Moneyfy App से लोन कैसे ले- Moneyfy App Review in Hindi

Moneyfy App Review in Hindi: अगर आप नौकरी करते हैं या अपना छोटा-मोटा कारोबार करते हैं तो आपको अचानक कभी न कभी पैसों की जरूरत पड़ती होगी। ऐसे स्थिति में आप किसी बैंक से संपर्क करते है या फिर कोई ऑनलाइन लोन ऐप की तलाश करते है। इस लेख में हम आपको Moneyfy App के बारे में जानकारी दें रहे है, जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Tata Capital Moneyfy App से आपको कुछ मिनटों में 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। यदि आप जानना चाहते है कि Moneyfy App से लोन कैसे लें, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

इस लेख में, हम जानेंगे कि Moneyfy से लोन कैसे मिलेगा, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, लोन पात्रता, ब्याज दर, समय अवधि, कितना लोन मिलेगा, आदि। के बारे मेंबताने वाले है।

अनुक्रम

मनीफी ऐप क्या है (What is Moneyfy App in Hindi)

मनीफी ऐप (Moneyfy App) एक तुरंत लोन देने वाला ऑनलाइन एप्लीकेशन है जो आपको निवेश, बीमा, लोन और क्रेडिट कार्ड की सेवाएं प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए वेतनभोगी या स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे सामान्य ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।

इसके अलावा यदि आप भविष्य के लिए निवेश की योजना बना रहें है तो आप Mutual Fund and SIP, NPS, Fixed Deposit, Insurance, आदि में निवेश कर सकते है और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।

Moneyfy को Tata Capital Financial Services Limited द्वारा वर्ष 2020 में गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था। इस ऐप के फाउंडर Abonty Banerjee है और इसका मुख्यालय मुम्बई भारत में स्थित है।

मनीफी ऐप को पूरे भारत में इस्तेमाल कर सकते है, इस ऐप को अब तक गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और लगभग 6 हजार से अधिक लोगो ने 4.2/5 की रेटिंग दी है।

क्या मनीफी ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

Moneyfy App एक सुरक्षित और विश्वसनीय मोबाइल एप्लिकेशन है, जो टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित है, जो भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद कंपनी में से एक है। इस ऐप के अब तक 15 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं। यह ऐप आपके डेटा को किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करता है, जिससे आपकी निजी जानकारी गोपनीय और सुरक्षित रहती है।

Quick Review of Moneyfy Loan App in Hindi

मुख्य बिंदुमनीफी ऐप विवरण
ऐप का नाम Moneyfy: Mutual Funds SIP, Loan
लोन के प्रकार Personal Loan/Home Loan/ Mutual Funds SIP
कंपनी का नाम Tata Capital Financial Services Limited
रजिस्टर्ड ऑफिस मुम्बई, भारत
फाउंडर और CEOAbonty Banerjee
Moneyfy App की स्थापना 26 फरवरी, 2020
प्ले स्टोर कुल डाउनलोड 1 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2/5
Review of Moneyfy loan App in Hindi

मनीफी लोन ऐप की विशेषताएं (Features of Moneyfy App)

मनीफी ऐप की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है-

  • लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।
  • लोन लेने के लिए न्यूनतम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता।
  • भारत के 140 शहरो में ३२० से अधिक ब्रांच है, जहाँ जाकर अपनी समस्या को हल कर सकते है।
  • लोन लेने के अलावा निवेश और बीमा की सुविधा।
  • लोन राशी को तुरंत आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

Moneyfy App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Loan Documents)

मनीफी ऐप आपको न्यूनतम डाक्यूमेंट्स के साथ पर्सनल लोन देता है। मनीफी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है।

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण-पत्र: राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल कॉपी
  • आय प्रमाण: पिछले 6 माह की बैंक स्टेटमेंट कॉपी और पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप
  • रोजगार प्रमाण: किसी एक कंपनी में 1 वर्ष से अधिक समय तक निरंतर कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • फोटो: लोन Apply करते समय स्वयं की साफ़ सुथरी सेल्फी अपलोड करनी है।

Moneyfy App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)

मनीफी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए, आपको कुछ पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करना होगा। जो निम्नलिखित है।

