Kreditzy App से पर्सनल लोन कैसे ले (Kreditzy Personal Loan)

Kreditzy App Loan Review Hindi: हर किसी की छोटी-छोटी ज़रूरतें समय के साथ साथ बढ़ती जाती हैं। पैसों की कमी की वजह से ज़रूरतें पूरी होने में रूकावटें आती हैं जिसके समाधान के लिए कई ऐप लोन जैसी सुविधाएँ देते हैं। एक ऐसा ही भरोसेमंद ऐप है Kreditzy App जो हमारी पर्सनल ज़रूरतों को लोन के माध्यम से पूरा कर सकता है। घर बैठे अपने मोबाइल फोन से क्रेडिटजी ऐप से कम समय में ही लोन प्राप्त किया जा सकता है।

इस लेख में ” Kreditzy App से लोन कैसे लें (Best Personal Loan Online Apps)के बारे में जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से पर्सनल लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को सुचारू रूप से बताया गया है जिससे आपको Kreditzy App से लोन लेने में सही मार्गदर्शन मिलेगा।

Kreditzy App लोन क्या होता है?

Kreditzy App एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ  मोबाइल की सहायता से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। क्रेडिटजी ऐप ग्राहकों की पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए फाइनेंस की सहायता प्रदान करता है। Kreditzy App से अपनी ज़रूरतों की पूर्ति के लिए धनराशि के रूप में लोन लिया जा सकता है जिसे क्रेडिटजी ऐप लोन कहा जाता है। क्रेडिटजी ऐप से मुख्यत : पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

क्रेडिटजी ऐप 29 अक्टूबर वर्ष 2019 में लाँच हुआ था। इसका मुख्य हेड ऑफिस बैंगलोर में है। इसकी सेवाएँ मुख्य रूप से सभी शहरों में प्राप्त की जा सकती हैं। क्रेडिटजी ऐप द्वारा 24 घंटे ऑनलाइन लोन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

इस ऐप के जरिए लोन अप्लाई में भी कम समय लगता है। लोन अप्रूव होने पर तुरंत लोन राशि बैंक में ट्रांसफर हो जाती है। क्रेडिटजी ऐप एक सुरक्षित कंपनी है जो आरबीआई व एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है जो Krazybee Service Private Limited नाम से रजिस्टर है।

Kreditzy App से लोन लेने की पात्रता

Kreditzy App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है:

Kreditzy App Loan Eligibility
  • नागरिक: आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आयु: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • इनकम सोर्स: लोन लेने वाला कोई ना कोई कार्य करता हो जिससे उसे प्रत्येक महीने इनकम मिलती हो।
  • आय: आवेदक की महीने की इनकम 10 हज़ार से ज्यादा होनी चाहिए।
  • कार्य अनुभव: लोन लेने वाले के पास अपने कार्य का 3 महीने का अनुभव होना चाहिए।
  • बैंक खाता: आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • पैन कार्ड: आवेदक के पास पेन कार्ड होना चाहिए।
  • स्थायी पता: आवेदक के पास केवाईसी एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।

Kreditzy App के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Kreditzy App से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है ताकि शीघ्र लोन प्राप्त हो सके। ज़रूरी डॉक्युमेंट्स इस प्रकार हैं :

  1. आईडेंटिटी प्रूफ
    • आधार कार्ड
    • पेन कार्ड
  2. एड्रेस प्रूफ
    • आधार कार्ड
    • वोटर आई कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट
  3. इनकम प्रूफ
    • बैंक अकाउंट डिटेल्स
    • सैलरी स्लिप (पिछले 3 महीने का)
    • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने का)

क्रेडिटजी ऐप से लोन कैसे लें – Kreditzy Personal Loan Online

Kreditzy App से लोन ऑनलाइन आसानी से मोबाइल के द्वारा लिया जा सकता है। लोन लेने के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करें :

