PayMe India एप्प से लोन कैसे लें (ब्याज दर, EMI अवधि, Eligibility)

PayMe India Personal Loan Apply: आमतौर पर एक आम आदमी को अपना छोटा-मोटा काम करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए वह या तो बैंक जाता है या फिर किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास जाता है। लेकिन हर बार लोन मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए PayMe India App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

वैसे तो हमने अपने पिछले लेखो में आपको Best Instant Loan App के बारे में जानकारी दी है, जिनके माध्यम से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। लेकिन इस लेख में हम एक और लोन एप्लीकेशन PayMe India के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

इस लेख में जानेंगे की PayMe India से लोन कैसे मिलेगा, लोन के लिए कौनसे से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, लोन पर ब्याज कितना लगेगा, लोन अवधि क्या होगी, Eligibility Criteria, और विशेषताएं क्या है।

पेयमी इंडिया क्या है (PayMe India App Review in Hindi)

पेमी इंडिया (PayMe India) एक तुरंत लोन देने वाला एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से वेतनभोगी या स्व-रोजगार व्यक्ति घर बैठे 2000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। यह ऐप पर्सनल लोन के अलावा भविष्य म्यूच्यूअल फण्ड की सुविधा भी प्रदान करती है।

PayMe India से लिए लोन को इस्तेमाल करने की कोई पाबन्दी नहीं होती है, लोन राशी को अपनी आवश्यकता अनुसार कही भी इस्तेमाल कर सकते है, जैसे शिक्षा, यात्रा, शादी, दैनिक बिल का भुगतान, आदि करने के लिए कर सकते है।

पेमी इंडिया ऐप को वर्ष 2016 में Huey Tech Pvt Ltd. द्वारा लांच किया गया था, वर्तमान में इस कंपनी के CEO महेश शुक्ला है। इस ऐप को अब तक गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और 90 हजार से अधिक लोगो ने इस ऐप को 4.3/5 की रेटिंग दी है।

क्या PayMe India App सुरक्षित है?

PayMe India App का संचालन Huey Tech Pvt Ltd. द्वारा किया जाता है, यह कंपनी नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) के अंतर्गत रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है, इसलिए यह RBI द्वारा बनाये नियमो का पालन करती है। कंपनी यह दावा करती है की वह ग्राहकों के किसी भी जानकारी को किसी थर्ड-पार्टी के साथ शेयर नहीं करती है। इसलिए हम कह सकते है कि PayMe India App पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन है।

PayMe India की मुख्य विशेषताएं

PayMe India के मुख्य विशेषताएं निम्न है।

  • लोन लेने की प्रक्रिया 100% डिजिटल है।
  • 2 लाख रुपये तक इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने की सुविधा।
  • लोन लेने के लिए किसी गारेंटर की जरुरत नहीं होती है।
  • लोन के पुनर्भुगतान के लिए Flexible समयावधि उपलब्ध है।
  • लोन लेने के लिए मिनिमम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • अपने शोर्ट-टर्म पर्सनल लोन को EMI टर्म लोन में बदल सकते है।
  • समय से पहले लोन का पूर्ण भुगतान करने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।
  • PayMe India आपको असुरक्षित लोन देता है इसलिए आपको किसी सम्पति को गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती है।

Quick Review of PayMe India in Hindi

मुख्य बिंदुपेमी इंडिया ऐप के विवरण
ऐप का नाम Personal Loan App- PayMe India
लोन के प्रकार Personal Loan, Mutual Fund
कंपनी का नाम Huey Tech Pvt Ltd.
मुख्यालय नॉएडा, गौतम बुद्धनगर, उत्तर प्रदेश
पेमी इंडिया के CEOमहेश शुक्ला
स्थापना 2016
कुल डाउनलोड 1 मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4/5

PayMe India से पर्सनल लोन लेने की योग्यता (Eligibility Criteria)

पेमी इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न योग्यता होनी आवश्यक है।

  • उम्र: 21 से 58 वर्ष
  • नागरिकता: भारतीय
  • सिबिल स्कोर: 650 से अधिक
  • मासिक वेतन: 15000 रुपये न्यूनतम मासिक वेतन
  • केवाईसी: सभी आवश्यक KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

PayMe India से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।

जब आप पेमी इंडिया पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके पास आवश्यक केवाईसी डाक्यूमेंट्स, आय प्रमाण, व्यवसाय विवरण आदि होने चाहिए जो इस प्रकार हैं।

  • पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड
  • हस्ताक्षर प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण: पासपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, राशन कार्ड, किरायानामा, बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण:
    • वेतनभोगी: पिछले 3 माह का सैलरी स्लिप, ITR रिटर्न या फॉर्म16
    • स्वरोजगार: पिछले वर्ष का ITR रिटर्न और बिज़नेस प्रमाण (लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, सेवा कर पंजीकरण)
  • बैंक खाता: जिस बैंक खाते में लोन राशी प्राप्त करना चाहते है उसका खाता संख्या और IFSC Code
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

PayMe India Loan Details in Hindi

मुख्य बिंदुPayMe India पर्सनल लोन विवरण
लोन के प्रकार Personal Loan
लोन लिमिट 2 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक
पेमी इंडिया पर्सनल लोन ब्याज दरब्याज दर 18 % से लेकर 36% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीस 5%+GST (Minimum 100 /- + GST, Maximum 5000/-+GST)
Pre-Closure Fee कोई शुल्क नहीं
EMI अवधि3 से 12 माह के लिए
Late Payment Fees ग्राहक की बिलम्ब EMI और प्रोफाइल के अनुसार चार्ज लगता है।

पेमी इंडिया से लोन कैसे ले? (PayMe India Loan Apply)

पेमी इंडिया से लोन लेने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ निचे बताये Process को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में PayMe India App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर और Email ID डालकर Signup करें।
  • अब अपना 4 अंको का पिन नंबर बनाये।
  • इसके बाद आपको eKYC Process को पूरा करना है, जिसमे आपका आधार कार्ड नंबर डालना और Continue पर क्लिक करना है।
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर Verify करना है।
  • अब आपको अपना PAN Card नंबर और जन्मतिथि डालकर अपनी एक Selfi Upload करनी है।
  • इसके बाद आप जिस बैंक खाते में लोन राशी को प्राप्त करना चाहते है उसका अकाउंट नंबर और IFSC Code डालकर सबमिट करना है।
  • अब आपको पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर Continue पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन की जान की जाएगी। यदि आप लोन के लिए Eligible है तो आपका Loan Approved कर दिया जायेगा। और यदि आपका लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाये तो आप 3 माहि बाद फिर से आवेदन कर सकते है।
  • लोन Approve होने के बाद में आपको एक form मिलेगा जिसमे आपको अपनी Personal Information भरनी है।
  • इसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा, और समय अवधि क्या होगी आपको डैशबोर्ड्स में दिखाई देगी।
  • आप अपनी सुविधानुसार लोन और समय अवधि को चुन सकते है। और Submit कर सकते है।
  • इसके बाद आपका लोन अगले 24 घंटे में दिए गए बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इस तरह आप PayMe India App पर Loan के लिए Apply कर सकते है।

Note: लोन लेने से पहले अपने स्तर पर लोन के सभी नियम और शर्तो की जाँच अवश्य करें, ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

PayMe India Loan Location Available

पेमी इंडिया भारत के निम्न स्थानों पर लोन की सुविधा प्रदान करता है, यदि आप निम्न स्थानों पर रहते है तो आप पेमी इंडिया ऐप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • बैंगलोर
  • हैदराबाद
  • पुणे
  • मुम्बई
  • दिल्ली
  • चेन्नई
  • कोल्कता
  • नॉएडा
  • वड़ोदरा
  • कोयंबटूर
  • भोपाल
  • जयपुर
  • नवी मुम्बई
  • लखनऊ
  • अहमदाबाद
  • भुबनेश्वर
  • नाशिक

PayMe India से कितना पर्सनल लोन ले सकते है (Loan Amount)

PayMe India App से आप 2000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है, आपको लोन कितना मिलेगा यह आपकी प्रोफाइल और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

यदि आपको कम लोन की आवश्यकता है और आपको ज्यादा लोन मिल रहा है तो हमारी सलाह यही है की जीतनी राशी की आपको आवश्यकता है उतना ही लोन लें। ज्यादा लोन लेकर अपने ऊपर कर्ज मत बढ़ाएं।

पेमी इंडिया लोन पर कितना ब्याज लगता है (Interest Rate)

पेमी इंडिया से पर्सनल लोन लेने पर 18 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक ब्याज लग सकता है। यदि आपकी प्रोफाइल अच्छी है तो आपको कम ब्याज पर भी लोन मिल सकता है।

PayMe India कितने समय के लिए लोन देता है (Loan Tenure)

PayMe India App आपको 3 माह से लेकर 12 माह की अवधि के लिए पर्सनल लोन देता है, लोन की अवधि आप अपनी आय और खर्च के अनुसार तय कर सकते है। अर्थात आपको एक ऐसा Tenure चुनना है, जिसकी EMI आप हर माह आसानी से चुकता कर सके।

पेमी इंडिया का कस्टमर केयर नंबर

विवरणपेमी इंडिया कांटेक्ट डिटेल
Customer Care Number0120 691 7474
Working Time Working Hrs.: 10.00AM – 6.00PM (Monday – Saturday)
Email Address[email protected]
Application Name Personal Loan App- PayMe India
Websitehttps://www.paymeindia.in/
PayMe India Office Address8th Floor Tower B Plot No C 28 & 29 Sector 62 Noida Gautam Buddha Nagar UP 201309

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ: PayMe India Loan Review in Hindi

PayMe India का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

अगर आपको PayMe India से संबंधित कोई सवाल है, तो आप PayMe India कस्टमर केयर नंबर0120 691 7474 पर कॉल कर सकते हैं।

पेमी इंडिया ऐप का ऑफिस कहाँ है?

पेमी इंडिया ऐप का ऑफिस नॉएडा, उत्मेंतर प्रदेश में है।

PayMe India App के सीईओ कौन है?

Zest Money App के सीईओ महेश शुक्ला है।

पेमी इंडिया ऐप कब लांच हुआ था?

पेमी इंडिया ऐप को वर्ष 2016 में फिनटेक कम्पनी Huey Tech Pvt Ltd. कंपनी द्वारा लांच किया गया था।

निष्कर्ष: पेयमी इंडिया से लोन कैसे मिलेगा हिंदी में।

इस लेख में हमने PayMe India Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उम्मीद करते है आपको इस लेख “पेयमी इंडिया से लोन कैसे ले” से आपको लोन लेने में मदद मिलेगी। यदि आप चाहते है कि इस लेख के माध्यम से अन्य लोगो को भी मदद मिले, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

Leave a Comment