  • नागरिकता: भारतीय नागरिक
  • आवेदक आयु: न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष
  • मासिक आय: न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपये होनी चाहिए।
  • कार्य अनुभव: कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • योग्य व्यक्ति: वेतनभोगी या स्वरोजगार व्यक्ति
  • सिबिल स्कोर: न्यूनतम 750 या इससे अधिक
  • मोबाइल नंबर: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • KYC डाक्यूमेंट्स: पैन कार्ड, आधार कार्ड

लोन अप्लाई करते समय उपरोक्त सभी डाक्यूमेंट्स और योग्यता होनी चाहिए, अन्यथा आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।

Moneyfy App Personal Loan Details

मुख्य बिंदुMoneyfy लोन विवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 1 लाख रुपये तक
ब्याज दर10.99% से लेकर 24% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीस 2.75%+ GST
बिलम्ब शुल्क 3% + GST
EMI अवधि 12 से 24 माह के लिए

Moneyfy App कितने प्रकार की Loan Service देता है?

Moneyfy App पर आपको कई प्रकार के लोन मिलते है, आप अपनी सुविधा अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • पर्सनल लोन (Personal Loan)
  • होम लोन (Home Loan)
  • पुरानी कर पर लोन (Used Car Loan)
  • टू-व्हीलर लोन (Two-Wheeler Loan)
  • बिज़नेस लोन (Business Loan)
  • प्रॉपर्टी पर लोन (Loan Against Property)
  • गोल्ड लोन (Gold Loan)
  • क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
  • प्रतिभूतियों पर ऋण (Loan Against Securities)

मनीफी ऐप डाउनलोड कैसे करें? (Download Moneyfy App)

मनीफी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्स स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप Moneyfy App की अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। यदि ऐप को डाउनलोड करने में किसी तरह को समस्या हो रही है तो आप निचे बताये Process को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप्स स्टोर को ओपन करें।
  • अब Moneyfy टाइप करके सर्च करें।
  • आपके सामने ऐप दिखाई देगा आपको Install पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही कुछ ही देर में आपके फ़ोन में Moneyfy App Download हो जायेगा।

इस प्रकार से आप moneyfy app को डाउनलोड कर सकते है।

मनीफी ऐप से लोन कैसे लें? (Moneyfy App Loan Apply)

Money App से पर्सनल लोन लेने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ निचे बताये गए Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Moneyfy App को डाउनलोड करके ओपन करें।
  • अब आपसे App द्वारा कुछ परमिशन माँगा जायेगा, जिसे Allow कर Get Start पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Apply for Loans के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको जिस तरह का लोन चाहिए उसे सलेक्ट करें। हम Personal Loan पर क्लिक करेंगे।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP द्वारा Verify करें।
  • इसके बाद अपनी Personal Details डालें, जैसे- नाम, लिंग, पता, पिन कोड, जन्म तिथि, आदि डालकर Get Started पर क्लिक करें। और अपनी भाषा को सलेक्ट करें।
  • अब आप जिस कंपनी में कार्य करते है उसकी जानकारी को भरें- जैसे कंपनी का नाम, पता और आपकी मासिक सैलरी, आपका मासिक खर्च, पैन कार्ड नंबर, कंपनी में कार्य अनुभव, कम्पनी की ईमेल आईडी, आदि डालकर Continue पर क्लिक करें।
  • सभी जानकारी सबमिट करने के बाद Moneyfy App द्वारा आपको कॉल किया जायेगा, जिसमे आपसे सभी डिटेल पूछी जाएगी।
  • यदि आपके द्वारा दी हाई सभी जानकारी सही पाई जाती है, तो आपका लोन Approved हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको अपने KYC वेरिफिकेशन के लिए अपने Documents को अपलोड करना है।
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद, उस बैंक खाते का खाता संख्या और IFSC कोड दर्ज करें जिसमें आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपके दिए बैंक खाते में अगले 24 से 48 घंटे में लोन राशी को ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए सभी Process को फॉलो करके Moneyfy App से Personal Loan प्राप्त कर सकते है।

Moneyfy App से लोन लेने की सुविधा भारत के किन शहरो में उपलब्ध है (Available Location)

मनीफी ऐप के, भारत के 140 से अधिक शहरों में 320 से अधिक शाखाएँ हैं। जिसके माध्यम से यह अपने ग्राहकों को निवेश, बीमा और लोन की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा आप Google Play Store से मनीफी ऐप डाउनलोड करके इसके सभी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Moneyfy App से लोन कितना मिलेगा (Loan Amount)