Kreditzy App Personal Loan Apply Process
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Kreditzy App इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप में रजिस्टर करें और अपना अकाउंट बनायें।
  • अकाउंट बनाने के लिए अपनी जानकारी भरें जैसे नाम, पता, बैंक की डिटेल्स आदि। जानकारी भरने के बाद सबमिट करें।
  • जानकारी सबमिट करने के बाद अपना क्रेडिट लिमिट चेक करें जो कुछ देर के बाद में दिखता है साथ ही एक मैसेज भी आता है।
  • इसके बाद आपको जितना लोन चाहिए ऑप्शन से चुनें।
  • लोन चुनने के बाद एग्रीमेंट को e-sign करें।
  • e-sign के बाद लोन के लिए योग्य होने पर लोन की राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है और साथ ही एक मैसेज भी आता है।

इस तरह ऑनलाइन Kreditzy App के द्वारा आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। अपनी पर्सनल छोटी-छोटी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिटजी ऐप से लोन लिया जा सकता है।

Kreditzy App Personal Loan Details

ऐप नाम Kreditzy App Personal Loan
न्यूनतम आयु21 वर्ष
ब्याज दर0% से 29.95% ( प्रतिवर्ष)
लोन राशि1 हज़ार से 1 लाख (अनुमानित)
पेमेंट समय सीमा91 से 365 दिनों तक
आरबीआई रजिस्टर्डअप्रूव्ड
कस्टमर केयर नंबर8044292500

Kreditzy App से कितना लोन लिया जा सकता है?

क्रेडिटजी ऐप से लोन अपनी विभिन्न पर्सनल ज़रूरतों जैसे – त्यौहारों की शॉपिंग, बिज़नेस के लिए, शादी ब्याह के लिए, रोज़मर्रा के खर्चों के लिए, इमरजेंसी स्थिति में, मेडिकल के लिए, स्कूल की फीस के लिए, बिल पेमेंट आदि के लिए ले सकते हैं। Kreditzy App से लोन राशि कम से कम 1000 या 5000 या 10,000 और अधिक से अधिक 1 लाख या 2 लाख तक ले सकते हैं।

Kreditzy App से लोन लेने की समय अवधि

Kreditzy App से लोन सेवा उपलब्ध होती है जिसके लिए कुछ समय सीमा निर्धारित की जाती है। उस समय सीमा में लोन राशि की पेमेंट करनी होती है और अगर देर से पेमेंट की जाए तो पेनल्टी चार्ज भी लग सकते हैं।

कोशिश करनी चाहिए की समय सीमा के अंतर्गत लोन राशि की पेमेंट हो जाए ताकि सिबिल स्कोर अच्छा हो व क्रेडिट स्कोर भी सही रहे। समय पर पेमेंट करने पर समय सीमा में बदलाव लाया जा सकता है।

लोन पेमेंट की समय अवधि 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक होती है। निर्धारित समय अवधि पर लोन राशि जमा हो जाए तो लोन लेने वालों के लिए ही फायदेमंद होता है।

Kreditzy App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

Kreditzy App से लोन लेने पर जो ब्याज दर लगता है वह कस्टमर की सिबिल स्कोर व पूरी प्रोफाइल के आधार पर होता है। क्रेडिटजी ऐप से लोन लेने पर प्रतिवर्ष 0% से 29.5% तक ब्याज दर लगता है जिसमें बदलाव भी हो सकते हैं। महीने की ब्याज दर के रूप में 0% से लेकर 2.49% लगता है। इनमें बदलाव भी हो सकता है जो आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

जैसे अगर आपने लोन के रूप में 10 हज़ार लिए जिसकी राशि जमा करने की समय सीमा 91 दिनों की हुई तो प्रत्येक साल 29.95% ब्याज दर लगेगा और प्रोसेसिंग फीस काट कर जो ब्याज दर होगा वह है – 10,000*29.95/365*91=747

इस तरह Kreditzy App से लोन लेने पर ब्याज दर कम ज्यादा हो सकता है।

Kreditzy App से लोन लेने पर लगने वाली फीस व चार्जेस

Kreditzy App से लोन लेने पर कुछ फीस व चार्जेस भी लगते हैं। Kreditzy App upgrade के तहत सर्विस फीस 20 रूपये से 350 रूपये लगती है जो एक बार लगती है यह कस्टमर की प्रोफाइल व कस्टमर बैंड पर आधारित होती है।

 लोन लेने पर कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लगती है जो कुल राशि की 0% से 3% होती है व अधिकतम 2.5% से 6.5% होती है। समय पर पेमेंट न करने पर पेनाल्टी भी लगती है। APR (Annual Percentage Rate) के रूप में 0% से 36% व 18% से 39% व 24% से 42% व 24% से 70% तक लगती है जो कस्टमर के रिस्क पर निर्भर होता है।

क्रेडिटजी ऐप से लोन लेने के फायदे

Kreditzy App से लोन क्यों लिया जाए इस सवाल के जवाब में कई फायदे सामने आते हैं जिसकी वजह से लोन लिया जा सकता है। लोन लेने के फायदे इस प्रकार हैं :

  • Kreditzy App से आसानी से एक या दो लाख तक लोन मोबाइल द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
  • कहीं किसी ऑफिस में जाए बिना घर बैठे शीघ्र लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन के लिए अप्लाई कहीं से भी किया जा सकता है।
  • लोन राशि अगर समय से जमा की जाए तो सिबिल स्कोर में बढ़ोत्तरी होती है।
  • क्रेडिटजी ऐप से लोन लेने के लिए किसी गारंटी की ज़रूरत नहीं होती है।
  • Kreditzy App से लोन पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस से मिलता है।
  • लोन के लिए अप्लाई करने पर तुरंत बैंक में राशि ट्रांसफर की जाती है।
  • लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार के लोन हिस्ट्री की ज़रूरत नहीं होती है।
  • क्रेडिटजी ऐप से लोन सुविधा 24 घंटे मिलती है कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

क्रेडिटजी ऐप कस्टमर केयर सर्विस

Kreditzy App से लोन लेने पर अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कस्टमर केयर की सहायता ली जा सकती है। कस्टमर केयर सर्विस इस प्रकार है :

  • क्रेडिटजी कस्टमर केयर नंबर: 8044292500
  • क्रेडिटजी कस्टमर केयर ईमेल आईडी: [email protected]
  • संपर्क एड्रेस: No. LVL5, 5th floor, Survan Place on Earth – Tech Park, Bearing No. 143/A at Benniganahalli, K R Puram, Bangalore Karnataka 560016 India.

निष्कर्ष: क्रेडिटजी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें।

Kredizty App से लोन लेना आसान है और पर्सनल लोन ऑनलाइन शीघ्र लिया जा सकता है। इस ऐप से लोन लेना सुरक्षित है जो आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है। क्रेडिटजी ऐप पर्सनल लोन के रूप में फाइनेंस की सुविधा प्राप्त कराता है जो आपकी ज़रूरतों को पूरा करने में सहायक होता है।

इस लेख में ” Kreditzy App से लोन कैसे लें – Kreditzy Personal Loan Online App” के बारे में विभिन्न जानकारी लिखी गई है साथ में संबंधित अनेक संदर्भ बताए गए हैं। क्रेडिटजी ऐप से लोन संबंधित उचित जानकारी इस लेख के माध्यम से जान पायेगें।

FAQ: Kreditzy Personal Loan App

क्या क्रेडिटजी ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

हांँ, क्रेडिटजी ऐप से लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि यह आरबीआई व एनबीएफसी से अप्रूव्ड है।

क्या Kreditzy App से लोन ऑफलाइन लिया जा सकता है?

Kreditzy App से लोन लेना पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस पर निर्भर है। यह ऐप ऑफलाइन लोन नहीं देता है।

क्रेडिटजी ऐप से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

क्रेडिटजी ऐप से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

Kreditzy App से लोन की प्रतिवर्ष ब्याज दर कितनी है?

Kreditzy App से लोन की प्रतिवर्ष ब्याज दर 29.95% है।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

1 thought on “Kreditzy App से पर्सनल लोन कैसे ले (Kreditzy Personal Loan)”

Leave a Comment