MI Credit से Loan कैसे लें? MI Credit Loan Apply Process in Hindi

MI Credit Loan Review in Hindi: यदि आप Xiaomi या MI फोन का उपयोग करते हैं, और आपको व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की आवश्यकता है, तो आप MI Credit App के माध्यम से तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम MI Credit Se Loan Kaise Le के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अगर आप एमआई क्रेडिट ऐप के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में आपको एमआई क्रेडिट से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब मिलेंगे। जैसे -एमआई क्रेडिट से कितना लोन मिलेगा, आवश्यक डाक्यूमेंट्स, योग्यता, ब्याज दर, लोन की अवधि, चार्जेज और फीस, आदि।

इसके अलावा आप जानेंगे MI Credit से लोन लेना आपके सुरक्षित है या नहीं, तो चलिए जानते है एमआई क्रेडिट से लोन कैसे लें?

MI Credit क्या है? (What is MI Credit in Hindi)

MI Credit, Xiaomi द्वारा शुरू की गई एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है, जो अपने ग्राहकों को तुरंत पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप Xiaomi के ग्राहक है तो आप MI Credit के माध्यम से 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन 3 माह से 24 माह की अवधि के लिए कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।

Xiaomi भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन ब्रांड में से एक है, जिसने वर्ष 2018 में MI Credit App की शुरुवात की थी। इस ऐप के माध्यम से Xiaomi अपने ग्राहकों को Loan Service की सुविधा प्रदान करती है। अब तक इस ऐप को 5 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। और इस ऐप की रेटिंग 4.3/5 है।

MI Credit एक चीनी कंपनी है जो अपने ग्राहकों लोन की सुविधा अपने लोन पार्टनर्स आदित्य बिरला फाइनेंस, क्रेडिटविद्या फाइनेंस, अर्ली सैलरी, मनीव्यू, और जेस्टमनी के द्वारा प्रदान करती है।

Quick Review of MI Credit Loan App in Hindi

एमआई क्रेडि ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नाम Mi Credit – Instant Personal Loan, Cash Online
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Xiaomi Inc.
MI Credit App के मालिकXiaomi Inc.
ट्रू बैलेंस ऐप की शुरुवात 2018
कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3/5
Review of MI Credit Loan App in Hindi

एमआई क्रेडिट लोन की विशेषताएं। (Features of MI Credit Loan)

एमआई क्रेडिट लोन की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • MI Credit से 5000 रुपये से 5 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  • लोन के लिए कम डाक्यूमेंट्स की अवश्यकता होती है।
  • एमआई क्रेडिट से कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है।
  • अपनी आय के अनुसार लोन राशी की भुगतान अवधि चुन सकते है।
  • Approved लोन राशी को सीधे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • बिना फिजिकल कागजी कार्यवाही के MI Credit से लोन लेने ले सकते है।

MI Credit Loan Details in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
लोन के प्रकार Instant Personal Loan, Cash Online
पर्सनल लोन लिमिट 5 हजार से 5 लाख तक लोन
पर्सनल लोन पर ब्याज Start @16.2% to 36% प्रति वर्ष + GST
प्रोसेसिंग फीस 2%
EMI अवधि 91 से 24 माह
MI Credit- Instant Personal Loan Cash Online App

एमआई क्रेडिट से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स। (MI Credit Loan Required Documents)

MI Credit से लोन के लिए मिनिमम डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है। लोन आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • पहचान पत्र- पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आय प्रमाण-पत्र – सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी प्राप्त होती है।
  • फोटो- लोन लेते समय स्वयं की सेल्फी अपलोड करना होता है।

MI Credit Loan Eligibility Criteria

  • नागरिकता- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • उम्र सीमा- 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • बैंक अकाउंट– 6 माह का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी प्राप्त होती है।
  • कार्य- स्व-रोजगार या वेतनभोगी होने चाहिए।

MI Credit App Download कैसे करें?

यदि आप एक Xiaomi यूजर है तो आप MI Store से MI Credit App को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले फ़ोन में MI Store को ओपन करें।
  • इसके बाद MI Credit टाइप कर सर्च करें।
  • आपके सामने MI Credit App दिखाई देगा आपको Install बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • कुछ ही देर में आपके फ़ोन में MI Credit App Download हो जायेगा।

इस तरह से आप कुछ आसन स्टेप्स को फॉलो करके एमआई क्रेडिट ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

MI Credit से Loan कैसे लें? (How to Get loan from MI Credit?)