Moneyfy App से आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है, यदि आप अधिक लोन चाहिए तो आप Tata Capital के कार्यालय में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है, जहा पर आपको अधिकतम 35 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है।

लोन आपको कितना मिलेगा या पूरी तरह आपकी प्रोफाइल, मासिक आय, कार्य अनुभव, सिबिल स्कोर, आपका मासिक खर्च, आदि पर निर्भर करता है।

Moneyfy App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

Moneyfy App से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर न्यूनतम 11.25% से लेकर 24% प्रतिवर्ष लगता है। आवेदक की प्रोफाइल अच्छी होने पर कम से कम ब्याज की दर में लोन मिल जाता है।

मनीफी ऐप पर कितने समय के लिए लोन मिलता है (Loan Tenure)

Moneyfy App से आप 12 माह से 60 माह की अवधि के लोन मिल जाता है। आप अपनी मासिक आय और लोन राशी को ध्यान में रखकर अपनी मासिक EMI का चुनाव कर सकते है।

Note: लोन लेने से पहले एक बार अपने स्तर पर जाँच-परख अवश्य करें और यह सुनिश्चित करें कि आपको मिलने वाले लोन की शर्ते क्या है।

मनीफी ऐप का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

मुख्य बिंदु Moneyfy App संपर्क विवरण
कस्टमर केयर नंबर 18602661996
ईमेल आईडी [email protected]
ऐप नाम Moneyfy:Mutual Funds SIP, Loan
वेबसाइट https://www.tatacapital.com/moneyfy
रजिस्टर्ड ऑफिस 11th Floor, Tower A, Peninsula Business Park, Ganpatrao Kadam Marg, Lower Parel, Mumbai – 400013.
Moneyfy App Contact Details

इन्हें भी पढ़ें:

मनीफी ऐप से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Moneyfy App कब लांच हुआ?

Moneyfy App वर्ष 2020 में लांच हुआ था।

मनीफी ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?

मनीफी ऐप का ऑफिस मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है।

टाटा कैपिटल Moneyfy App से कौन लोन ले सकता है?

टाटा कैपिटल Moneyfy App से वेतनभोगी या स्वरोजगार व्यक्ति जिसकी मासिक आय 15 हजार से अधिक है और वह भारतीय नागरिक है जिसकी उम्र 22 से 58 वर्ष के बीच है और वह लोन लेने की सभी पात्रता को पूरा करता है। वह व्यक्ति Moneyfy App पर लोन के लिए Apply कर सकता है।

मनीफी ऐप से कितना लोन ले सकते है?

मनीफी ऐप से अधिकतम 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Moneyfy App का ब्याज दर क्या है?

Moneyfy से पर्सनल लोन लेने पर न्यूनतम 11.25% प्रतिवर्ष और अधिकतम 24% की दर से ब्याज लिया जाता है।

मनीफी लोन का भुगतान कैसे करें?

मनीफी ऐप से लिए लोन का भुगतान आपके दिए गए बैंक खाते से प्रत्येक माह की निश्चिती तिथि को Auto Debit हो जाता है। फिर यदि किसी कारणवश EMI आपके खाते से Auto Debit नहीं हुई है तो आप Moneyfy App के माध्यम से भी EMI का भुगतान कर सकते है।

मनीफी ऐप की EMI Tenure क्या है?

मनीफी ऐप लोन ऐप की EMI Tenure भुगतान अवधि 12 माह से लेकर 60 माह है।

Moneyfy लोन ऐप के फाउंडर कौन है?

Moneyfy लोन ऐप के फाउंडर Abonty Banerjee है। जो वर्तमान में कंपनी के CEO है।

मनीफी ऐप का उपयोग कौन-कौनसे कार्य के लिए कर सकते?

Moneyfy App का उपयोग निवेश, बीमा और लोन के लिए कर सकते है।

निष्कर्ष: मनीफी ऐप से लोन कैसे ले हिंदी में।

मनीफी ऐप विशेष रूप से वेतनभोगी और छोटे व्यापारियों को लोन देने, निवेश करने के लिए बनाया है। यदि आप अपनी निजी आवश्यकताओं को पूरा करने के पर्सनल लोन लेना चाहते है या भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है तो Moneyfy App एक सुरक्षित और विश्वसनीय एप्लीकेशन है। हम उम्मीद करते है कि यह लेख “Moneyfy Loan App Review in Hindi” आपको पर्सनल लोन लेने में मदद करेगा। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment