नीरा ऐप से लोन कैसे लें (Nira App Personal Loan in Hindi)

Nira App Loan Review in Hindi: यदि आपको पर्सनल कार्यो को पूरा करने के लिए पैसो की आवश्यकता है और आपको कही से भी लोन नहीं मिल पा रहा है तो आपके लिए NIRA App एक बेहतर आप्शन हो सकता है। नीरा ऐप से 1 लाख रुपये का पर्सनल लोन बिना कागज़ी कार्यवाही के आसानी से प्राप्त कर सकते है।

वैसे तो आपको ऑनलाइन कई Best Loan Application मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। इन्ही में से एक NIRA App है जिसकी मदद से आप जल्दी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

इस लेख हम NIRA App के बारे में पूरी देंगे, जिसमे हम जानेंगे कि नीरा ऐप से लोन कैसे मिलेगा, लोन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए, कितना ब्याज लगेगा, लोन चुकाने की अवधि क्या है, और नीरा ऐप की मुख्य विशेषताएं क्या है, आदि। तो आईये जानते है NIRA App Se Loan Kaise Milega?

अनुक्रम

नीरा ऐप क्या है (What is Nira Loan App in Hindi)

NIRA एक ऑनलाइन लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप 5 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का तुरंत पर्सनल लोन न्यूनतम कागजी कार्यवाही के साथ 2 से 3 प्रतिशत मासिक ब्याज दर से प्राप्त कर सकते है।

नीरा ऐप बिना सिक्लोयूरिटी डिपाजिट और बिना गारेंटर अपने कुछ Lending Partner के साथ मिलकर लोगो को 3 माह से लेकर 2 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान करता है।

NIRA ऐप को 23 अप्रैल 2018 को रोहित सेन और नुपुर गुप्ता द्वारा बैंगलोर, कर्नाटक में लॉन्च किया गया था। तब से, Google Play Store से नीरा ऐप को 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और 1 लाख से अधिक लोगों ने 4.5/5 रेटिंग दी है।

क्या नीरा ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

NIRA App नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) के अंतर्गत रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है। जिस कारण RBI द्वारा बनाये नियमो के अंतर्गत कार्य करती है। इसलिए हम कह सकते है की NIRA App एक विश्वसनीय और सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है।

Quick Review of Nira Loan App in Hindi

मुख्य बिंदुनीरा ऐप के बारे में
ऐप का नाम NIRA Instant Personal Loan App
लोन के प्रकार Personal Loan
कंपनी का नाम Shuhari Tech Ventures Pvt. Ltd.
नीरा ऐप का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
नीरा के मालिक रोहित सेन और नुपुर गुप्ता
Nira App की शुरुवात2017
कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5/5
Review of Nira loan App in Hindi

नीरा लोन ऐप की विशेषताएं (Features of Nira App)

नीरा ऐप की प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • बिना कागजी कार्यवाही 100% ऑनलाइन लोन प्रक्रिया।
  • 3 मिनट में अपने लोन की Eligibility जानें और तुरंत लोन प्राप्त करें।
  • नीरा पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 1.67% से 2.25% प्रति माह के बीच है। यदि आप लोन का भुगतान समय पर करते है, तो आपकी ब्याज दर समय के साथ घटती जाएगी।
  • लोन चुकाने के लिए 3 से 12 महीने की Flexible समय अवधि।
  • पारदर्शी लोन प्रक्रिया किसी भी प्रकार का Hidden Charges नहीं है।
  • लोन लेने के लिए किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन Approve होने के बाद लोन राशी 24 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

NIRA App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Loan Documents)

आपको NIRA App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बैंक अकाउंट
  • 3 माह का बैंक स्टेटमेंट या मासिक सैलरी स्लिप
  • फोटो- लोन आवेदन के समय सेल्फी अपलोड करना है।

Nira App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)

आपके पास NIRA App से लोन लेने के लिए निम्न योग्यता (Eligibility Criteria) होनी चाहिए।

