Paytm से Personal Loan कैसे मिलता है? (Paytm Se Loan Kaise Le)

Paytm Se Personal Loan Kaise Le: कई बार हमारे जीवन में अचानक से कोई जरूरी काम आ जाने से हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है। जिसके लिए हमें पर्सनल लोन लेना पड़ता है। जिसके लिए हमें बैंक जाना पड़ता है। लेकिन बैंक की लंबी प्रक्रिया के कारण लोन मिलने में काफी समय लग जाता है। जिससे हमारा जरूरी काम समय पर नहीं हो पाता है। अगर आपको भी पर्सनल लोन लेने में समस्या हो रही है तो इस लेख में हम Paytm Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

भारत में लगभग सभी Internet यूजर Paytm App का इस्तेमाल करते है। जो लोग Paytm App का इस्तेमाल करते है। Paytm उन लोगों को Personal Loan Offer करता है। जिसे यूजर बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकता है।

अगर आप भी पेटीएम एप यूजर हैं और पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की सोच रहे हैं तो आप पेटीएम पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता कि पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे मिलता है?, तो इस लेख में हम पेटीएम लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे, इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से पेटीएम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अनुक्रम

पेटीएम क्या है? (What is Paytm in Hindi?)

Paytm एक इलेक्ट्रोनि भुगतान (e-Payment) मोबाइल वॉलेट और बैंक है, जिसका इस्तेमाल पैसे ट्रान्सफर, मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन शौपिंग, इन्वेस्टमेंट, इन्सुरेंस, आदि के लिए किया जाता है। इसके अलावा पेटीएम से पर्सनल लोन या पोस्टपेड लोन भी ले सकते है।  

पेटीएम को वर्ष 2010 में नॉएडा, भारत में हुई थी। जिसके मालिक विजय शंकर शर्मा है। इसकी शुरुवात एक मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में हुई थी। लेकिन धीरे-धीरे यह एक बैंक बन चुकी है।

पेटीएम की लोकप्रियता की बात करे तो यह भारत की एक मात्र कंपनी है जो e-commerce के साथ-साथ बैंकिंग और फाइनेंस का कार्य करती है। वर्तमान में Paytm के 45 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर है।

इस एप को प्ले स्टोर पर 80 लाख से अधिक यूजर ने 4.5/5 रेटिंग दी है, वही एप स्टोर पर 25 लाख से अधिक यूजर ने 4.7/5 रेटिंग दी है। अब आप सोच सकते है की पेटीएम कितना भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन है।

Paytm से लोन कैसे लें? (How Get Loan from Paytm App?)

Paytm से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Paytm App अपना बैंक अकाउंट खोलना होता है। इसके लिए आपको सबसे गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को डाउनलोड करे फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें। अकाउंट बन जाने के बाद आप किसी नजदीकी Paytm Store या CSC सेंटर पर जाकर KYC प्रक्रिया को पूरा करें।

KYC प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद ही आप Paytm Personal Loan के लिए Apply कर सकते है। लोन के लिए आवेदन भेजने से पहले कुछ दिन Paytm Bank से लेनदेन अवश्य करें। क्योकि आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके पेटीएम बैंक से लेनदेन के आधार पर ही निर्भर करता है।

Paytm ने अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए Paytm Bank की सुविधा दी है। ताकि वह अपने सभी यूजर्स को बिना किसी परेशानी के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर सके। इसलिए हाल ही में पेटीएम बैंक ने अपने सभी यूजर्स को 10 हजार से 2 लाख रुपये तक का कर्ज देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार (Agreement) किया है।

Quick Review of Paytm Personal Loan in Hindi

पेटीएम लोन मुख्य बिंदुपर्सनल लोन विवरण
लोन का प्रकार (Type of Loan)पर्सनल लोन
लोन राशी (Loan Amount)10 हजार से 2 लाख रुपये तक
ब्याज दर (Rate of Interest)18% से 24% प्रतिवर्ष
लोन की अवधि (Tenure)6 माह से 36 माह तक
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)2% + GST
आवश्यक डाक्यूमेंट्स पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता
उम्र सीमा न्यूनतम 25 वर्ष अधिकतम 60 वर्ष
कार्य वेतनभोगी या स्व-रोजगार

पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की प्रमुख शर्तें।

  • Paytm Bank Account की KYC प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।
  • आपके कार्य की पूरी जानकारी पेटीएम को देना पड़ता है।
  • आपके जिसे बैंक से EMI का भुगतान करेंगे उस बैंक की पूरी जानकारी आवेदन करते समय देनी होगी।
  • आपके बैंक में वह मोबाइल नंबर Update होना चाहिए। जो Paytm में इस्तेमाल करते है।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।

Paytm से लोन लेने की योग्यता। (Eligibility Criteria)

Paytm Loan Apply करने से पहले यह सुनिश्चित करें की क्या आप लोन लेने योग्य है। यदि आपके पास निम्न योग्यता है तो आप पेटीएम से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन चुकाने के लिए आय का स्रोत होना चाहिए।

Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज। (Required Documents)

Paytm App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  • बैंक खाता

Paytm Personal Loan कैसे मिलेगा? (Paytm Se Loan Kaise Len?)

यदि आप पेटीएम बैंक के इस्तेमाल करते है तो आप Paytm Personal Loan के लिए आसानी से Apply कर सकते है। लोन के लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Paytm-Dashboard
Paytm-Dashboard
  • Complete Paytm KYC- लोन के लिए आवेदन करने से पहले Paytm Account की KYC प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद आपको Paytm App को खोलने पर Loans and Credit Cards के सेक्शन में Personal Loan का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करें।
  • Fill Paytm Loan Form- इसके बाद आपके सामने एक Form ओपन होगा, जिसमे अपना PAN Card नंबर, जन्म तिथि, email ID और लोन लेने की वजह भरें। और Proceed आप्शन पर क्लिक करें।
  • Fill Additional Details – इसके बाद आपको कुछ Additional Details भरना है, जिसमे आपको अपना पेशा जैसे- Salaried, Self Employee या Not Employee में से किसी एक को सलेक्ट करना है। आप जो भी आप्शन को सलेक्ट करते है उसकी जानकारी भरें और अपने पिता का नाम भरकर Confirm पर क्लिक करें।
  • Review Your Loan Application- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन Review में जायेगा। यदि आप लोन लेने के योग्य है, तो आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जायेगा। यही आप अयोग्य होते है तो आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
  • Loan Approved Confirmation- यदि आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाता है तो Paytm की तरफ से कन्फर्मेशन कॉल आयेगा। जिसमे आपको यह जानकारी मिलेगी की आपका लोन अमाउंट Approved हो गया है और आपका लोन अमाउंट अगले 48 घंटे में आपके दिए खाते में डिपाजिट कर दिया जायेगा।

इस तरह से ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको पेटीएम से लोन मिल मिल जायेगा।

Paytm से कितना लोन मिलता है?

Paytm-Instant-Loan
Paytm-Instant-Loan

Paytm से आप 10 हजार से 2 लाख रुपये तक पर्सनल लोन लें सकते है। अब आपको कितना लोन मिलेगा यह पूरी तरह आपकी आय के स्त्रोत पर निर्भर करता है। यदि आपकी आय स्त्रोत अच्छी है तो आपको Paytm से 2 लाख रुपये तक लोन मिल जाता है। वही आपकी आय कम होती है तो लगभग 10 हजार रुपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।

पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? (Rate of Interest)

जब भी किसी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन लेते है तो हमें कुछ प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है। चूँकि Paytm एक वित्तीय संस्था है जो अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देती है और पर्सनल लोन एक Secured Loan होता है। इसलिए इस तरह के लोन में ब्याज दर अधिक होता है।

वैसे तो जब आप Paytm पर लोन के लिए आवेदन करते है तब आपको EMI के साथ ब्याज दर की भी जानकारी मिल जाती है साथ आपको लगाने वाले अन्य चार्जेज के बारे में भी जानकरी मिल जाती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की लोन पर ब्याज कितना लगेगा यह पूरी तरह आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है, ब्याज आपका कम या ज्यादा हो सकता है। इसलिए इसकी सही जानकारी Paytm Loan Apply करने पर ही मिलती है।

एक अनुमान के अनुसार Paytm से पर्सनल लोन पर 18% से 24% का ब्याज प्रतिवर्ष देना पड़ता है और इसके अलावा अन्य चार्जेज अलग होते है।

Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान एक निश्चित अवधि के लिए लोन देता है। आपको उस अवधि के भीतर लोन राशि चुकानी होती है। इस अवधि को बैंक की भाषा में Tenure कहा जाता है। जब आप पेटीएम से पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको यह लोन 6 महीने से 36 तक की अवधि के लिए मिलता है। इस अवधि के दौरान आपको लोन की राशि चुकानी होती है। जिसे कोई भी आसानी से चूका सकता है।

Paytm से लोन कितने दिन में मिलता है?

पेटीएम एक ऑनलाइन बैंक है इसलिए आपको यहां पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके सिर्फ 2 मिनट में Paytm Loan के लिए Apply कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद, पेटीएम अधिकारियों द्वारा आपके लोन एप्लीकेशन की जांच की जाती है। यदि आपका लोन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको फोन कॉल द्वारा सूचित कर दिया जाता है। इसके बाद 48 घंटे के अंदर लोन राशि आपके दिए गए बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

Paytm से लोन लेने पर कितना चार्ज लगता है?

Paytm लोन लेने पर कुछ सामान्य चार्जेज भी देने होते है, जो निम्न प्रकार से है।

  • Processing Fee with GST- Approved लोन राशी पर लगाने वाला प्रोसेसिंग फीस।
  • Late Payment Fees – EMI का भुगतान सही समय पर नहीं करने पर।
  • Bounce Charge – यदि आपका EMI Installment बैंक खाते से ऑटो–डेबिट बाउंस होने पर।

पेटीएम लोन की मुख्य विशेषताएं (Features of Paytm Loan in Hindi)

पेटीम पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • Paytm से आप 10 हजार से 2 लाख रुपये तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
  • आप घर बैठे पेटीएम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • पेटीएम से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  • बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ Paytm लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Paytm आपको 6 माह से 36 माह की अवधि के लिए लोन देता है, जिसे आप आसानी से चूका सकते है।
  • जब तक आपका लोन Approved नहीं होता है तब तक Paytm आपसे कोई चार्जेज नहीं लेता है।
  • यदि आप Paytm यूजर है तो आप भारत के किसी भी कोने से Paytm से लोन ले सकते है।
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप Paytm से 2 मिनट में लोन लें सकते है।

पेटीएम लोन का उपयोग कहाँ कर सकते है?

आप Paytm लोन का उपयोग निम्न कार्यो के लिए कर सकते हैं।

  • शिक्षा के लिए।
  • शादी – विवाह के लिए।
  • छुटियाँ मनाने के लिए।
  • घर के जरुरी कार्यों के लिए।
  • वाहन लेने के लिए।
  • अपना ईलाज करवाने के लिए।
  • निजी खर्चे के लिए Personal Loan का उपयोग कर सकते है।

पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई का भुगतान कैसे करें? (How to pay Paytm Personal Loan EMI)

कई बार ऐसा होता है कि हम Paytm Loan EMI का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं या किसी तकनीकी समस्या के कारण हमारे बैंक खाते से नियत तिथि पर EMI Auto Debit नहीं होती है, तो ऐसे में आप Paytm Personal Loan EMI का भुगतान ऑनलाइन या पेटीएम ऐप की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

Paytm Personal Loan EMI Payment Process

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Paytm App को खोलें।
  • इसके बाद डैशबोर्ड में My Payment सेक्शन में Personal Loan आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Due EMI दिखेगा, आपको Pay Now पर क्लिक करना है।
  • अब आप Debit Card, Net Banking या UPI का उपयोग करके भुगतान कर सकते है।

इसी तरह आप Paytm की वेबसाइट पर जाकर Pay Now आप्शन पर क्लिक करके भुगतान कर सकते है।

Paytm Personal Loan Customer Care Number

यदि आपके मन में Paytm Personal Loan से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप Paytm से Contact करके अपने सवालो का जवाब प्राप्त कर सकते है।

  • Bank, Wallet & Payments: 0120 4456 456
  • Contact queries: https://paytm.com/care
  • Mobile App: Paytm

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ of Paytm Personal Loan in Hindi

क्या पेटीएम से लोन मिल सकता है?

हाँ, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप लोन लेने की सभी पात्रता को पूरा करते है तो आप पेटीएम से लोन ले सकते है।

Paytm से 10000 लोन कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले आप पेटीएम मोबाइल ऐप डाउनलोड KYC प्रक्रिया पूरी कीजिए, इसके बाद डैशबोर्ड पर पर्सनल लोन विकल्प पर क्लिक करें। अब लोन एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक जानकरी पैन कार्ड, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आदि भरें। इसके बाद अपना ऑक्यूपेशन आदि से संबंधित जानकारी भरें। इसके बाद लोन राशी चुने। अब आपको EMI, ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस की जानकारी मिल जाएगी। अब आप कन्फर्म करके लोन प्राप्त कर सकते है।

पेटीएम से किस प्रकार का लोन मिलता है?

Paytm से पर्सनल लोन, Postpaid लोन और क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते है।

पेटीएम से कितना लोन मिलता है?

आप Paytm से 10 हजार से 2 लाख रुपये तक का लोन 6 माह से 36 माह तक की अवधि के लिए ले सकते है।

मै Paytm लोन का भुगतान कैसे करूँ?

आपके जिस बैंक अकाउंट में Paytm लोन प्राप्त हुआ है उसी बैंक अकाउंट से एक निश्चित तारिक को paytm द्वारा EMI स्वतः ले लिया जाता है। यदि किसी कारणवश आपके बैंक से लोन का भुगतान नहीं हुआ है, तो आप Paytm App से भी लोन की EMI दे सकते है।

यदि मै Paytm लोन का भुगतान नहीं करूँगा तो क्या होगा?

यदि आप paytm लोन का भुगतान नहीं करते है तो paytm द्वारा कई बारे EMI भुगतान के लिए अवगत कराया जायेगा। यदि आप फिर भी लोन का भुगतान नहीं करते है तो आप पर पनाल्टी लगेगी और अधिक ब्याज भी देना होगा। साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी कम हो जायेगा। जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार का लोन लेने में परेशानी होगी। साथ ही आप पर लीगल कार्यवाही भी हो सकती है।

निष्कर्ष: पेटीएम से लोन कैसे मिलता है हिंदी में।

इस लेख में हमने आपको Paytm App Se Loan Kaise Len की पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करता हु इस लेख को पढ़ने के बाद आप Paytm से Personal Loan लेने में मदद मिलेगी।

यदि आपको यह लेख पसंद आये तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, जिससे उन्हें Personal Loan में मदद मिलें।

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रणजीत सिंह है और LoanBhaskar.com का संस्थापक हूँ! एक बढ़िया लेखक के रूप में आपको लोन संबंधित लेख साझा कर रहा हूँ! हमारे अन्य कई ब्लॉग है जिसमें से यह एक है.

3 thoughts on “Paytm से Personal Loan कैसे मिलता है? (Paytm Se Loan Kaise Le)”

Leave a Comment