Xiaomi यूजर के लिए MI Credit से लोन लेना बहुत ही आसान है, लोन लेने के लिए आपके पास ऊपर बताये गए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। यदि आप एमआई क्रेडिट लोन की Eligibility Criteria को पूरा करते है, तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके लोन प्राप्त कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन में MI Credit App को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • इसके बाद MI Credit के Terms & Condition को Accept करें और I Agree विकल्प पर टिक करके Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एमआई क्रेडिट द्वारा कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जिन्हें Allow करें।
  • अब अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
MI-Credit-loan-Signup
MI-Credit-loan-Signup
  • इसके बाद आपके दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर वेरीफाई करें। इस तरह आपका MI Credit Account बैंक जायेगा।
  • अब आपके सामने होम पेज दिखाई देगा आपको Get Now आप्शन पर क्लिक करना है।
MI-Credit-loan-Apply
MI-Credit-loan-Apply
  • अब आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए उसे चुनना है जैसे- Personal Loan या Business Loan.
  • यदि आप पर्सनल लोन चुनते है तो आप किस प्रकार के एप्लोयी है उसे चुनना है- जैसे – यदि आप जॉब करते है तो Salaried को चुनना है और यदि आप एक Professional है तो Self-Employee को चुनना है।
MI-Credit-salect-loan-type
MI-Credit-salect-loan-type
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपनी Basic Detail भरनी है। जैसे-
    • लोन लेने की वजह
    • लोन राशी
    • आपका PAN Card नंबर
    • लिंग (Gender)
    • अपना नाम जो आपके पैन कार्ड में है।
    • आपकी जन्म तिथि जो आपके पैन कार्ड में है।
    • आपकी मासिक आय
    • अपना मोबाइल नंबर, जो वर्तमान में चालू है।
    • Email ID
    • आप जिस स्थान पर रहते है उस स्थान का पोस्ट पिन कोड।
    • सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद Continue आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको KYC Verify करने के लिए KYC Documents पैन कार्ड और आधार कार्ड को MI Credit Loan App पर अपलोड करना है। इसके साथ उस बैंक की डिटेल भरे जिसमे आप लोन राशी को प्राप्त करना चाहते है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद Submit कर दें, इसके बाद आपका लोन एप्लीकेशन Review में जायेगा।
  • यदि आप लोन के Eligible होते है तो कुछ ही समय में लोन राशी आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस तरह आप ऊपर दिए गए MI Credit Loan Process को पूरा करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

Video: P K C Vlogs

एमआई क्रेडिट लोन का इस्तेमाल कहाँ पर कर सकते है?

एमआई क्रेडिट लोन का इस्तेमाल निम्न कार्यो के लिए कर सकते है।

  • शादी-विवाह के लिए
  • पढाई के लिए
  • मेडिकल इलाज के लिए
  • वाहन लेने के लिए
  • परिवार के साथ घुमाने जाने के लिए।
  • निजी खर्चे को पूरा करने के लिए।
  • मोबाइल खरीदने के लिए

MI Credit से कितना लोन मिलता है? (Loan Amount)

MI Credit से आप न्यूनतम 5000 रुपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपये तक लोन आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अगर आप बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते है तो MI Credit से अधिकतम 25 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है। जो अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के मुकाबले एक अच्छी लोन राशी देता है।

MI Credit से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है? (Rate of Interest)

MI Credit से Personal Loan लेने पर न्यूनतम 16.2 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 36 प्रतिशत प्रति वर्ष तक की ब्याज दर चुकाना पड़ सकता है। ब्याज दर कम या ज्यादा हो सकता है, यह पूरी तरह से आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है। इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दर की जांच जरूर कर लें।

एमआई क्रेडिट कितने समय के लोन देता है? (MI Credit Tenure)

MI Credit लोन राशी का Repayment करने के 91 दिनों से 24 माह की अवधि (Tenure) का समय मिलता है। यह समय अवधि आपके द्वारा लिए गए लोन राशी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है।

एमआई क्रेडिट का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपके मन में MI Credit Loan से सम्बंधित किसी तरह का सवाल है तो आप निचे दिए गए Contact Details से संपर्क करके अपने सवालो का जवाब प्राप्त कर सकते है।

विवरणMI Credit Contact Details
Customer Care Number1800 258 6286 (Monday- Sunday, 8 a.m. to 11 p.m.)
Customer Service Email[email protected]
Official Websitehttps://www.credit.mi.com/in
Official Address: Orchid Block E, Ground Floor to 4th floor, Embasy Tech Village, Marathahalli, Sarjapura Outer Ring Road, Bangalore, Karnataka, India

इन्हें भी पढ़ें:

एमआई क्रेडिट से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल।

MI Credit से कितना लोन मिलेगा?

MI Credit से आप 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

क्या MI Credit App से लोन लेना सुरक्षित है?

कंपनी के अनुसार MI Credit App लोन लेने के लिए सुरक्षित है। Xiaomi एक बड़ी कंपनी है और इस ऐप को अभी तक 4.3 /5 की रेटिंग मिली है साथ ही अभी तक इस ऐप 5 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। इस हिसाब से आप MI Credit App को सुरक्षित मान सकते है।

MI Credit का Customer Care नंबर क्या है?

MI Credit का Customer Care Number- 1800 258 6286 है। इस नंबर पर आप सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक संपर्क कर सकते है।

एमआई क्रेडिट ऐप से कौन लोन ले सकता है?

यदि आप Xiaomi या MI यूजर है और आपके उम्र 21 वर्ष से अधिक है तो आप एमआई क्रेडिट ऐप के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते है

निष्कर्ष: एमआई क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा हिंदी में।

इस लेख में हमने “MI Credit App Se Loan Kaise Le” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उम्मिस करते है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको “MI Credit Loan Process” को समझाने में मदद मिली होगी।

यदि आपको एमआई क्रेडिट ऐप से लोन लेने में मदद मिलती है और आप चाहते कि अन्य लोगो को भी लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment