लज़ीपे एप्प से लोन कैसे लें (LazyPay Loan Apply Process in Hindi)

Lazypay Loan Apply: जब हमें पैसो की आवश्यकता होती है, तब हमारे लाख कोशिश करने के बाद भी पैसा नहीं मिलता है। यदि आपको भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Lazypay App पर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ आपको बहुत कम ब्याज दर में 5 लाख रुपये तक लोन मिल जाता है।

इस ऐप को एक बहुत ही बड़ी कंपनी PayU Finance (India) Private Limited द्वारा बनाया गया है। यह एक विश्वसनीय और सुरक्षित ऐप है। यदि आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने इस कंपनी का नाम अवश्य सुना होगा।

हम इस लेख में Lazypay App के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसमें हम जानेंगे कि Lazypay Loan क्या है, लेजीपे लोन की विशेषताएं, लेजीपे ऐप से लोन कितना मिलता है, ब्याज दर, लोन अवधि, लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स, और Lazypay Loan Eligibility Criteria क्या है, आदि।

Lazypay App क्या है? (Lazypay Loan App in Hindi)

लेजीपे एक तुरंत लोन देने वाला एप्लीकेशन है, जो वेतनभोगी व्यक्ति को Personal Loan, Pay Later और शौपिंग लोन की सेवा प्रदान करता है। इस ऐप के माध्यम से 10000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।

इस ऐप को 19 फरवरी, 2014 को PayU Finance (India) Private Limited द्वारा लांच किया गया था। इसके फाउंडर जितेन्द्र गुप्ता है और इसका मुख्यालय मुम्बई, भारत में स्थित है। यह कंपनी NBFC के अंतर्गत RBI द्वारा प्रमाणित फाइनेंसियल कंपनी है। जो विशेष रूप से फाइनेंसियल क्षेत्र में कार्य करती है।

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और iOS प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप को अब तक 5 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 3 लाख से अधिक लोगो ने 4.3/5 की रेटिंग दिया है।

Quick Review of Lazypay Loan in Hindi

मुख्य बिंदुलेजीपे लोन विवरण
ऐप का नाम LazyPay: Loan App & Pay Later
लोन का प्रकार व्यक्तिगत ऋण, पे लेटर, शौपिंग कार्ड
कंपनी का नाम PayU Finance (India) Private Limited
मुख्यालय मुम्बई
लेजीपे ऐप के फाउंडर जितेन्द्र गुप्ता
लेजीपे ऐप की शुरुवात मार्च, 2017
कस्टमर केयर नंबर 08069081111
कुल डाउनलोड 50 लाख से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3/5

लेजीपे लोन की विशेषताएं (Features of Lazypay Loan)

लेजीपे लोन की मुख्या विशेषताएं कुछ इस प्रकार से है।

  • तुरंत लोन प्राप्त करने का सबसे तेज तरीका।
  • आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  • लोन आवेदन की प्रक्रिया 100% पेपरलेस है।
  • उधार ली गयी राशी पर ही ब्याज देना पड़ता है।
  • Collateral Free पर्सनल लोन मिलता है, आपको किसी तरह की सिक्यूरिटी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Lazypay ऐप के माध्यम से आप लोन लिमिट, EMI Due, एप्लीकेशन स्टेटस, आदि की जाँच कर सकते है।
  • लेजीपे ऐप की मदद से किसी भी तरह की समस्या का निवारण कर सकते है।

Lazypay Loan Amount, Interest, Charges and Fees Details in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार व्यक्तिगत ऋण, पे लेटर
लोन लिमिट 10 हजार से 5 लाख तक लोन
लेजीपे लोन ब्याज दरStart @15% से 32% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस 2% + GST
EMI अवधि 3 माह से 24 माह तक
फीस 18% GST
पेनल्टी पुनः भुगतान राशी पर निर्भर करता है।
Lazypay Loan Details in Hindi

लेजीपे ऐप से लोन लेने की योग्यता (Lazypay Eligibility Criteria)

LazyPay App से पर्सनल लोन या क्रेडिट लिमिट लेने के लिए निम्न पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) होना चाहिए।

  • नागरिकता: आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आयु: आवेदक उम्र न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • निवासी: आवेदक भारत के टियर 1 या टियर 2 शहर का निवासी होना चाहिए।
  • आय का साधन: नौकरीपेशा व्यक्ति
  • बैंक खाता: आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स: आवेदक के पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड

लेजीपे ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Documents for Lazypay Loan)

Lazypay से Loan लेने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • फोटो आईडी प्रमाण: पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • आय प्रमाण: नवीनतम सैलरी स्लिप
  • बैंक खाता: बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड
  • फोटो: स्वयं की सेल्फी

Lazypay से लोन कैसे ले? (How to Get loan from Lazypay App?)

अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ Lazypay App से Loan लेने के लिए निचे दिए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Lazypay App को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP द्वारा वेरीफाई कर Signup करें।
  • इसके बाद आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें- जैसे- नाम, जन्म तिथि, पता, आदि।
  • अब KYC वेरिफिकेशन के लिए अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करें।
  • KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपका लोन आवेदन Submit हो जायेगा।
  • इसके बाद यदि आप Loan के लिए Eligible है तो आपको पर्सनल लोन मिल जायेगा।

Note:- हो सकता है Lazypay आपको पहली बारPay Later का ऑफर देगा, यानि आपको 10000 से लेकर 20000 रुपये तक क्रेडिट लिमिट मिलेगा। यदि आप इसका उपयोग करते है और समय पर लोन का Re-Payment करते है, तो आपको Personal Loan Offer भी मिल जायेगा।

Video: IND Plus

Lazypay से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

LazyPay App से 10000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन मिलता है। इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Pay Later लोन लेना होता है। यानि आपको क्रेडिट लिमिट मिलती है। आप इस क्रेडिट लिमिट का उपयोग बिल का भुगतान, ऑनलाइन शौपिंग, आदि के लिए कर सकते है। यदि आप क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करते है और समय पर भुगतान करते है तो आपको Lazypay आपके लेनेदेन के आधार पर आपको पर्सनल लोन के लिए ऑफर करता है।

आपको कितना लोन मिलेगा यह पूरी तरह आपके सिबिल स्कोर, आय के आधार पर निर्धारित किया जाता है। यदि आपका सबकुछ अच्छा है तो आपको 5 लाख रुपये तक लोन आसानी से मिल सकता है।

Lazypay Loan पर कितना ब्याज दर लगता है? (Rate of Interest)

यदि आप लेजीपे ऐप से लोन लेते है तो आपके लोन राशी पर 15% से लेकर 32% प्रति वर्ष ब्याज दर लगता है। यदि आपको सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको कम से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

लेजीपे लोन कितने समय के लिए मिलता है? (Lazypay Credit Tenure)

LazyPay Loan 3 माह से लेकर 24 माह तक की अवधि के लिए मिलता है। आप अपनी आय और खर्च को देखते हुए लोन अवधि चुन सकते है। यदि आप समय पर लोन का भुगतान करेंगे तो भविष्य में लोन की जरुरत होने पर आपको किसी भी बैंक से लोन मिल सकता है।

लेजीपे लोन का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

लेजीपे लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप निचे दिए गए कांटेक्ट से संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।

ParticularsLazypay Loan Contact Details
Lazypay Loan Customer Support08069081111 (Mon to Sun, 9AM – 9PM)
Customer Service Email[email protected]
Official Websitehttps://lazypay.in/
Mobile ApplicationLazyPay: Loan App & Pay Later (Available on Play Store and Apps Store)
Lazypay Head Office Address 102, First Floor, Second Road, Khar West, Mumbai – 400052

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ: लेजीपे लोन सम्बंधित सामान्य प्रश्न।

क्या मै Lazypay से पैसे निकाल सकता हूँ?

यदि अपने LazyPay से Pay Later लोन लिया है तो आप पैसे नहीं निकाल सकते है, आप केवल बिल का भुगतान या ऑनलाइन शौपिंग के इसका उपयोग कर सकते सकते है और यदि आप पर्सनल लोन लिया है तो लोन राशी आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाते है, जिसका उपयोग आपनी जरुरत के अनुसार कर सकते है।

मैं अपनी Lazypay क्रेडिट सीमा का उपयोग कैसे करूं?

आप LazyPay क्रेडिट सीमा का उपयोग ऑनलाइन शौपिंग या दैनिक बिल का भुगतान करने के लिए कर सकते है। और निर्धारित सीमा के अन्दर Re-Payment कर सकते है।

क्या मै लेजीपे Pay Later लोन को EMI में बदल सकता हूँ?

जब आप ऑनलाइन शौपिंग का भुगतान LazyPay Pay Later से करते है तो भुगतान करते समय EMI का विकल्प अपनी सुविधानुसार चुन सकते है।

लेजीपे पर्सनल लोन का पुनः भुगतान कैसे करें?

वैसे तो आपकी EMI आपके बैंक खाते से हर माह की नियत तिथि पर स्वतः आपके बैंक से चली जाती है। फिर भी यदि किसी कारणवश लोन का भिग्तन नहीं कर पाए तो आप Lazypay App के माध्यम से UPI का उपयोग कर भुगतान कर सकते है।

Lazypay कितने प्रकार का लोन देता है?

LazyPay अपने ग्राहकों Pay Later, Online Shopping Card और पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।

निष्कर्ष: लेजीपे से लोन कैसे मिलेगा।

इस लेख में हमने “LazyPay App Se Loan Kaise Le” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उम्मिस करते है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको “LazyPay Loan Process” को समझाने में मदद मिली होगी।

यदि आपको लेजीपे ऐप से लोन लेने में मदद मिलती है और आप चाहते कि अन्य लोगो को भी लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment