht App कितना ब्याज लेता है? (Rate of Interest)

किश्त ऐप लोन पर ब्याज दर 14 प्रतिशत से लेकर 28 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज लगता है। लोन आवेदक की प्रोफाइल अच्छी होने पर कम से कम ब्याज दर में पर्सनल लोन मिल जाता है।

Kissht App कितनी अवधि के लिए लोन देता है? (Tenure)

किश्त ऐप 3 माह से लेकर 24 माह के लिए पर्सनल लोन देता है। आप अपनी मासिक आय और लोन राशी को ध्यान में रखकर EMI अवधि (Tenure) चुन सकते है।

Note: लोन लेने से पहले एक बार अपने स्तर पर जाँच-परख अवश्य करें और यह सुनिश्चित करें कि आपको मिलने वाले लोन की शर्ते क्या है।

किश्त ऐप कस्टमर केयर नंबर (Kissht App Customer Care Number)

विवरणKissht App Contact Details
Customer Care Number022 6282 0570
Quick Chat by WhatsApp91 22 4891 3631
Customer Email[email protected]
Official Websitehttps://kissht.com/
Office Address2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Subhash Nagar Rd, Nahur Station, Nahur West, Industrial Area, Bhandup West, Mumbai, Maharashtra 400078
Kissht App Contact Details

इन्हें भी पढ़ें:

Kissht App से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

किश्त ऐप से कितना लोन ले सकते है?

किश्त ऐप से 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Kissht App का ब्याज दर क्या है?

किश्त ऐप से पर्सनल लोन लेने पर न्यूनतम 14% प्रतिवर्ष और अधिकतम 28% की दर से ब्याज लिया जाता है।

किश्त लोन ऐप के फाउंडर कौन है?

किश्त लोन ऐप के फाउंडर फाउंडर कृष्णन विश्वनाथन और को-फाउंडर करण मेहता है।

Kissht App कब लांच हुआ?

Kissht App वर्ष 2016 में लांच हुआ था।

किश्त ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?

किश्त ऐप का ऑफिस मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है।

Kissht App की EMI Tenure क्या है?

किश्त लोन ऐप की EMI Tenure भुगतान अवधि 3 माह से लेकर 24 माह है।

निष्कर्ष: किश्त ऐप से लोन कैसे लें हिंदी में।

यदि आपको ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद है और आप नियमित रूप से शौपिंग करते है तो किश्त ऐप से लोन लेकर शौपिंग कर सकते है और मासिक EMI के रूप में भुगतान कर सकते है। इसके अलावा यदि आपको तुरंत 1 लाख रुपये की आवश्यकता है तो आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा लोन आवेदन कर सकते है।

हम उम्मीद करते है कि यह लेख “Kissht Loan App Review in Hindi” आपको लोन लेने में मदद करेगा। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

2 thoughts on “किस्स्त एप्प से लोन कैसे लें (Kissht App Se Loan Kaise Milega)”

Leave a Comment