  • नागरिकता: भारतीय
  • उम्र सीमा: 22 वर्ष से लेकर ५९ वर्ष तक
  • मासिक आय: न्यूनतम 12 हजार रुपये प्रतिमाह
  • कार्य अनुभव: न्यूनतम 6 माह का अनुभव
  • सिबिल स्कोर: ६८1 से अधिक

Nira App Loan Details

मुख्य बिंदुनिरा लोन का विवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक
ब्याज दर2% से लेकर 3% प्रतिमाह
प्रोसेसिंग फीस 1% से 4%+ GST
EMI अवधि 3 माह से 24 माह तक
Nira Loan App Details in Hindi

नीरा ऐप डाउनलोड कैसे करें? (Download NIRA App)

नीरा ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह कोई समस्या हो रही है, तप आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले फ़ोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • अब NIRA टाइप कर सर्च करें।
  • आपके सामने नीरा ऐप दिखेगा, आपको Install आप्शन पर क्लिक करना है।
  • थोड़ी देर में आपके फ़ोन में नीरा ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप नीरा ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

नीरा ऐप से लोन कैसे मिलेगा? (Nira App Loan Apply)

नीरा ऐप से लोन लेने के लिए अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दी गई Loan Process का पालन करें।

  • सबसे पहले नीरा ऐप को फोन में डाउनलोड करके ओपन करें।
  • अब अपना 10 अंको मोबाइल नंबर डालकर Sign up करें।
  • अब अपनी भाषा को चुनकर ok पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना Loan Amount और Tenure को चुने और EMI Calculator करके Process आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने NIRA Loan से सम्बंधित कुछ सवाल आयेंगे, जिन्हें पढ़कर Apply Now आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपसे कुछ Permission माँगा जायेगा जिसे Allow करें।
  • इसके बाद आपसे Personal Details, Contact, Location, Camera, SMS, आदि को Access करने के लिए Permission माँगा जायेगा, आपको Privacy Policy आप्शन पर क्लिक करके Ok I Understand आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार से लिंक है और Get OTP पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करना है।
  • इसके बाद आपको कुछ Personal Information भरनी है। जैसे –
    • आप Salaried व्यक्ति है या Self Employee
    • आपकी आय बैंक में प्राप्त होती है या कैश में।
    • आपकी मासिक आय कितनी है।
    • आपका नाम जो आधार कार्ड में है
    • आपकी जन्म तिथि
    • ईमेल आईडी
    • मोबाइल नंबर जो वर्तमान में चालू है
    • आप जिस स्थान पर रहते है वहां का पिन कोड नंबर
    • आपका कार्य अनुभव
    • आप जिस संस्था या कंपनी में काम करते है उसका नाम
    • लिंग (Gender)
    • आपका Marital Status
    • क्या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है
    • क्या अपने पूर्व में कोई लोन लिया हुआ है
    • लोन लेने की वजह
    • लोन राशी
  • सभी जानकारी को भरने के बाद Proceed आप्शन पर क्लिक करना है।
  • यदि आप लोन ले लिए Eligible पाए जाते है तो इसकी जानकारी आपको SMS या फ़ोन कॉल द्वारा मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स Upload और बैंक डिटेल्स Submit करनी है।
  • सभी डाक्यूमेंट्स को Submit करने के बाद अगले 24 घंटे के अन्दर आपके बैंक खाते में लोन राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए सभी Process को Follow करके NIRA Loan के लिए Apply कर सकते है।

Note:– यदि आपका लोन एप्लीकेशन Reject हो जाता है तो आप 2 माह बाद पुनः NIRA App पर Loan के लिए Apply कर सकते।

NIRA App से लोन लेने की सुविधा भारत के किन शहरो में उपलब्ध है (Available Location)

यदि आप भारत के निम्न शहरो में रहते है तो आप आसानी से NIRA App पर Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

  • जयपुर
  • लखनऊ
  • कानपूर
  • नागपुर
  • इंदौर
  • भोपाल

NIRA App कितने प्रकार की Loan Service देता है?

आप NIRA App से निम्न प्रकार की Loan Service उपलब्ध करता है। आप अपनी जरुरत के अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Instant Cash Loan
  • Personal Loan
  • Mobile EMI Loan
  • Small Loan

NIRA App से लोन कितना मिलेगा (Loan Amount)

नीरा ऐप से आप न्यूनतम 5 हजार और अधिकतम 1 लाख रुपये तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। जब आप पहली बार लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको लोन कम मिलता है, लेकिन आप समय पर पूर्व में लिए गए लोन का भुगतान करते है तो आपको दूसरी बार में पहले से अधिक लोन मिल जाता है।

इसके अलावा लोन आपको कितना मिलेगा यह पूरी तरह से आपकी आपकी मासिक आय, पूर्व में लिए गए लोन, प्रोफाइल, सिबिल स्कोर, आदि पर निर्भर करता है।

NIRA App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

NIRA App से लिए गए पर्सनल लोन पर प्रतिमाह 2 से 3 प्रतिशत ब्याज दर लगता है। यदि आप लिए गए लोन का भुगतान समय पर करते है तो आपका ब्याज दर 1.67% से 2.25% प्रतिमाह बीच हो जाता है।

नीरा ऐप पर कितने समय के लिए लोन मिलता है (Loan Tenure)

नीरा ऐप पर 3 महीने से 24 महीने की अवधि के लिए लोन मिलता हैं, आप अपनी आय और दैनिक खर्चों को ध्यान में रखते हुए अपने लोन की ईएमआई अवधि (EMI Tenure) चुन सकते हैं।

NIRA App लोन पर कितना चार्ज लेता है (Charges/Fee)

यदि आप नीरा ऐप से लोन लेते है, तो आपको निम्न Charges या Fee देने पड़ते है।

  • Processing Fees: 1% से लेकर 4% + GST
  • Prepayment Fee: 2.5%+ GST
  • Late Payment Charges: यदि Overdue 30 दिनों से अधिक है तो बकाया राशी पर 2 प्रतिशत Charges लगता है और EMI Bounce होने की स्थिति में बैंक शुल्क अलग से देना होता है।

नीरा ऐप का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

मुख्य बिंदु NIRA App संपर्क विवरण
Customer Care Number+91 9591196740
Email Address[email protected]
Application Name NIRA Instant Personal Loan App
Websitehttps://nirafinance.com/
Regd. AddressNIRA, 2nd Floor, Urban Vault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL Second Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka-560008
NIRA App Contact Details

इन्हें भी पढ़ें:

नीरा ऐप से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

NIRA App को कब लांच किया गया था?

NIRA App को 23 अप्रैल 2018 को लांच किया गया था।

नीरा ऐप के मालिक कौन है?

नीरा ऐप के मालिक रोहित सेन और नुपुर गुप्ता है।

NIRA App से कैसे संपर्क करें?

NIRA App से संपर्क करने के लिए [email protected] पर ईमेल कर सकते है।

नीरा ऐप से कितना लोन ले सकते है?

आप नीरा ऐप से 5000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

नीरा ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?

नीरा ऐप का ऑफिस बेंगलोरे, कर्नाटक, भारत में स्थित है।

निष्कर्ष: नीरा ऐप से लोन कैसे ले हिंदी में।

इस लेख में हमने नीरा ऐप से लोन लोन लेने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया है। उम्मीद करते है आपको NIRA App Se Loan Kaise Le समझ में आ गया होगा। यदि फिर भी आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप अपनी समस्या को NIRA App के कस्टमर सपोर्ट पर ईमेल कर सकते है।

हम उम्मीद करते है कि यह लेख “NIRA Personal Loan App Review in Hindi” आपको पर्सनल के लिए लोन लेने में मदद करेगा। यदि आप चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से किसी अन्य लोगो को लोन लेने में मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

1 thought on “नीरा ऐप से लोन कैसे लें (Nira App Personal Loan in Hindi)”

Leave a Comment